बढ़याचौक में टेक्निकल इंस्टिट्यूट की स्थापना की मांग को CM योगी ने गंभीरता से लिया, कार्रवाई का दिया आश्वासन

बढ़याचौक में टेक्निकल इंस्टिट्यूट की स्थापना की मांग को CM योगी ने गंभीरता से लिया, कार्रवाई का दिया आश्वासन
गोरखपुर पीपीगंज के बढ़याचौक/बान ग्राम सभा में टेक्निकल इंस्टिट्यूट खोलने की पुरजोर मांग को लेकर क्षेत्रीय भाजपा नेता ने आज लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।भाजपा जिला प्रतिनिधि एवं बढ़याचौक निवासी युवा नेता अजीत सिंह (शशि) ने मुख्यमंत्री के सामने क्षेत्र के गरीब एवं होनहार छात्र-छात्राओं की तकनीकी शिक्षा तक पहुंच बनाने के लिए बढ़याचौक या बान ग्राम सभा में सरकारी टेक्निकल इंस्टिट्यूट (पॉलिटेक्निक/आईटीआई) स्थापित करने की मांग रखी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मांग को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग को प्रस्ताव पर तत्काल कार्रवाई करने तथा सकारात्मक दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया।इसके अलावा अजीत सिंह ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम द्वारा हाल ही में गोरखपुर रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस अड्डे से बढ़याचौक तक सीधी बस सेवा शुरू करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस बस सेवा से क्षेत्र की जनता को काफी राहत मिली है।क्षेत्रवासियों ने भाजपा नेता अजीत सिंह (शशि) के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की है और उम्मीद जताई है कि जल्द ही बढ़याचौक क्षेत्र में टेक्निकल इंस्टिट्यूट की स्थापना हो जाएगी, जिससे स्थानीय युवाओं को घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा मिल सकेगी।



