
बीएलओ दिनेश परमार मतदान केंद्र क्रमांक 94 प्राथमिक विद्यालय भोजपुरा का SIR शत प्रतिशत पूर्ण–कलेक्टर ने की सराहना
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ द्वारा लगभग शत प्रतिशत मतदाताओं को गणना फार्म का वितरण कर दिया है और अब मतदाताओं से भरे हुए गणना फॉर्म कलेक्शन का कार्य जारी है। गणना फॉर्म कलेक्शन उपरांत मतदाताओं की जानकारी को ऐप में ऑनलाइन प्रविष्ट कर डिजिटाइजेशन का कार्य किया जाना है।
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने सभी बीएलओ को यह कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा क्षेत्र 221 सैलाना के मतदान केंद्र क्रमांक 94 प्राथमिक विद्यालय भोजपुरा के बीएलओ दिनेश परमार ने मतदाताओं से भरे हुए गणना फॉर्म प्राप्त कर शत प्रतिशत मतदाताओं के फार्म का डिजिटाइज करने का कार्य पूर्ण कर लिया है, कलेक्टर मिशा सिंह, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने उनके कार्य के प्रति गंभीरता और समर्पण की सराहना की है साथ ही अन्य सभी बीएलओ को भी गणना फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।



