मंदसौर जिला
भारतीय किसान संघ की शामगढ़ तहसील की मासिक बैठक संपन्न
भारतीय किसान संघ की शामगढ़ तहसील की मासिक बैठक संपन्न
शामगढ़ -25 नवंबर 2025 को भारतीय किसान संघ की शामगढ़ तहसील की मासिक बैठक संपन्न हुई जिसमें तहसील अध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया ने ध्वज फहराया आज की बैठक का मुख्य बिंदु शामगढ़ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना की कमियों पर सभी पदाधिकारी व किसान साथियों ने चर्चा की इसके अलावा लैंड पूलिंग उज्जैन के कानून के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी ने की बैठक में जिला सदस्य नैन सिंह राठौड़ खाखरी जिला सदस्य बाबूलाल धाकड़ कोषाध्यक्ष निहालचंद पाटीदार दीपक राठौड़ भगोरी व किसान साथी मौजूद रहे यह जानकारी प्रचार प्रसार प्रमुख रामलाल माली ने दी

