समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 20 नवंबर 2025 गुरुवार

////////////////////////////////
बीएलओ पद पर नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकताओं द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने मानदेय पर लगाई रोक
रतलाम : बुधवार, नवम्बर 19, 2025
/विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 के संबंध में अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-220 रतलाम सिटी आर्ची हरित ने बताया कि बी एल ओ को निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण-2026 हेतु गणना पत्रक डिजीटाईजेशन का कार्य सौंपा जाकर कार्य समय-सीमा में सम्पादन किया जाना है।
गणना पत्रक वितरण एवं डिजीटाईजेशन कार्य करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बीएलओ नियुक्त किया गया था। आंगनवाडी कार्यकर्ता श्रीमती रेखा जाटव मतदान केन्द्र 125-शा.प्रा.मा विद्यालय राष्ट्रीय विद्या मंदिर, मोती नगर (उत्तरी भाग) द्वारा 9 गणना पत्रक डिजीटाईजेशन (न्यूनतम), कार्यकर्ता समीना शाह, मतदान केन्द्र 137-पंचान सब्जी फरोश बिरादरी धर्मशाला हॉल का पूर्वी भाग सायर चबुतरा रोड रतलाम द्वारा 12 गणना पत्रक डिजीटाईजेशन (न्यूनतम), श्रीमती प्रभा वैरागी मतदान केन्द्र 138-नाहर पब्लिक स्कूल कमरा नं. 04 संत्त रविदास चौक द्वारा 10 गणना पत्रक डिजीटाईजेशन (न्यूनतम), कार्यकर्ता गजाला अंसारी, मतदान केन्द्र 140-नाहर पब्लिक स्कूल, कमरा नंबर-5 रतलाम द्वारा 3 गणना पत्रक डिजीटाईजेशन (न्यूनतम), कार्यकर्ता फेहमिदा खान मतदान केन्द्र 213-बा.उ.मा.वि क्रमांक 01 माणक चौक रतलाम द्वारा 11 गणना पत्रक डिजीटाईजेशन (न्यूनतम) की प्रगति न्यूनतम होना पाई गई। उक्त कार्यकर्ताओं द्वारा कार्य में रूचि नहीं ली जाकर उदासीनता एवं लापरवाही बरती जाकर राष्ट्रीय महत्व के कार्य को गंभीरता पूर्वक नही लेने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा उक्त आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का आगामी आदेश तक मानदेय का भुगतान करने पर रोक लगा दी हैं । संबंधित महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी को मानदेय का आहरण नहीं किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।
==========
बीएलओ ओमप्रकाश दवे एवं माया चौहान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी
रतलाम : बुधवार, नवम्बर 19, 2025,
एसडीएम रतलाम शहर आर्ची हरित ने बताया कि निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम सिटी के मतदान केंद्र क्रमांक 01 सेंट जेवियर स्कूल रतलाम में श्री ओमप्रकाश दवे, सहायक वर्ग 3 श्रम विभाग को बीएलओ के पद पर नियुक्त किया गया था। कार्य को देखते हुए कलेक्टर द्वारा जिले के समस्त अधिकारी कर्मचारियों के अवकाश पर प्रतिबंध लगाया गया था किंतु आदेश की अवेहलना करते हुए बीएलओ श्री ओमप्रकाश दवे बिना सक्षम अनुमति के अवकाश पर गए। कार्य में लापरवाही बरतने एवं बगैर सक्षम अनुमति के अवकाश पर चले जाने से एवं निर्वाचन कर्तव्यों के पालन में श्री ओमप्रकाश दवे द्वारा घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरते जाने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 220 रतलाम शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 126 शा. प्रा. मा.वि राष्ट्रीय विद्या मंदिर, मोती नगर पर श्रीमती माया चौहान, प्रा. शिक्षक शा.मा.वि सरस्वती रामगढ़ को बीएलओ नियुक्त किया गया है। बीएलओ श्रीमती माया चौहान द्वारा एसआईआर 2026 के दौरान अपने मतदान केंद्र में गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन कार्य आरंभ नहीं किया गया जिसके कारण राज्य स्तर पर जिले की प्रगति न्यूनतम प्रदर्शित हो रही है। कार्य में घोर उदासीनता एवं लापरवाही बरतने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मिशा सिंह द्वारा बीएलओ श्रीमती माया चौहान को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
=============
कार्य में लापरवाही बरते जाने पर बीएलओ राशि जैन एवं रवि रावत को निलंबित
रतलाम : बुधवार, नवम्बर 19, 2025,
एस डी एम शहर आर्ची हरित ने बताया कि निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 हेतु विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर के मतदान केंद्र क्रमांक 15 शा. प्रा. वि धौलावाड़ पर श्रीमती रश्मि जैन, सहायक अध्यापक, शा.प्रा.वि धौलावाड़ एवं मतदान केंद्र क्रमांक 38 डिवाइन मर्सी स्कूल त्रिमूर्ति नगर रतलाम पर श्री रवि रावत, सहायक वर्ग 3, कार्यालय वाणिज्यकर वृत 2 रतलाम को बीएलओ के पद पर नियुक्त किया गया था।
समीक्षा के दौरान पाया गया कि निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के दौरान आवंटित मतदान केंद्र 15 में मात्र 1 एवं मतदान केंद्र 38 में मात्र 2 गणना पत्रक के डिजिटाइजेशन का कार्य किया गया । कार्य में उदासीनता एवं लापरवाही बरते जाने के कारण कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से बीएलओ श्रीमती रश्मि जैन एवं बीएलओ श्री रवि रावत को निलंबित किया गया। निलंबन अवधि में श्रीमती जैन एवं श्री रावत का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय 220 रतलाम शहर नियत किया गया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता भुगतान किए जाने की पात्रता होगी।
===========
बी एल ओ/पर्यवेक्षक द्वारा प्रतिदिन सायं 04:00 बजे से 8:00 बजे तक शिविर लगाया जाएगा
रतलाम : बुधवार, नवम्बर 19, 2025,
भारत निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला रतलाम के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 220 रतलाम शहर में 01 जनवरी 2026 के मान से निर्वाचक नामावली का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम एसआईआर 2025-2026 का कार्य बी एल ओ द्वारा 04 नवंबर से किया जा रहा है। निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के निर्देशानुसार गणना प्रपत्र भरने में मतदाता की सहायता के लिये बी एल ओ/पर्यवेक्षक द्वारा प्रतिदिन सायं 04:00 बजे से 8:00 बजे तक शिविर लगाया जाएगा।
तहसीलदार एवं सहा. रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रतलाम शहर एवं नोडल अधिकारी श्रषभ ठाकुर के मार्गदर्शन में मतदान केंद्र क्रमांक 01 से 10 तक सेंट स्टीफन गांधी नगर में शिविर लगाया जाएगा, मतदान केंद्र 11 से 20 तक सांई मंदिर इन्द्र नगर/अम्बेडकर भवन में, मतदान केन्द्र क्रमांक 21 से 30 तक महर्षि वेदिक स्कूल इन्द्रा नगर में, मतदान केन्द्र क्रमांक 31 से 40 तक एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 41 से 50 तक कम्यूनिटी हॉल अलकापुरी रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 51 से 60 तक जवाहर नगर बिरियाखेडी रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 61 से 70 शा. जवाहर उ.मा.वि. रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 71 से 80 श्री सांई एकेडमी स्कूल रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 81 से 90 वाणिज्यक महाविद्यालय बिरियाखेडी में शिविर लगाया जाएगा। नायब तहसीलदार एवं सहा. रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रतलाम शहर मनोज चौहान के मार्गदर्शन में मतदान केन्द्र क्रमांक 91 एवं 92 बोधि इन्टरनेशनल स्कूल रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 93 से 96 तक शुभम शिशु विहार हाईस्कूल में, मतदान केन्द्र क्रमांक 97 एवं 98 जैन उ.मा.वि. सागोद रोड रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 99 एवं 100 सिलावट धर्मशाला रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 101 से 110 तक शांति निकेतन स्कूल रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 111 से 120 डॉ. राधाकृष्णन स्कूल दीनदयाल नगर रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 121 से 130 तक त्रिवेणी मानस भवन रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 131 से 140 तक सपोसरा जिला शिक्षा केन्द्र के पास, मतदान केन्द्र क्रमांक 141 से 150 तक सगरवंशी धर्मशाला रतलाम में, मतदान केन्द्र क्रमांक 151 से 160 तक उमराव सिंह सभागृह, केसरबाग महावीर नगर, मतदान केन्द्र क्रमांक 161 से 170 नवीन कन्या स्कूल लिनार्डन सिटी गार्डन में एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 171 से 174 शिविर लगाया जाएगा।
नायब तहसीलदार एवं सहा. रजिस्ट्रीकरण अधिकारी रतलाम शहर श्रीमती पिंकी साठे के मार्गदर्शन में मतदान केन्द्र क्रमांक से 175 से 180 मतदान केन्द्र 173 ग्रीनफील्ड स्कूल में, मतदान केन्द्र क्रमांक 181 से 190 मतदान केन्द्र 184 मूकबधिर विद्यालय में, मतदान केन्द्र क्रमांक 191 से 200 तक मतदान केन्द्र 194 आजाद प्रा. वि. जमातखाना में, मतदान केन्द्र क्रमांक 201 से 210 तक मतदान केन्द्र 208 एम. एल. बी. स्कूल में, मतदान केन्द्र क्रमांक 211 से 216 तक माहेश्वरी धर्मशाला में, मतदान केन्द्र क्रमांक 217 से 222 तक सूबेदार आई. एम. ए. हॉल राजेन्द्र नगर गोशाला रोड में, मतदान केन्द्र क्रमांक 223 से 230 तक विनोबा स्कूल में, मतदान केन्द्र क्रमांक 231 से 240 तक सूरज हॉल वेदव्यास कॉलोनी में, मतदान केन्द्र क्रमांक 241 से 250 तक आर्टस एण्ड साइंस कॉलेज में, मतदान केन्द्र क्रमांक 251 से 254 रेलवे हाई सेकेण्डरी स्कूल में, मतदान केन्द्र क्रमांक 255 पंचायत भवन मथुरी में, मतदान केन्द्र क्रमांक 256 एवं 257 पंचायत भवन करमदी में, मतदान केन्द्र क्रमांक 258 से 261 तक आनर्स एकेडमी उकाला रोड रतलाम में शिविर लगाया जाएगा।
===============
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त का वितरण
रतलाम : बुधवार, नवम्बर 19, 2025

आज 19 नवंबर को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वी किश्त वितरण सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश स्तर पर किया गया। रतलाम जिले में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) की 21वीं किस्त का वितरण कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में रतलाम ग्रामीण विधायक श्री मथुरालाल डामोर की उपस्थिति में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किसानों द्वारा देखा गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले के 1,77,820 कृषक लाभार्थियों को 2,000 प्रति किसान के मान से कुल 35 करोड़ 56 लाख की राशि आंतरित की गई। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि विभाग श्रीमती नीलम चौहान सहित अधिकारी/कर्मचारी एवं भारी संख्या में किसान उपस्थित थे।
=============
बीएलओ द्वारा फॉर्म नहीं देने के संबंध में भ्रामक समाचार का खंडन
रतलाम : बुधवार, नवम्बर 19, 2025,
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा 18 नवम्बर को बीएलओ द्वारा वार्डो में फॉर्म नहीं दिए जाने के संबंध में समाचार प्रकाशित किया गया था।
एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ शालिनी श्रीवास्तव द्वारा उक्त समाचार का खंडन किया जाकर बताया गया कि जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 का कार्य सतत जारी है, जिसमें 19 नवंबर तक की स्थिति में जिले मे कुल 11,24,035 मतदाताओं को घर घर जाकर 11,15,717 गणना पत्रकों का वितरण किया गया है। आयोग के निर्देशानुसार इस कार्य हेतु जिले में कुल 1297 बीएलओ के द्वारा कार्य संपादित करवाया जा रहा है। जिले में अभी तक 99.26 प्रतिशत गणना पत्रकों का वितरण हो चुका है। बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग अनुभाग/ जिला स्तर पर की जा रही है।
============
शीत लहर के चलते रतलाम जिले में 8 वीं तक के स्कूलों का समय प्रातः 9 बजे से किया गया
रतलाम : बुधवार, नवम्बर 19, 2025,
कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी रतलाम द्वारा सभी शैक्षणिक संस्थाओं को आदेश जारी किया गया है कि शीत ऋतु में तापमान में गिरावट को देखते हुए विद्यार्थियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले की कक्षा नर्सरी से 8वीं तक की समस्त शासकीय/अशासकीय/सीबीएसई/आईसीएसई एवं अन्य संबद्ध शैक्षणिक संस्थाओं को प्रातः 9:00 बजे से पहले संचालित नहीं किए जायेंगे।



