मंदसौर जिले के गरोठ तहसील में बनेगा भूतियाबाग गांव, प्रक्रिया प्रारंभ

मंदसौर जिले के गरोठ तहसील में बनेगा भूतियाबाग गांव, प्रक्रिया प्रारंभ
ग्राम पंचायत देथली बुजुर्ग में निहित भूतियाबाग, बीच का मजरा, गोड का मजरा तीन बंजारा मुजरा आते हैं, तीनों को मिलाकर भूतियाबाग राजस्व गांव बनाए जाने की प्रक्रिया का आज विज्ञप्ति प्रकाशित की गई। तहसीलदार कार्यालय गरोठ द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति में री नंबरिंग एवं कुल कितना रकबा एवं जमीन भूतिया बाग के अंतर्गत आएगी, इसके लिए दावा आपति मांगे गये है,आज दिनांक से 15 दिवस के भीतर भूतियाबाग में देथली बुजुर्ग के नागरिक इस विषय में दावा आपत्ति तहसील कार्यालय के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।
उल्लेखनीय है कि यहां पर बंजारा समाज के तीन मजरे स्थित है तथा इन लोगों की कई वर्षों से राजस्व गांव बनाए जाने की मांग चल रही है अब आशा की जा सकती है,कि शीघ्र ही तीनों मजरे मिलकर शीघ्र ही राजस्व गांव घोषित हो सकेंगे।
कस्बा पटवारी राजेश बाघेला ने इस संबंध में दस्तावेज ग्राम पंचायत सरपंच मुकेश गौड़ को सोंपे, इसमें कोई भी व्यक्ति ग्राम पंचायत कार्यालय आकर दस्तावेजों का अवलोकन कर सकता है तथा दावा आपति प्रस्तुत कर सकता है।




