समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 नवंबर 2025 शुक्रवार

///////////////////////
पीएमईजीपी योजना के तहत जागरूकता शिविर 5 दिसम्बर को
नीमच 27 नवम्बर 2025, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय (भारत सरकार) द्वारा खाद्यी और ग्रामोद्योग आयोग, म.प्र.खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड एवं जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में बैंकों के माध्यम से संचालित ”प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम” के सफल क्रियान्वयन के लिए भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती, जनजातीय गौरव दिवस 2025 के अवसर पर एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 5 दिसम्बर 2025 शुक्रवार को प्रात:11.30 बजे शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था नीमच में आयोजित किया जा रहा है।
=============
सुपर 5000 योजना तहत मेरिट लिस्ट श्रम पोर्टल पर देखे
नीमच 27 नवम्बर 2025, म.प्र.भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल द्वारा संचालित सुपर 5000 कक्षा 10वीं एवं सुपर 5000 कक्षा 12वीं योजनांतर्गत मा.शि.मण्डल से प्राप्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री स्कूल परीक्षा(शैक्षणिक सत्र 2024-25) की मेरिट लिस्ट श्रम विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए जिला श्रम कार्यालय कलेक्टर परिसर रूम नं.50 नीमच में संपर्क कर सकते हैं।
==============
नीमच में कम्यूटर टैली एवं बकरी पालन संबंधी प्रशिक्षण के लिए पंजीयन प्रारंभ
नीमच 27 नवम्बर 2025, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 5 दिसंबर 2025 से कम्प्युटर टैली का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम भी प्रारंभ हो रहा है। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ केवल नीमच जिले के ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, को मिलेगा। इस 38 दिवसीय प्रशिक्षण में इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के ऋण के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे। बैंकिग संबंधी सभी जानकारीयां एवं समस्याओं का समाधान भी किया जायेगा। विस्तृत जानकारी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच से प्राप्त की जा सकती है।
साथ ही 10 दिसंबर 2025 से बकरी पालन का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके लिए पंजीयन प्रारंभ हो गये है। प्रवेश पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। प्रशिक्षण का लाभ केवल ग्रामीण अंचल की युवक, युवतियां जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो को मिलेगा। इस 31 दिवसीय प्रशिक्षण में पशु चिकित्सालय, कृषि, बागवानी एवं अन्य विभागो से अनुभवी वैज्ञानिकों, अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा ।
==============
युवा शक्ति मिशन के तहत जनकपुर में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर सम्पन्न
नीमच 27 नवम्बर 2025, स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत बुधवार 27 नवम्बर 2025, को शासकीय आयुर्वेद औषधालय जनकपुर द्वारा शासकीय माध्यमिक विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र जनकपुर में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, त्वचा रोग, उदर रोग, विबंध, श्वास, कास, प्रतिशय, रक्त अल्पता, रक्तचाप, अर्श गैस अम्लपित साइटीका, त्वक रोग, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों का उपचार एंव बी.पी., शुगर की निशुल्क जांच कर, आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां प्रदान की गई। शिविर में 124 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया।
शिविर में डॉ.नाथू सिंह मौर्य, डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.धीरज डावर, डॉ. भगवान दास बैरागी, श्री हरिश दास बैरागी, श्री विनीत सोनी, श्री सोनू एंव आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने भी सेवाएं दी।
===================
कलेक्टर द्वारा अवैध खनिज परिवहन के दो प्रकरणों में 87 हजार से अधिक की शास्ति आरोपित
नीमच 27 नवंबर 2025, कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा द्वारा अवैध खनिज परिवहन के दो प्रकरणों में अनावेदकों पर कुल 87 हजार 900 रूपये की शास्ति अधिआरोपित की गई है। कलेक्टर ने मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत अनावेदक वाहन मालिक हेमराज पिता हरचन्द जटीया निवासी नई आबादी नयागांव तहसील जावद जिला नीमच के पास गिट्टी परिवहन के लिए रायल्टी पास नहीं पाये जाने पर खनिज की रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति 5400 रूपए एवं पर्यावरण क्षतिपूर्ति 25 हजार रूपये , इस प्रकार वाहन चालक , मालिक पर 30 हजार 400 रूपए की शास्ति अधिरोपित की गई हैं। खनि अधिकारी को निर्देशित किया है, कि अधिरोपित जुर्माने की शासकीय कोष में जमा होने पर जप्त शुदा वाहन टैक्टर क्रमांक एम.पी.44 ए.बी.1885 को मुक्त करने के संबंध में नियमानुसार कार्यवाही की जाए। खनिज सर्वेयर द्वारा 24 नवंबर 2025 को ग्राम केसरपुरा तह.जावद में आकस्मिक भ्रमण के दौरान गिट्टी से भरा वाहन जप्त किया गया था। इस पर अवैध खनिज परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया था।
इसके अलावा अनावेदक मुकेश पिता जगदीश गायरी निवासी गायरियो का मोहल्ला जीरन तह.जीरन पर बगैर रायल्टी पास के मुरूम परिवहन करने पर रायल्टी का 15 गुना अर्थशास्ति 28500 रूपये, पर्यावरण क्षतिपूर्ति, 28500 रूपये कुल 57 हजार 500 रूपये की शास्ति आरोपित की गई है।
–00–
कलेक्टर ने किया बाल विवाह रोकथाम जागरूकता के 100 दिवसीय अभियान का शुभारम्भ
नीमच 27 नवम्बर 2025,जिले में बाल विवाह के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए 100 दिवसीय अभियान का शुभारम्भ नीमच में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव द्वारा कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में किया गया।
कार्यकम में सर्वप्रथम जिला कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. सुश्री अंकिता पंड्या ने पीपीटी के माध्यम से NFHS अनुसार जिले में बाल विवाह की स्थित्ति, रिपोर्ट, विभागीय रणनीति व 03 चरणों में अभियान 08 मार्च तक आयोजित करने संबंधी जानकारी दी। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने 100 दिवसीय अभियान के दौरान वॉलेंटियर का चयन समस्त ग्रामों में करने, शोर्यादल की सक्रियता बढ़ाने, समस्त विद्यालयों व महाविद्यालयों में जागरूकता गतिविधि करने, शिक्षकों का उन्मुखीकरण करने, बाल विवाह रोकथाम हेतु बाल विवाह मुक्त ग्राम पंचायत के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सरपंच, सचिव व अन्य ग्राम स्तरीय अमले को को सम्मानित करने, चाईल्ड हेल्पलाइन के अलावा बाल विवाह की सूचना के लिए जिला स्तर पर पृथक से हेल्पलाइन नंबर जारी करने, वास्तविक स्थिति आकलन हेतु सर्वे करने के निर्देश दिए।
जिला पंचायत सीईओ श्री वैष्णव ने सभी पंचायतों में जागरूकता संबंधित पोस्टर, बैनर व वॉल पेंटिंग करवाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम में कलेक्टर ने बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ भी दिलवाई गई। कार्यकम में जिले में गत दिनों 2 बाल विवाह रोकने में सक्रिय रूप से कार्य करने पर नीमच शहर से परियोजना अधिकारी श्रीमती दीपिका नामदेव, पर्यवेक्षक सुश्री एकता प्रेमी, श्रीमती रश्मि बामनिया, वन स्टॉप सेंटर से सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटर श्रीमती चंदा सालवी, काउंसलर सुश्री नुसरत खान, केस वर्कर सुश्री पूजा मिश्रा, बहुद्देशीय कार्यकर्ता श्रीमती चंदा नागर, नीमच ग्रामीण से परियोजना अधिकारी श्री इरफान अंसारी, सीएमओ जीरन श्री विकास डावर, पर्यवेक्षक श्रीमती सारिका केदार, श्रीमती सपना बैरागी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। कलेक्टर एवं सीईओ ने बाल विवाह रोकथाम जागरूकता संबंधी पैंपलेट का विमोचन भी किया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया, लीड कॉलेज प्राचार्य श्री प्रशांत मिश्रा, सहायक संचालक श्री वैभव बैरागी सहित सभी परियोजना अधिकारी एवं विभागीय अमला उपस्थित था।
===============
मनासा थाना क्षेत्र के ग्राम आंत्री में बिजली के खंबे के ऊपर बिजली मे जुलुस गया था लाइनमैन जिसकि चार से पांच दिन पहले गंभीर रूप से बिजली के तारों से जुलस गया था जिसके बाद अहमदाबाद रेफर किया अस्पताल में इलाज के दौरान कल मौत हो गई थी जिसके विरोध में महागढ ग्रेट पर परिवार जनों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया है। मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हैं। मृत व्यक्ति मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गोपालपुरा निवासी बंशीदास बैरागी है।
============
सीतामऊ में लव जिहाद का मामला आया सामने,,,,
डग क्षेत्र के मुस्लिम युवक द्वारा हिन्दु लड़की को भगाकर ले जा रहा था। सीतामऊ में उसकी खबर मिलने पर हिंदु संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपी युवक को धर दबोचा और पुलिस सौंपा,,, पुलिस ने मामले में गंभीरता से प्रकरण बनाकर लडके को जेल भेजा ओर लड़की को परिजनों के सुपुर्द किया गया।
============
YD नगर थाने में वकील बंजारा के खिलाफ़ 420 ओर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज हुआ है, एक महिला द्वारा थाने में उपस्थित होकर कारवाई हेतु आवेदन दिया गया था ।
===============


