आत्रीमाताजी ग्रिड पर एक सप्ताह मे दूसरा हादसा, आत्रीमाताजी ग्रिड पर एक सप्ताह मे दूसरा हादसा

आत्रीमाताजी ग्रिड पर एक सप्ताह मे दूसरा हादसा, आत्रीमाताजी ग्रिड पर एक सप्ताह मे दूसरा हादसा
आत्रीमाताजी ग्रिड पर एक सप्ताह मे दूसरा हादसा हुआ ग्रामीणों ने लगाए बिजली विभाग पर लापरवाही के आरोप ,बिजली विभाग व ऑपरेटर की लापरवाही आई सामने लाइट बंद का परमिट होने के बावजूद लाइट करदी चालू
टकरावद (पंकज जैन )मनासा तहसील के आतरीमाता में विद्युत् कर्मचारी गोपालपुरा निवासी बंशीदास पिता रामदास बैरागी उम्र 43 वर्ष आत्रीमाताजी ग्रिड से परमिट लेकर घरेलू लाइन का कार्य कर रहे थे की अचानक लाइट चालू हो गई व बंशीदास 11 केवी लाइट की चपेट में आ गए थे जिससे वो झूलस कर गंभीर घायल हो गए थे
करंट लगते ही उनके ऊपरी शरीर का बड़ा हिस्सा गंभीर रूप से *जल गया* और यह खंबे से नीचे गिर पड़े गिरने के बाद परिजनों ने तत्काल उन्हें गंभीर हालत में मनासा शासकीय अस्पताल पहुंचाया जहां उनका डॉक्टर द्वारा उपचार किया गया था वहीं डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया था जहां से हालत गंभीर होने पर अहमदाबाद रेफर किया गया था जहाँ उनकी मौत हो गई घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है परिजनों का कहना है कि ऑपरेटर और विद्युत विभाग की लापरवाही नही होती तो यह हादसा नहीं होता शव को एम्बूलेंस से लोडकिया फंटे पर लाकर चक्काजाम किया जावेगा
एक सप्ताह मे दो बार हुई घटना :– आत्रीमाताजी ग्रिड पर परमेट लेकर कार्यकरने के बाद भी सप्लाई चालू करने की दूसरी घटना हुई है इस घटना से चार दिन पहले ही प्रकाश पिता राधेश्याम राठौर निवासी आत्रीमाताजी सेमली के खेतो की तरफ लाइन ठीक करने का काम कर रहे थे की सप्लाई चालू हो गया व उनके करंट लग गया व बेहोश होकर गिर गए जिनका 4 व्यक्ति उठाकर जीप मे डालकर मनासा ले गए जहाँ नाकोड़ा हॉस्पिटल मे उनका इलाज कराया था वही घटना के तुरंत बाद ग्रिड के कर्मचारी ग्रिड पर ताला लगाकर फरार हो गए थे।
लापरवाह पर कारवाही के करेंगे मांग :-मृतक के परिजनों ने कहा की लापरवाह कर्मचारी पर हत्या का मामला दर्ज हो व मृतक के परिजनों की मदद हो।


