यश ग्वाला ने कुश्ती में जीता बाल भीम केसरी का खिताब

नरसिंह घाट रेसलिंग सेंटर के पहलवानों ने जीते मेडल, पांच पहलवानों ने किया नाम रोशन
मंदसौर। भगवान पशुपतिनाथ महादेव के 63वें मेले मे आयोजित हुई कुश्ती प्रतियोगिता में नरसिंह घाट रेसलिंग सेंटर के पहलवानो ने बेहतर खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते हैं। इस प्रतियोगिता में नरसिंह घाट रेसलिंग सेंटर के पांच पहलवानों ने खिताब जीतकर मंदसौर का नाम गौरवान्वित किया हैं।
कुश्ती प्रतियोगिता में नए उभरते पहली ही बार आयोजित हुए बाल भीम केसरी का खिताब उभरते हुए पहलवान यश पिता श्याम ग्वाला ने जीता। द्वितीय स्थान बल्लु भैया के पोते अभिषेक पिता पवन ग्वाला पहलवान ने प्राप्त किया। इसके साथ ही नरसिंह घाट रेसलिंग सेंटर के पहलवान अमन पिता अर्जुन ग्वाला ने 35 किलो वजन समूह में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 40 किलो वजन समूह में मयंक पिता सोनु ग्वाला ने भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 50 किलो वजन समूह में धीरज पिता श्याम ग्वाला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी पहलवानों की इस उपलब्धि पर नरसिंह घाट रेसलिंग सेंटर के कोच रवि अहीर, संचालक दिलीप ग्वाला, भाजपा नेता विक्रम भैरवा, जिला कुश्ती संघ के जिला संयोजक विनय दुबेला, मोहसीन खां, पवन ग्वाला, राहुल सुरा, हेमंत ग्वाला, गणपत धनगर, रवि हांस, अमित हांस सहित सभी पदाधिकारियों एवं साथी खिलाड़ियों ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।



