लसूडिया इस्तमुरार में खेत के कमरे से एमडी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी — नारकोटिक्स विंग की संयुक्त कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार

लसूडिया इस्तमुरार में खेत के कमरे से एमडी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी — नारकोटिक्स विंग की संयुक्त कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार
नीमच। रामपुरा थाना अंतर्गत लसूडिया इस्तमरार गांव, जो रामपुरा से लगभग 10 किलोमीटर दूर स्थित है, वहां खेत के बीच बने एक कमरे में चल रही एमडी (सिंथेटिक ड्रग) बनाने की अवैध फैक्ट्री का नारकोटिक्स विंग ने बड़ा खुलासा किया। मध्य प्रदेश शासन के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने बड़ी मात्रा में ड्रग और केमिकल जब्त किए हैं।
कार्रवाई में 2.85 किलो तैयार एमडी तथा करीब 10–12 किलो एमडी को सूखाने की प्रक्रिया में रखा गया मिश्रण मिला। मौके से कई तरह के केमिकल, हीटिंग उपकरण, मिक्सिंग टूल, बर्तन, कंटेनर और प्रोसेसिंग मशीनें भी जब्त की गईं, जिनसे पुष्टि होती है कि यहां लंबे समय से अवैध ड्रग निर्माण चल रहा था।
संयुक्त टीम ने दी दबिश – कुल 35 पुलिसकर्मी शामिल इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिएइंदौर नारकोटिक्स विंग,मंदसौर नारकोटिक्स विंग,रामपुरा थाना,कुकड़ेश्वर थाना की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। कुल लगभग 35 पुलिसकर्मी इस ऑपरेशन में शामिल रहे।
गिरफ्तार आरोपी– निरंजन पिता भीमा बंजारा, उम्र 32 वर्ष, निवासी खेड़ी दायमा, थाना मनासा
अर्जुन पिता शंकर लाल बंजारा, उम्र 30 वर्ष, निवासी लसूडिया इस्तमरार, थाना रामपुरा, जिला नीमच
रमेश पिता शंकर लाल, उम्र 27 वर्ष, निवासी लसूडिया इस्तमरार, थाना रामपुरा, जिला नीमच
तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। नारकोटिक्स विंग अब ड्रग सप्लाई चेन, केमिकल स्रोत और अन्य जुड़े नेटवर्क की जांच में जुटा है।
अधिकारियों का कहना है कि यह जिले में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई है, और आगे भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।



