ग्राम वासियों एवं सरपंच के द्वारा मन्दसौर कलेक्टर को दिया ज्ञापन, वर्तमान सचिन को न हटाया जाए

रिपोर्टर – भुपेंद्र कुमावत
ग्राम वासियों एवं सरपंच के द्वारा मन्दसौर कलेक्टर को दिया ज्ञापन, वर्तमान सचिन को न हटाया जाए
भावगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बालोदिया के ग्राम वासियों व सरपंच के द्वारा कलेक्टर को आवेदन दिया गया की वर्तमान पंचायत सचिव मंगल सिंह पवार को न हटाया जाए।
ग्रामवासियों की बेहतर सेवा व मदद प्रशासनिक कार्य सही तरीके से समय पर करते है जिनको बालोदिया पंचायत का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। उन्हीं को यथावत किया जाए जो पंचायत सचिव पूर्व में अशोक पाल थे उनको चार्ज नही दिया जाय वह सही तरीके से कार्य नहीं करते थे आम लोगों को प्रताड़ित एवं परेशान करते थे ग्राम पंचायत स्थानीय लोगों को बहुत समस्या होती थी और समय पर काम भी नहीं होते थे इस परेशानी के चलते ग्राम वासियों ने कलेक्टर कार्यालय मंदसौर पर उपस्थित होकर आवेदन दिया ओर कहा कि मंगल सिंह पंवार को ही चार्ज दिया जाए।



