एक दिल दहला देने वाली घटना, नायब तहसीलदार कविता कड़ेला की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

एक दिल दहला देने वाली घटना,नायब तहसीलदार कविता कड़ेला की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत
भोपाल। मध्यप्रदेश के विदिशा में मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां 24 वर्षीय नायब तहसीलदार कविता कड़ेला की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत हो गई। यह हादसा राजस्व आवास परिसर में हुआ, जहां कविता घायल अवस्था में पाई गईं। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया और जिला कलेक्टर समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
कविता कड़ेला मूल रूप से इंदौर की रहने वाली थीं और छह माह पहले ही विदिशा जिले के खामखेड़ा वृत्त में पदस्थ हुई थीं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आशंका जताई जा रही है कि उन्होंने बिल्डिंग की छत से छलांग लगाई, हालांकि यह भी जांच का विषय है कि यह हादसा था या आत्महत्या। पुलिस ने सभी संभावित पहलुओं से मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटना से एक दिन पहले सोमवार को कविता पूरे दिन गणना पत्रक फॉर्म के कार्य में लगी हुई थीं। वे देर रात तक कलेक्टर द्वारा ली गई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी शामिल हुई थीं।
इस दर्दनाक घटना ने जिले के प्रशासनिक अमले में शोक और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मृतका के निजी और कार्यस्थल से जुड़े सभी तथ्यों की बारीकी से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले की वास्तविकता स्पष्ट हो सकेगी।
उल्लेखनीय है कि नायाब तहसीलदार कविता कड़ेला ने मंदसौर के सुवासरा सीतामऊ कयामपुर और नीमच जिले में भी नायब तहसीलदार पद पर पदस्थ रहीं हैं।


