मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 21 नवंबर 2025 शुक्रवार

नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन परिवारों को मिलेगा आवासीय भूमि का पट्टा 20 नवम्बर से 13 दिसम्बर 2025 तक होगा सर्वेक्षण

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत मध्यप्रदेश शासन द्वारा नगरीय क्षेत्रों में निवासरत भूमिहीन एवं आवासहीन परिवारों को आवासीय भूमि के पट्टाधिकार प्रदान करने के लिए 20 नवम्बर से व्यापक अभियान संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा राजस्व विभाग ने संयुक्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत बीएलसी एवं एएचपी घटकों के सुचारू क्रियान्वयन हेतु यह पहल अत्यंत महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 1984 के मध्यप्रदेश नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन व्यक्ति (पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना) अधिनियम में संशोधन करते हुए पात्रता तिथि को 31 दिसंबर 2020 निर्धारित किया गया है। इस तिथि तक शासकीय/नगर निकाय/विकास प्राधिकरण की भूमि पर वास्तविक रूप से काबिज ऐसे आवासहीन परिवार पट्टाधिकार प्राप्त करने के पात्र होंगे। सर्वेक्षण 20 नवम्बर से प्रारंभ राज्य के सभी नगरीय क्षेत्रों में विशेष अभियान के अंतर्गत भूमिहीन व्यक्तियों की पहचान के लिए सर्वेक्षण कार्य 20 नवम्बर से 13 दिसम्बर तक किया जाएगा। इसके पश्चात – 14 दिसम्बर को प्रारंभिक सूची प्रकाशित होगी। आपत्तियों/सुझावों के निराकरण के बाद 29 दिसम्बर को अंतिम सूची संबन्धित जिला कलेक्टर द्वारा जारी की जाएगी। यह सूची संबन्धित जिला कार्यालय की वेबसाईट एवं विभागीय वेबसाइट(wwww-mpurban-gov-in) पर भी उपलब्ध रहेगी।प्रत्येक जिले में कलेक्टर द्वारा सर्वेक्षण दल गठित किए जाएंगे, जिनमें राजस्व अधिकारी प्रमुख होंगे। सर्वेक्षण के दौरान आधार e-KYC  आधारित समग्र ID अनिवार्य रहेगी।

04 जनवरी 2026 से प्रारंभ होगा

पट्टा वितरण अंतिम सूची जारी होने के बाद पात्र हितग्राहियों को आवासीय भूमि के स्थाई एवं अस्थाई पट्टों का वितरण 4 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 के मध्य किया जाएगा। स्थाई पट्टे लाल रंग के प्ररूप में, तथा अस्थायी पट्टे पीले रंग के प्ररूप में प्रदान किए जाएंगे। जिन क्षेत्रों में झुग्गी बस्तियों का अन्यत्र पुनर्व्यवस्थित किया जाना आवश्यक है, वहां समिति के निर्णय के अनुसार हितग्राहियों को वैकल्पिक स्थान पर व्यवस्थापित किया जाएगा।

सुविधाओं का विकास एवं पारदर्शिता पर जोर

स्थाई रूप से पट्टा प्राप्त क्षेत्रों में आवश्यक अधोसंरचना कार्य जैसे सड़क, पेयजल, नालियां, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं का विकास नगरीय निकाय एवं विकास प्राधिकरणों द्वारा प्राथमिकता से किया जाएगा। राज्य शासन ने पट्टा वितरण की पूरी प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित करने तथा जन-जागरुकता हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए हैं। अवैध अधिपत्य, धोखाधड़ी या गलत जानकारी के आधार पर पट्टा प्राप्त करने जैसे मामलों में कठोर कार्रवाई की जाएगी तथा ऐसे व्यक्तियों की ब्लैकलिस्ट तैयार की जाएगी

नगरीय गरीबों को उनका अधिकार दिलाना उद्देश्य

नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा राजस्व विभाग ने संयुक्त रूप से कहा है कि यह अभियान शहरी गरीबों को सुरक्षित आवासीय अधिकार प्रदान करने, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के सुचारू क्रियान्वयन और ष्सबके लिए आवास के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

===============

कलेक्टर ने बीएलओ दिनेश परमार, भेरूलाल खातिजा एवं प्रताप वसुनिया द्वारा एसआईआर का कार्य शत प्रतिशत करने पर किया सम्मानित

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जारी निर्देशानुसार वर्तमान में जिले में फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्य प्रचलन में है। विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 कार्य के दौरान आज 20 नवम्बर तक जिले की विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 221 सैलाना के मतदान केंद्र क्रमांक 94 के बीएलओ श्री दिनेश परमार, प्रा. शि. धावडिया, मतदान केंद्र क्रमांक 246 के बीएलओ श्री प्रताप वसुनिया प्रा. शि. नरसिंग नाका एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 222 जावरा के मतदान केंद्र क्रमांक 8 के बीएलओ श्री जगदीश सोलंकी शिक्षक शा.प्रा.वि झातला को अपने मतदान केंद्र में गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण किए जाने से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा शॉल, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

============

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 दिसंबर को

जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष सुश्री नीना आशापुरे  के मार्गदर्शन में  13 दिसंबर (शनिवार) को जिला न्यायालय रतलाम एवं तहसील न्यायालय जावरा, सैलाना, आलोट में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।  आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित समझौता योग्य प्रकरण तथा (वाद पूर्व) प्रीलिटिगेशन प्रकरण निराकरण हेतु प्रस्तुत किए जा रहे है। लोक अदालत के माध्यम से मोटर दुर्घटना, क्षतिपूर्ति दावा, धारा 138 एनआईएक्ट, पारिवारिक मामले, समझौता योग्य आपराधिक एवं सिविल मामलों का निराकरण कराया जा सकता है।

उक्त लोक अदालत में विभिन्न विभागों जैसे एम.पी.ई.बी. विभाग, नगर पालिक निगम, बैंकों के मामलों इत्यादि में विभिन्न प्रकार के शुल्कों में छूट प्रदान की जाएगी। जिसके लिये संबंधित विभाग से संपर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आमजन से अपील की जाती है कि उक्त आयोजित नेशनल लोक अदालत में भाग लेकर अपने प्रकरणों का अधिक से अधिक संख्या में समझौते के माध्यम से निराकरण कराकर लाभ प्राप्त करें।

===============

रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल रतलाम तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित

तंबाकू मुक्त युवा अभियान  3.0 के अंतर्गत रेलवे उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रतलाम को तंबाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया गया। सी एम एच ओ डॉ  संध्या बेलसरे के निर्देशानुसार जिले के स्कूल तम्बाकू मुक्त  किए गए है।इस तंबाकू नियंत्रण की जिला नोडल अधिकारी डॉ शिरीन खान ने मूल्यांकन स्कोर कार्ड के आधार पर स्कूलों को तम्बाकू मुक्त घोषित करने हेतु कार्यवाही की । रेलवे स्कूल के प्राचार्य जयदेव गोस्वामी जी के सहयोग से छात्रों को तंबाकू के उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया एवं शपथ दिलवाई गई। अभी तक जिले के  25  से ज्यादा स्कूल तंबाकू मुक्त घोषित हो चुके है ,जिसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर,श्री जैन एकेडमी हायर सेकेंडरी स्कूल भी शामिल हैं। इस राष्ट्रीय अभियान में जिला रतलाम के सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल आगे बढ़कर भाग ले रहे है।

================

खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड का कोई भी उपक्रम जिले में संचालित नहीं

प्रभारी प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग जिला पंचायत रतलाम ने बताया कि जिले के समस्त शासकीय विभागों में लगने वाली सामग्री का क्रय करने का पालन म.प्र. भण्डार एवं सेवा उपार्जन नियम 2015 (यथा संशोधित–2022) के नियम परिशिष्ट- अ एवं नियम 25-1 में शासकीय विभागों में लगने वाले, खादी, वस्त्रों, ग्रामोद्योग एवं चर्म सामग्री की प्रदाय हेतु अधिकृत अभिकरण में म.प्र. खादी तथा ग्रामाद्योग बोर्ड को आरक्षण प्राप्त होने से बिना निविदा बुलाए सीधे आरक्षित सामग्री म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के ऑनलाईन पोर्टल https://khadiprocurement.mp.gov.in/ अथवा E-mail ID-mdmpkvib@gmail.com पर क्रय कर सकते हैं। ऑनलाईन ऑर्डर मान्य नहीं है।जिला रतलाम में म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड का कोई भी उपक्रम या भण्डार संचालित नहीं है।

=============

बीएलओ दिनेश परमार मतदान केंद्र क्रमांक 94 प्राथमिक विद्यालय भोजपुरा का एस आई आर कार्य शत प्रतिशत पूर्ण कलेक्टर ने की सराहना

जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ द्वारा लगभग शत प्रतिशत मतदाताओं को गणना फार्म का वितरण कर दिया है और अब मतदाताओं से भरे हुए गणना फॉर्म कलेक्शन का कार्य जारी है। गणना फॉर्म कलेक्शन उपरांत मतदाताओं की जानकारी को ऐप में ऑनलाइन प्रविष्ट कर डिजिटाइजेशन का कार्य किया जाना है।

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने  सभी बीएलओ को यह कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए  हैं। विधानसभा क्षेत्र 221 सैलाना के मतदान केंद्र क्रमांक 94 प्राथमिक विद्यालय भोजपुरा के बीएलओ श्री दिनेश परमार ने मतदाताओं से भरे हुए गणना फॉर्म प्राप्त कर शत प्रतिशत मतदाताओं के फार्म का डिजिटाइज करने का कार्य पूर्ण कर लिया है, कलेक्टर मिशा सिंह, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने उनके कार्य के प्रति गंभीरता और समर्पण की सराहना की है साथ ही अन्य सभी बीएलओ को भी गणना फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

================

बीएलओ भेरूलाल कतीजा मतदान केंद्र क्रमांक 95 प्राथमिक विद्यालय धावड़ीया का एस आई आर कार्य शत प्रतिशत पूर्ण

जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ द्वारा लगभग शत प्रतिशत मतदाताओं को गणना फार्म का वितरण कर दिया है और अब मतदाताओं से भरे हुए गणना फॉर्म कलेक्शन का कार्य जारी है। गणना फॉर्म कलेक्शन उपरांत मतदाताओं की जानकारी को ऐप में ऑनलाइन प्रविष्ट कर डिजिटाइजेशन का कार्य किया जाना है।

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंहने सभी बीएलओ को यह कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। विधानसभा क्षेत्र 221 सैलाना के मतदान केंद्र क्रमांक 95 प्राथमिक विद्यालय धावड़ीया के बीएलओ श्री भेरूलाल कतीजा ने तत्परता से मतदाताओं से भरे हुए गणना फॉर्म प्राप्त कर शत प्रतिशत मतदाताओं के फार्म का डिजिटाइज करने का कार्य पूर्ण कर लिया है, कलेक्टर मिशा सिंह, एडीएम डॉ शालिनी श्रीवास्तव ने उनके कार्य के प्रति गंभीरता और समर्पण की सराहना की है साथ ही अन्य सभी बीएलओ को भी गणना फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}