रतलामपिपलोदा

जडवासा में बीएलओ के साथ आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता राजस्व विभाग घर-घर जाकर भर रहे गणना पत्र

रिपोर्टर जितेंद्र सिह चद्रांवत जडवासा

जडवासा में बीएलओ के साथ आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ता राजस्व विभाग घर-घर जाकर भर रहे गणना पत्र

ढोढर। भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा पूरे देश में एसआरआई के अंतर्गत चुनाव आयुक्त द्वारा घर-घर जाकर गणना पत्र भरवाए जा रहे है। जिसके अंतर्गत ग्राम पंचायत जड़वासा में जावरा विधानसभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 35 के बीएलओ शंकर लाल मालवीय के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता राजस्व विभाग पंचायत सचिव व सहायक सचिव सुबह शाम घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क कर गणना पत्र भरे जा रहे हैं।

इस कार्य को सुचारू रूप से संपादित करने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कमल कुंवर प्रभु बाई ललिता बाई सहायिका फूल कुंवर सहायिका प्रेम बाई माया कुमावत, आशा कार्यकर्ता राज कूंवर जसोदा बाई,  पटवारी देव चौहान शिक्षक निरंजन जोशी गिरधारीलाल कुमावत पंचायत सहायक सचिव भरत राठौड़ सचिव हीरालाल चौधरी सहायक सचिव भारत राठौड़ ने बताया कि जब-जब बीएलओ को हमारी आवश्यकता लगी तब तब शासकीय अवकाश होने के बाद भी हम मतदाताओं को समझाकर जानकारी एकत्रित करने में सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}