सुवासरामंदसौर जिला
वन संचार कार्यक्रम अंतर्गत नन्हे मुन्हें भैया बहिनों ने हर्नेश्वर महादेव व खाखरा वाले बालाजी के किए दर्शन

वन संचार कार्यक्रम अंतर्गत नन्हे मुन्हें भैया बहिनों ने हर्नेश्वर महादेव व खाखरा वाले बालाजी के किए दर्शन

सुवासरा। चलो ख़ुशियों को आज आवाज़ लगाते हैं,नन्हे मुन्हें बच्चों को, चल कर हँसाते हैं।बुधवार को वन संचार कार्यक्रम अंतर्गत शिशु वाटिका के नन्हे मुन्हें भैया बहिनों ने हर्नेश्वर महादेव व खाखरा वाले बालाजी देव दर्शन किए।हनुमान चालीसा व महामृत्युंजय मंत्र का जाप किया।इसके बाद, सभी भैया बहिनों ने वन संचार में आयोजित खेलों में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने खेलों का आनंद लिया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर खूब मजा किया।वन संचार में बच्चों ने विभिन्न शारीरिक गतिविधियों में भाग लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई ।इस वन संचार का उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और परंपरा से जोड़ना था। बच्चों ने इस दिन को बहुत ही उत्साह के साथ वन संचार का आनंद लिया।हर्नेश्वर महादेव वह खाखरा वाले बालाजी से,सभी भैया बहिनों को आगे बढ़ने और जीवन में सफलता प्राप्त करने का आशीर्वाद लिया।



