मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 25 नवंबर 2025 मंगलवार

//////////////*****////////////

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने जिले के 12 बीएलओ को एसआईआर कार्य की शत-प्रतिशत उपलब्धि पर किया सम्मानित

मंदसौर 23 नवंबर 2025/ विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के अंतर्गत उत्कृष्ट, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करते हुए जिले के मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9, सुवासरा विधानसभा के 2 तथा गरोठ विधानसभा क्षेत्र के 1 बीएलओ ने अपने-अपने मतदान केंद्रों पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया है। आज जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने इन सभी 12 बीएलओ को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि इन सभी का परिश्रम, जिम्मेदारी और कार्य के प्रति निष्ठा वास्तव में सराहनीय है। समयबद्ध रूप से उच्च गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करना जिले में निर्वाचन प्रबंधन को और मजबूत बनाता है तथा अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणास्रोत है।

मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 8 के श्री सुखलाल सोनी, 20 के श्री निर्मल कुमार भाटी, 85 के श्री युसूफ, 104 की श्रीमती वंदना गौड, 205 की श्रीमती यशोदा सोनी, 230 की श्रीमती तारावती बैरागी, 255 के श्री ओमप्रकाश विश्वकर्मा, 217 की श्रीमती निशा मालवीय तथा 266 की श्रीमती कचरी परिहार ने शत-प्रतिशत कार्य कर उल्लेखनीय योगदान दिया है। सुवासरा विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 28 के श्री दिलीप राठौड़ एवं 220 की श्रीमती पुष्पा विकास, तथा गरोठ विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र क्रमांक 41 की श्रीमती विद्या अहीर ने भी पूर्ण सफलता के साथ अपना दायित्व निभाया है। इन सभी के द्वारा किए गए कार्य ने जिले की प्रतिष्ठा में वृद्धि की है, जो गर्व का विषय है।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने शेष बीएलओ से भी अपील की कि वे निर्धारित समयसीमा के भीतर मतदाता सूची के सत्यापन एवं सुधार कार्य को निष्ठा, पारदर्शिता और तत्परता के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण एक अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील प्रक्रिया है, जिसके अंतर्गत प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होना और त्रुटियों का समय पर सुधार होना अत्यंत आवश्यक है। जिले के सभी बीएलओ इसी समर्पण और उत्साह के साथ कार्य करें, यही अपेक्षा है।

=======…

राष्ट्रीय पुरुष नसबंदी पखवाड़ा अंतर्गत मामटखेड़ा में हुआ जन जागरूकता शिविर

मंदसौर 24 नवंबर 25/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पुरुष नसबंदी पखवाड़ा 21 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक जिले में आयोजित किया जा रहा है, पखवाड़े के तहत सीतामऊ क्षेत्र के ग्राम मामटखेड़ा में एक विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। डॉ. चौहान ने बताया कि इस पखवाड़े का उद्देश्य परिवार नियोजन में पुरुषों की सहभागिता बढ़ाना तथा पुरुष नसबंदी प्रक्रिया की सुरक्षा, सरलता और लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करना है।

शिविर में स्वास्थ्य कार्यकर्ता जगदीश खींची ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य प्रत्येक गांव और शहर में लोगों को स्वस्थ रखना है। उन्होंने पुरुष नसबंदी से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा कीं और बताया कि यह प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित, सरल और ‘बिना चीरा, बिना टांका’ से की जाती है। इस प्रक्रिया में न तो अधिक समय लगता है और न ही किसी प्रकार की कमजोरी आती है। पुरुष सामान्य जीवनचर्या तुरंत शुरू कर सकते हैं।

सरकारी प्रोत्साहन राशि एवं लाभ भी दिया जाता है। पुरुष नसबंदी कराने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 3 हजार प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरक को 400 की राशि प्रदान की जाती है।

=========

महिलाओं हेतु निः शुल्क 06 दिवसीय केक पेस्ट्री बिस्किट बनाने की ट्रेनिंग संभावित तिथि 27 नवंबर से प्रारंभ

मंदसौर 24 नवंबर 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा महिलाओं हेतु निः शुल्क केक पेस्ट्री, बिस्किट बनाने की 06 दिवसीय ट्रेनिंग प्रारंभ। 18 से 50 वर्ष वाले इच्छुक प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे जिससे उनका स्थान सुरक्षित हो जाए। प्रत्याशी अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाईल नम्‍बर 6269058449 7999852839, 9111858590,में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

========

मंदसौर जिले में ब्‍लॉक स्‍तर पर रोजगार मेला आयोजित होगा

मंदसौर 24 नवंबर 25 / जिला रोजगार अधिकारी द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले में ब्‍लॉक स्‍तर पर रोजगार मेला आयोजित होगा। 26 नवंबर 2025 को प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक शासकीय आईटीआई कॉलेज मंदसौर, 27 नवंबर 2025 को प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक

अपेक्‍स कम्‍प्‍युटर एजुकेशन इंस्‍टीट्युट नया बाजार मल्‍हारगढ़, 28 नवंबर 2025 को प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक शासकीय आईटीआई कॉलेज सीतामऊ, 1 दिसंबर 2025 को प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक शासकीय आईटीआई कॉलेज गरोठ, 2 दिसंबर 2025 को प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक शासकीय आईटीआई कॉलेज भानपुरा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}