महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण

महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त हस्तांतरण कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण
गोरखपुर, 20 नवंबर 2025। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र में आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने कोयंबटूर (तमिलनाडु) से देशभर के किसानों के बैंक खातों में लगभग 18,000 करोड़ रुपये की सम्मान राशि का ऑनलाइन हस्तांतरण किया।केंद्र के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. आर. के. सिंह ने की तथा मुख्य अतिथि केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय तथा अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन जी रहे। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि श्री संजय सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत केंद्र के उपनिदेशक कृषि श्री धनंजय सिंह ने किया।मुख्य अतिथि श्री जॉर्ज कुरियन जी ने किसानों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अब तक 3 लाख 90 हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे किसानों के खातों में स्थानांतरित की जा चुकी है। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों की विस्तार से जानकारी दी।कार्यक्रम का संचालन केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ. अजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। उपनिदेशक कृषि श्री धनंजय सिंह ने किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना तथा पीएम-किसान सम्मान निधि से संबंधित नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई।इस अवसर पर बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम जंगल सुभान अली (गोरखपुर) के श्री धर्मेंद्र सिंह को फल, शाकभाजी एवं पॉलीहाउस निर्माण हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम में केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ. संदीप प्रकाश उपाध्याय, पशु चिकित्सा वैज्ञानिक डॉ. विवेक प्रताप सिंह, गृह विज्ञान वैज्ञानिक डॉ. श्वेता सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री देवेंद्र प्रताप सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ श्वेता श्रीवास्तव, जितेंद्र सिंह, गौरव सिंह, शुभम पांडे सहित बड़ी संख्या में कृषक एवं कृषक महिलाएं उपस्थित रहीं।



