रतलाम एक कार्यक्रम में पहुंचे बाल कलाकार ऋषभ, महापौर ने किया स्वागत

रतलाम एक कार्यक्रम में पहुंचे बाल कलाकार ऋषभ, महापौर ने किया स्वागत
रतलाम । शहर में रविवार को मुंबई से रतलाम एक कार्यक्रम में पहुंचे बाल कलाकार ऋषभ जैन का महापौर प्रहलाद पटेल ने टीवी सीरियल और फिल्मों के प्रोमोशन को देखकर उनके काम की प्रशंसा करते हुए ऋषभ जैन को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मध्य-प्रदेश कलाकार संगठन के कोषाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि मास्टर ऋषभ जैन ने डॉयरेक्टर सुदर्शन की फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने टीवी सीरियल यह रिश्ता क्या कहलाता हैं, दहेज दासी, कृष्ण मोहिनी मिश्री, शिव शक्ति टीवी धारावाहिक में मुख्य भूमिका निभाई हैं। जय श्री राम म्यूजिक के ‘एल्बम राम आएंगे’ में राम की मुख्य भूमिका को दर्शकों ने बहुत सराहा। बाल राम में आने वाली फिल्म “थारो मारो प्रेम” में हीरो के बचपन का किरदार निभा रहें हैं। शूटिंग मध्य प्रदेश के मालवा उज्जैन, रतलाम, सैलाना, इंदौर, धार-मांडव में की जाएंगी।



