मंदसौर जिला
मंदसौर के क्रीडा परिसर में संभागीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
///////////////////////////////////////////////
पी.एम. कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस
मंदसौर। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर के प्राचार्य प्रो. जे. एस. दुबे ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग, मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार मंदसौर जिले की इतिहास में पहली बार संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में हुआ। इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में उज्जैन संभाग के 50 से ज्यादा महाविद्यालयों के लगभग 450 खिलाड़ी 26 विधाओं में भाग लेने हेतु पहुंचे। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह जी सिसोदिया, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजीव जी दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष गौरव जी अग्रवाल, भाजपा मंडल संयोजक श्री विनोद जी डगवार, जिला खेल अधिकारी श्री विजेंद्र देवड़ा एवं अभाविप जिला संयोजक चंद्रराज जी पंवार रहें।
शुभारंभ समारोह में प्राचार्य प्रो. जे. एस. दुबे ने संभाग से पधारें खिलाड़ियों एवं अतिथियों का स्वागत किया एवं प्रतियोगिता के प्रभारी एवं खेल अधिकारी राजू कुमार ने प्रतियोगताओं के आयोजन सम्बन्धी रूपरेखा की जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता यशपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि यह मंदसौर के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे यहां प्रथम बार संभाग स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने अंदर का खिलाड़ी हमेशा जागृत रखना चाहिए। खेल से हमारा मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य मजबूत रहता है । भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेश जी दीक्षित ने कहा कि खेल से हमारे शरीर में किसी भी प्रकार की बीमारी प्रवेश नहीं करती है। उन्होंने कहा कि खेलने से हमारा मन प्रसन्न होता है और शरीर बलिष्ठ होता है।
समारोह के प्रथम दिवस 10 किलोमीटर व 100 मीटर रनिंग, गोला फेंक, लांग जंप, हर्डल्स, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। समस्त खिलाड़ियों एवं खेल अधिकारियों के लिए उत्तम भोजन एवं आवास की व्यवस्था महाविद्यालय के द्वारा की गई। इस अवसर पर संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के खेल अधिकारी, महाविद्यालय के अधिकारी कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहें। शुभारंभ समारोह का संचालन डॉ. मिश्रा ने किया एवं आभार क्रीडा अधिकारी सुंदरलाल पाटीदार ने माना।



