समाचार मध्यप्रदेश नीमच 21 नवंबर 2025 शुक्रवार

//////////////////////////////////////
ग्रामीणों से अशोभनीय व्यवहार करने पर आलोरी के सचिव श्री शर्मा निलंबित
जि.प.सी.ई.ओ.ने जारी किया निलंबन आदेश
नीमच 20 नवम्बर 2025, जिला पंचायत सी.ई.ओ. श्री अमन वैष्णव द्वारा जनपद क्षेत्र जावद की ग्राम पंचायत आलोरी के पंचायत सचिव श्री राजेश शर्मा को ग्रामीणों के साथ अभद्र, अशोभनीय व्यवहार करने और कर्तव्यों के प्रति लापरवाही, उदासीनता बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन काल में सचिव श्री शर्मा का मुख्यालय जनपद पंचायत कार्यालय जावद रहेगा और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
ज्ञातव्य हो, कि जनपद सी.ई.ओ.जावद द्वारा ग्रामीणों से अभद्र व्यवहार करने, कर्तव्यों के निवर्हन में उदासीनता बरतने पर सचिव श्री राजेश शर्मा के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का प्रस्ताव जि.प.सी.ई.ओ. को प्रस्तुत किया गया था।
============
जिलो की 10 बैकों के 77 निष्क्रीय बैंक खातों के 81 लाख रूपये की राशि का निराकरण हुआ
कलेक्टोरेट में शिविर सम्पन्न
नीमच 20 नवम्बर 2025, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री शीतांशु शेखर ने बताया, कि एक अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2025 तक जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में DEAF खातों के निस्तारण हेतु विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय, नीमच के परिसर में दोपहर 12:00 बजे से एक विशेष कैंप आयोजित किया गया।
शिविर का उद्देश्य ऐसे सभी DEAF (Depositor Education and Awareness Fund) खातों का तीव्र गति से निपटान करना है, जो पिछले 10 वर्षों से निष्क्रिय पड़े हुए हैं। जिसमें 10 बैंकों के 77 DEAF के खाते रु 81 लाख का निराकरण किया गया।
शिविर में आम जनता को उनके निष्क्रिय खातों से संबंधित जानकारी उपलब्ध कराने, आवश्यक दस्तावेजों के सत्यापन, खाता सक्रिय करने की प्रक्रिया तथा पात्र जमाकर्ताओं को समय पर सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से लीड बैंक के द्वारा विशेष टीम नियुक्त की गई है। इस पहल का मुख्य लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाना, उनकी बैंकिंग सेवाओं को पुनः सक्रिय करना तथा निष्क्रिय खातों को नियमानुसार समयबद्ध तरीके से निपटाना है ताकि जमाकर्ताओं के धन की सुरक्षा और उपयोगिता सुनिश्चित हो सके।
======================
जिले में 14 से 20 नवम्बर तक मनाया गया अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह
सहकारी सप्ताह के समापन पर संगोष्ठी सम्पन्न
नीमच 20 नवम्बर 2025, जिला सहकारी संघ मर्या, मंदसौर के तत्वाधान में 72वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह वर्ष 2025 (14 से 20 नवम्बर 2025) बुधवार को जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्या.क्षैत्रीय कार्यालय नीमच में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजू डाबर एवं अतिथि अंकेक्षण अधिकारी श्री नवीन शर्मा, सहकारी निरीक्षक श्री एस.एल.बामनिया उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन श्री आर.पी.नागदा ने किया। अतिथियों का श्री आर.पी.नागदा तथा सहकारिता से जुडे जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में जिला व प्राथमिक सदस्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा कर, उभरते क्षेत्र पर्यटन, स्वास्थ्य, हरित ऊर्जा, प्लेटफार्म को ऑप्स, किचेन क्षेत्र में सहकारी समितियों का विस्तार करने संबंधी सुझावों के बारे में प्रभारी अंकेक्षण अधिकारी श्री नवीन शर्मा, सहकारी निरीक्षक श्री एस.एल.बामनिया, एवं क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आर.पी.नागदा ने प्रकाश डाला।
सहकारी सप्ताह का समापन कार्यक्रम गुरूवार को सहायक आयुक्त सहकारिता कार्यालय नीमच में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सहकारी संस्थाओं को वैश्विक प्रतिर्स्पधा के लिये सुझाव संबंधी विषय पर संगोष्ठी सहायक आयुक्त श्री राजू डाबर, प्रभारी अंकेक्षण अधिकारी श्री नवीन शर्मा, सहायक निरीक्षक श्री एस.एल.बामनिया की उपस्थिति में आयोजित की गई। इसमें विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा संस्थाओं के सदस्यों एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। क्षैत्रीय अधिकारी श्री आर.पी.नागदा ने भी विचार व्यक्त किए।
==================
परोत पिपलिया एवं पिपलोन में राजस्व टीम ने हटाया अतिक्रमण
नीमच 20 नवम्बर 2025, जिला प्रशासन एवं राजस्व टीम ने गुरूवार को ग्राम परोत पिपलिया की सर्वे नम्बर 70/2 की भूमि .40 हेक्टेयर शमशान भूमि एवं सर्वे नम्बर 296 की आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया है। साथ ही ग्राम पिपलोन की सर्वे नम्बर 266/2/2/रकबा .281 हेक्टेयर कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाकर आवेदक को भूमि का कब्जा दिलाया गया है। यह कार्यवाही तहसीलदार श्री मुकेश निगम के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम द्वारा गुरूवार को की गई है।
=================
बी.एल.ओ.द्वारा घर-घर जाकर, फार्म डिजीटलाईजेशन का किया जा रहा है कार्य
एसडीएम ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, प्रगति बढ़ाने के दिए निर्देश
नीमच 20 नवम्बर 2025, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर)-2026 का कार्य जारी है। इस दौरान 4 नवंबर से 4 दिसंबर 2025 तक बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक का वितरण, फॉर्म का डिजिटलाइजेशन सहित अन्य कार्य कर रहे हैं। बीएलओ के सहयोग के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं जनपद, नगरीय निकायों के स्थानीय स्तर के कर्मचारियों को भी लगाया गया है।
बीएलओ द्वारा गणना फॉर्म के कलेक्शन और डिजिटलाइजेशन के कार्य का फील्ड पर जाकर जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी,तहसीलदार एवं अन्य अधिकारियों द्वारा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर प्रगति बढ़ाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गऐ है।
एसडीएम श्री संजीव साहू, तहसीलदार श्री संजय मालवीय ने गुरूवार को नीमच शहर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर, बी.एल.ओ.द्वारा किए जा रहे कार्य की प्रगति का जायजा लिया और सभी बीएलओ को बीएलओ एप पर एम्युरेशन फार्म के डिजिटलाईजेशन कार्य की प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। तहसीलदार श्री नवीन छत्रोले ने कुकडेश्वर नगर के विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर, बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यो का जायजा लिया और आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
===============
बी.एल.ओ. की कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम और समर्पण से एस.आई.आर. का कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा -श्री कलेश
बीएलओ को औसतन 150–200 फॉर्म प्रतिदिन अपलोड करने का लक्ष्य निर्धारित
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों व बी.एल.ओ. को पुरस्कृत किया जाएगा
नीमच 20 नवम्बर 2025, निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य तेज गति से प्रगति पर है। यह प्रक्रिया 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक संचालित की जा रही है। इस अवधि में बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना प्रपत्र वितरित किए गए हैं, जिन्हें अब एकत्र कर डिजिटाइज्ड रूप में भरने का कार्य जारी है। जिले में 6 लाख 19 हजार से अधिक मतदाता हैं और निर्धारित समय-सीमा में सभी कार्यवाही पूर्ण करना बड़ी चुनौती है, लेकिन कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले की पूरी टीम एक साथ खड़ी है और तेजी से काम कर रही है। पहली बार बी.एल.ओ.का दायित्व निभा रहीं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं भी उत्साह के साथ काम कर रही हैं।
अपर कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश ने सभी बी.एल.ओ. से धैर्य व संयम के साथ तेजी से कार्य करने का आग्रह करते हुए कहा, कि डिजिटाइजेशन कार्य में सहयोग के लिए बीएलओ सहायकों एवं अन्य कर्मचारियों की भी तैनाती की गई है। कई बी.एल.ओ. प्रतिदिन 400 तक फॉर्म डिजिटाइज कर सराहनीय कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम पूर्ण होने पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों और बी.एल.ओ. को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
प्रत्येक बी.एल.ओ. को औसतन 150–200 फॉर्म प्रतिदिन अपलोड करने का लक्ष्य निर्धारित है। यह कार्य जिले की परफॉर्मेंस और देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा है। बी.एल.ओ. की कर्तव्यनिष्ठा, परिश्रम और समर्पण से यह महत्त्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक पूरा होगा और जिला एक टीम स्परिट के साथ पूरे प्रदेश एवं देश में अपनी पहचान स्थापित करेगा।
==============================
ए.डी.एम.श्री कलेश ने किया कलेक्टोरेट में विभिन्न विभागों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण
अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति का लिया जायजा
नीमच 20 नवम्बर 2025, अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त कलेक्टर श्री बी.एस.कलेश ने गुरूवार को कलेक्टोरेट स्थित विभिन्न विभागों के कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण कर, अधिकारी, कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया। ए.डी.एम. ने उप संचालक कृषि, उद्यानिकी, आदिम जाति कल्याण, महिला एवं बाल विकास, श्रम, जिला पेंशन कार्यालय, भू-अभिलेख, सहकारिता, नगर एंव ग्राम निवेश कार्यालय, जिला रोजगार कार्यालय एवं खाद्य विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण कर, उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और पंजी में अनुपस्थित कर्मचारियों की अनुपस्थिति दर्ज की।
इस निरीक्षण के दौरान जिला रोजगार कार्यालय नीमच में कोई भी अधिकारी, कर्मचारी कार्यालय में उपस्थित नहीं पाया गया। कृषि एवं उद्यानिकी कार्यालय में सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित पाए गये। आदिम जाति कल्याण कार्यालय में 2, महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 2 कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये। श्रम कार्यालय में दो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये और उपस्थित पंजी संधारित नहीं पाई गई। भू-अभिलेख कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गये, दो कर्मचारियों द्वारा पंजी में हस्ताक्षर करना नहीं पाया गया। जिला पेंशन एवं योजना कार्यालय में सभी कर्मचारी उपस्थित पाए गये। नगर एवं ग्राम निवेश में दो अधिकारी, कर्मचारी अनुपस्थित पाए गये और एक कर्मचारी द्वारा पंजी में हस्ताक्षर नही करना पाया गया।
ए.डी.एम.श्री कलेश ने इस निरीक्षण में अनुपस्थित सभी संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।
=======================
नीमच जिले के हस्तशिल्प उत्पादों को भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में मिल रही पहचान
नीमच 20 नवम्बर 2025, 44वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 2025, 14 से 27 नवम्बर 2025 तक प्रगति मैदान, नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है। नीमच जिले से मेसर्स बालाजी डाईंग प्रो.श्री उमेश मरकरा निवासी उम्मेदपूरा तारापुर तहसील जावद द्वारा निर्मित हैण्ड ब्लॉक प्रिंटिंग उत्पादों का का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शिनी में सहभागिता हेतु प्रस्तावित किया गया। जिसका चयन राज्य स्तरीय समिति द्वारा किया गया है। उक्त इकाई को एमएसएमई विभाग द्वारा आयोजन स्थल पर 14 से 27 नवम्बर तक निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराया गया है।
नीमच जिले के जावद तहसील का तारापुर गांव नांदना प्रिंट एवं हैण्ड ब्लॉक प्रिंट में स्थानीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। श्री उमेश मरकरा द्वारा बालाजी डाईंग के नाम से हैण्ड ब्लॉक प्रिंट एवं बांधनी से साडी एवं सलवार सूट निर्मित किए जाते है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की इस प्रदर्शिनी में सहभागिता का अवसर प्राप्त कर श्री उमेश मरकरा नीमच जिले के उत्पादों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित कर रहे है।
=================



