समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 19 नवंबर 2025 बुधवार

///////////////////////////////
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने प्रेस वार्ता के माध्यम से
सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित पदयात्रा
मंदसौर 18 नवंबर 2025 / लोकसभा सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने तिरुपति होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 19 नवंबर को निकाली जाने वाली भव्य पदयात्रा की विस्तृत जानकारी साझा की। सांसद श्री गुप्ता ने बताया कि यह पदयात्रा अभियान का एक अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय एकता, देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण के प्रति कर्तव्य भावना को मजबूत करना है। यह पहल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय तथा MY Bharat द्वारा संचालित की जा रही है, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जनभागीदारी आधारित विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित है।
इस दौरान योजना समिति के सदस्य श्री राजेश दीक्षित ने पदयात्रा के निर्धारित रूट की जानकारी दी। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर सहित पत्रकारगण उपस्थित रहे।
अभियान की पृष्ठभूमि
मंत्रालय द्वारा 6 अक्टूबर 2025 को “Sardar @150 Unity March” का शुभारंभ किया गया था। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित है, जिन्होंने देश को एक सूत्र में पिरोने का असाधारण कार्य किया। यह पदयात्रा उसी एकता और राष्ट्रभावना को नई पीढ़ी तक पहुँचाने का प्रयास है।
अभियान के चरण
जिला स्तरीय पदयात्राएँ (31 अक्टूबर – 25 नवंबर 2025) तक चलेगी।
प्रत्येक संसदीय क्षेत्र के जिलों में 3 दिन तक 8-10 किमी की पदयात्रा आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएँ। सरदार पटेल के जीवन पर संगोष्ठियाँ। नुक्कड़ नाटक। सामूहिक देशभक्ति गीत, संस्थाओं में “एकता दिवस” आयोजन, योग एवं स्वास्थ्य शिविर, स्वच्छता अभियान, सरदार पटेल की प्रतिमा/चित्र पर श्रद्धांजलि, आत्मनिर्भर भारत पर व्याख्यान व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
राष्ट्रीय पदयात्रा (26 नवंबर – 6 दिसंबर 2025) करमसद (पटेल का जन्मस्थान) से स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, केवडिया तक 152 किमी की राष्ट्रीय पदयात्रा आयोजित की जाएगी। यह पदयात्रा सरदार पटेल के एक भारत-श्रेष्ठ भारत के संदेश को व्यापक रूप से प्रसारित करेगी।
सांसद श्री गुप्ता ने सभी नागरिकों, युवाओं, सामाजिक संगठनों और संस्थाओं से इस ऐतिहासिक पदयात्रा में अधिकतम सहभागिता का आह्वान किया।
================
जनसुनवाई में तत्परता से सुनी गई 41 आवेदकों की समस्याएँ
मंदसौर 18 नवंबर 25/ जनसमस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में जिला प्रशासन द्वारा आज सुशासन भवन सभाकक्ष में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन द्वारा कुल 41 आवेदकों की समस्याएँ सुनी। अधिकारीयों द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक आवेदन का शीघ्र और संतोषजनक निराकरण सुनिश्चित किया जाए, ताकि आमजन को शीघ्र राहत मिल सके।
जनसुनवाई के दौरान आए विभिन्न प्रकरणों में त्वरित निर्देश जारी किए गए। सेमलीरूपा निवासी कालुसिंह ने कृषि भूमि का सिमांकन करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर तहसीलदार गरोठ को जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। मंदसौर निवासी रामचन्द्र ने कृषि भूमि पर जाने के लिए अवरूद्ध रास्ते को खुलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर तहसीलदार मंदसौर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। मोहम्मदपुरा निवासी अनीसा बी ने आवास हेतु पट्टा एवं सहायता राशि दिलवाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर जनपद पंचायत अधिकारी मंदसौर को शीघ्र कार्रवाई के निर्देश दिए गए। रूपारेल निवासी जुझारसिंह ने सम्मान निधि की राशि दिलवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। जिस पर उप संचालक कृषि विभाग मंदसौर को जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त जनसुनवाई में जन्म पंजीयन बनवाने, सिमांकन करने, सम्मान निधि दिलवाने, पीएम आवास योजना कर लाभ दिलवाने, आयुष्मान योजना का लाभ दिलवाने, मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने एवं आर्थिक सहायता राशि दिलवाने जैसे विविध प्रकार के आवेदन प्राप्त हुए।
===============
मंदसौर में ओलम्पियाड परीक्षा 2025-26 का सफल आयोजन
निरीक्षण दल ने किया केन्द्रों का निरीक्षण
मंदसौर 18 नवंबर 25 / जिला परियोजना समन्वयक अधिकारी द्वारा बताया गया कि मंदसौर जिले में राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार ओलम्पियाड परीक्षा 2025-26 का आयोजन जिले के 05 विकासखण्डों हुआ। जिसमें 18425 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें लगभग 88 प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति रही परीक्षा में कक्षा 2 से 8 तक के छात्रों ने प्रतियोगी परीक्षा के तर्ज पर ओ.एम.आर.शीट पर बहुविकल्पीय प्रश्नों को हल किया इस परीक्षा से छात्र स्कूल स्तर से ही प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयार हो जाते है।
जिला शिक्षा केन्द्र मंदसौर द्वारा सुचारू परीक्षा संचालन के लिए निरीक्षण दल का गठन किया जिसमें डीपीसी श्री रामेश्वर डांगी, एपीसी श्री श्यामलाल धनगर श्री भगवती शर्मा, (एपीसी, बीआरसी) एपीसी श्री हेमन्त वर्मा एपीसी मुकेश सिंह चौहान, एपीसी श्री गंगाधर पंवार, एपीसी श्री रामलाल लोदवार, बीआरसीसी श्री शिशिर विजयवर्गीय, श्री गोविन्द माली, श्री नेपाल सिंह तौमर, द्वारा प्रत्येक केन्द्र का निरीक्षण किया।
================
सुवासरा क्षेत्र में मतदान केंद्र 55 बांकली बना पहला केंद्र जिसने SIR का शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण किया
बीएलओ श्री भरत कुमार व्यास ने बीएलओ ऐप पर गणना पत्रक शत-प्रतिशत अपडेट कर हासिल की सफलता
कलेक्टर ने प्रशंसा कर, बीएलओ को दी शुभकामनाएं
मंदसौर 18 नवंबर 25/ जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR–26) का कार्य कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देशन में लगातार प्रगति पर है। इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र सुवासरा के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 55 बांकली ने शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
बीएलओ श्री भरत कुमार व्यास ने गणना पत्रक को बीएलओ ऐप पर पूर्ण रूप से अपडेट कर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए कलेक्टर द्वारा उन्हें शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई हैं।
बीएलओ द्वारा किया गया यह कार्य अत्यंत सराहनीय है, जिससे मतदाता सूची सुधार एवं सत्यापन की प्रक्रिया को नई गति मिली है। प्रशासन ने इसे एक आदर्श उदाहरण के रूप में माना है, जो अन्य मतदान केंद्रों को भी समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के लिए प्रेरित करेगा।
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती शिवानी गर्ग के निर्देशन में संचालित किया जा रहा है। उनके मार्गदर्शन में मतदान केंद्र 55 बांकली पहला केंद्र बनकर उभरा है जिसने अपना कार्य पूर्ण कर लिया है।
==========
पेंशनर्स के जीवन प्रमाण-पत्र बनाने हेतु डाक विभाग द्वारा चलाया जा रहा विशेष अभियान
मंदसौर 18 नवंबर 25 / डाकघर अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मंदसौर डाक संभाग के अंतर्गत मंदसौर एवं नीमच जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पेपरलेस प्रक्रिया के द्वारा पेंशनर्स के जीवन प्रमाण-पत्र बनाने हेतु 30 नवम्बर 2025 तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। केंद्र एवं राज्य सरकार के समस्त पेंशनर मंदसौर एवं नीमच जिले के समस्त शहरी एवं ग्रामीण डाकघरों के माध्यम से पेपरलेस प्रक्रिया के द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र बनवाने की सुविधा का लाभ उठा सकते है जिसके लिए 70 रूपये शुल्क देय है।
===========
शिवना नदी प्राकट्य स्थान पर नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित:
गांव सेवना में 49 मरीजों को मिला लाभ
प्रतापगढ़, टीम A.V.S., ग्राम पंचायत सेवना और भागीरथ शिव मंदिर समिति गंगा घाट गांव सेवना के संयुक्त तत्वावधान में और गोमाबाई नेत्रालय, नीमच के सहयोग से शिवना नदी उदगम स्थल ग्राम सेवना, जिला प्रतापगढ़, राजस्थान में एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया। उक्त जानकारी नीलेश खारोल द्वारा देते हुए बताया कि इस शिविर ने स्थानीय निवासियों को महत्वपूर्ण नेत्र स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कीं। शिविर का शुभारंभ एक प्रेरणादायक कार्यक्रम के साथ हुआ। सरपंच प्रतिनिधि चुनीलाल मीणा, A.V.S. के संस्थापक मनीष भावसार, संयोजक गोविंद शर्मा, भागीरथ मंदिर के अध्यक्ष गोविंद मीणा, और गोमाबाई नेत्रालय के डॉक्टर द्वारा सरस्वती माता के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्य शुरू किया गया। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने इस पुनीत कार्य के लिए अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। शिविर में कुल 49 मरीजों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया। इस दौरान जरूरतमंदों को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान की गई: 10 मरीजों को निःशुल्क चश्मे दिए गए। 11 मरीजों को निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। सबसे महत्वपूर्ण, परीक्षण में 11 मोतियाबिंद के रोगी पाए गए। इनमें से 4 गंभीर मरीजों को निःशुल्क ऑपरेशन के लिए गोमाबाई नेत्रालय, नीमच साथ ले जाया गया। इस सफल आयोजन ने क्षेत्र के लोगों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और जरूरतमंदों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
=========
पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति हेतु 19 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन
मंदसौर 18 नवंबर 2025 / पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी दी कि पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदनों की अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।
इच्छुक पात्र अभ्यर्थी इस योजना के लिए मध्यप्रदेश स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर उपलब्ध लिंक https://hescholarship.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता की शर्तें एवं दिशा-निर्देश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.bcwelfare.mp.gov.inसे प्राप्त किए जा सकते हैं।
अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अंतिम तिथि से पूर्व अपने आवेदन पूर्ण करें ताकि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचा जा सके।
===========
वन स्टॉप सेंटर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया
उक्त कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर प्रशासक रेखा चौहान, काउंसलर निर्मला चौहान, केसवर्कर सीमा गौड़, फरजाना रंगरेज, निर्मला भाटी, आई.टी. वर्कर विजयसिंह चौहान, नेहा बैरागी, राधा परमार, सीमा पंवार सहित समस्त स्टॉफ वन स्टॉप सेंटर उपस्थित रहा।
===========
सरदार पटेल की 150 वीं जयंती पर 19 नवंबर को निकलेगी भव्य पदयात्रा
एडिफाई स्कूल से प्रातः 8:30 बजे होगा शुभारंभ
मंदसौर 18 नवम्बर 25/ सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में 19 नवंबर को भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुकूल जैन ने बताया कि पदयात्रा का शुभारंभ प्रातः 8:30 बजे एडिफाई स्कूल से होगा, जिसके लिए सुबह 8:00 बजे से प्रतिभागियों का एकत्रीकरण प्रारंभ हो जाएगा।
यात्रा एडिफाई स्कूल से गुराडिया, रलायता, मुल्तानपुरा चौपाटी, कृषि उपज मंडी, श्री कोल्ड चौराहा, रानी लक्ष्मीबाई चौराहा तथा सहकारी बाजार होकर सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा पर समापन करेगी। यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर जनसमुदाय, छात्र, किसान, व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत एवं अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी।
यात्रा के मुख्य आयोजन इस प्रकार रहेंगे
प्रातः 8:30 बजे से एडिफाई स्कूल: छात्र सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
प्रातः 10:30 बजे: गुराडिया एवं श्रीजी कॉलेज तक यात्रा
प्रातः 11:00 बजे: ग्राम रलायता में किसान सम्मेलन
दोपहर 12:30 बजे: मुल्तानपुरा चौपाटी एवं भुन्याखेड़ी में स्वागत
दोपहर 1:00 बजे: कृषि उपज मंडी में व्यापारी सम्मेलन
दोपहर 2:30 बजे: श्रीकोल्ड चौराहा पर स्वागत
दोपहर 3:00 बजे: रानी लक्ष्मीबाई चौराहा पर मातृशक्ति सम्मेलन
शाम 4:30 बजे: सहकारी बाजार होते हुए सरदार वल्लभभाई पटेल चौराहा पर युवा सम्मेलन एवं यात्रा का समापन
पदयात्रा का उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन, कार्य और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को जन-जन तक पहुंचाना है।
=======
मेडिकल कॉलेज में व्हाइट कोट सेरेमनी समारोह आयोजित हुआ
==========
सीतामऊ में 19 नवम्बर को दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को सहायक उपकरण वितरण हेतु शिविर का आयोजन
मंदसौर 18 नवंबर 2025 / भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली की एडीप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत मंदसौर जिले के सभी विकासखंडों में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को जीवन सहायक उपकरण एवं कृत्रिम अंग प्रदान करने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
जिला पंचायत सीईओ श्री अनुकूल जैन ने बताया कि इन शिविरों का उद्देश्य दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराकर उनके दैनिक जीवन को सरल एवं स्वावलंबी बनाना है।
शिविरों का आयोजन निम्नानुसार किया जाएगा —
सीतामऊ विकासखंड – 19 नवंबर 2025, प्रातः 11:00 बजे से, आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था) सीतामऊ में। गरोठ विकासखंड – 20 नवंबर 2025, प्रातः 11:00 बजे से, जनपद पंचायत गरोठ में। भानपुरा विकासखंड – 21 नवंबर 2025, प्रातः 11:00 बजे से, सिविल अस्पताल परिसर भानपुरा में होगा।
इन शिविरों में पात्र दिव्यांगजन एवं वृद्धजन आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होकर अपने सहायक उपकरण प्राप्त कर सकेंगे। प्रशासन द्वारा सभी विकासखंडों में व्यापक तैयारी की जा रही है ताकि शिविरों का संचालन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
================
यहाँ पर देख सकते है वर्ष 2003 के एसआईआर की मतदाता सूची
मंदसौर 18 नवंबर 25/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मध्यप्रदेश की वेबसाइट https://ceoelection.mp.giv.in एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर मप्र की वर्ष 2003 की एसआईआर की मतदाता सूची को मतदाता देख सकते हैं । कोई भी मतदाता उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से स्वयं अथवा अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी मतदाता जिनका नाम वर्तमान मतदाता सूची में दर्ज है, उन्हें गणना पत्रक दिया जा रहा है। मतदाता ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से तथा ऑनलाइन वोटर पोर्टल के माध्यम से भी गणना फॉर्म भर सकता है।
==========
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त वितरण 19 नवंबर को
21वीं किस्त वितरण दिवस को “पीएम किसान दिवस” के रूप में मनाया जाएगा
मंदसौर 18 नवंबर 25 / अपर कलेक्टर श्रीमती एकता जायसवाल द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21 वीं किश्त वितरण का कार्यक्रम प्रधानमंत्री द्वारा 19 नवंबर 2025 को किया जाएगा। 21 वीं किस्त वितरण दिवस को “पीएम किसान दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल 6 हजार रूपये की राशि तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है।
==================
नगरीय निकायों के पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र के लिये जागरूकता अभियान
डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया पारदर्शी और सुलभ
मंदसौर 18 नवंबर 25 / प्रदेश में नगरीय निकायों के पेंशनर्स को सुलभ और पारदर्शी व्यवस्था देने के उद्देश्य से डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र के लिये व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री संकेत भोंडवे ने बताया कि प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में पेंशनरों के लिये डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र की प्रक्रिया को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।
आयुक्त नगरीय प्रशासन ने बताया कि डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेशन एक बायोमेट्रिक एवं आधार आधारित प्रणाली है। इसके माध्यम से पेंशनर्स बिना कार्यालय आये ऑनलाइन अपना जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में उन्हें बार-बार उपस्थित रहने की आवश्यकता नहीं रहती है। पेंशनरों के लिये यह सुविधा पूरी प्रक्रिया को सुलभ और पारदर्शी बनाती है। प्रदेश के नगरीय निकायों में करीब 16 हजार 500 पेंशनर्स है, जिन्हें पेंशन उपलब्ध करायी जा रही है।
आयुक्त श्री भोंडवे ने स्पष्ट किया कि प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका और नगर परिषदों को निर्देश दिये गये हैं कि वे अपने यहां पेंशनरों तथा संबंधित कर्मचारियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट की प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायें। साथ ही स्थानीय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायें। नगरीय निकायों में संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया जाना भी सुनिश्चित किया जाये, जिससे पेंशनरों को बिना किसी बाधा के यह सुविधा उपलब्ध हो सके।
निर्देश में कहा गया कि नगरीय निकायों में यह सुविधा वैकल्पिक रूप में उपयोग की जा सकती है। पूर्व की प्रक्रिया भी यथावथ रहेगी। निकायों में डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने से पहले पेंशनरों के पास आधार संख्या, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, बैंक या पेंशन वितरण एजेंसी में पंजीकृत आधार संख्या तथा पेंशन से संबंधित सभी आवश्यक विवरण उपलब्ध होना चाहिये। इसके अतिरिक्त बायोमेट्रिक डिवाइस, आरडी सर्विस से युक्त उपकरण, कंप्यूटर या लैपटॉप तथा जीवन प्रमाण ऐप जैसे तकनीकी साधनों की भी आवश्यकता होती है, जिससे प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सकती है।
===============
एसआईआर के दौरान दस्तावेज प्रस्तुति के संबंध में आयोग द्वारा निर्धारित किए गए नियमों को किया स्पष्ट
मंदसौर 18 नवंबर 25 / भारत निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2025 की प्रक्रिया को पारदर्शी, सरल और मतदाता–हितैषी बनाने के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं। आयोग ने यह सुनिश्चित किया है कि Enumeration Phase के दौरान किसी भी मतदाता को अनावश्यक कागज़ी प्रक्रिया या दस्तावेज़ प्रस्तुत करने की आवश्यकता न पड़े। इसी उद्देश्य से आयोग ने निम्नलिखित नियम अनिवार्य रूप से लागू किए हैं:
1. Enumeration Phase में किसी भी मतदाता से कोई भी दस्तावेज़ (जैसे जन्म प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण, पहचान पत्र आदि) नहीं लिया जाएगा।
BLO का कार्य केवल घर–घर जाकर भौतिक उपस्थिति की पुष्टि करना और उपलब्ध जानकारी को फॉर्म में दर्ज करना है।
2. ERO द्वारा दस्तावेज़ केवल तभी माँगे जाएंगे जब Draft Roll प्रकाशित होने के बाद किसी मतदाता की उपलब्ध जानकारी, Declaration या Enumeration Form या डेटाबेस से मेल न खाती हो।
3. जिन मतदाताओं या उनके माता–पिता का नाम राज्य की अंतिम Intensive Revision सूची (2003 या उससे पहले) में दर्ज है, ऐसे सभी मतदाताओं को ‘Pre-validated’ पूर्व-सत्यापित माना गया है। ऐसे मतदाताओं से BLO द्वारा किसी भी प्रकार के प्रमाण–पत्र या दस्तावेज़ की माँग नहीं की जाएगी। BLO केवल वर्तमान निवास की पुष्टि करेगा। आयोग का उद्देश्य नागरिकों को सरलीकृत, सुगम और भरोसेमंद प्रक्रिया उपलब्ध कराना है, ताकि कोई भी पात्र मतदाता दस्तावेज़ों की कमी, भ्रम या अनावश्यक औपचारिकताओं के कारण मतदाता सूची से बाहर न रह जाए।
=============
विश्व देखेगा सिंहस्थ का वैभव, किसानों के सम्मान में लैंड पूलिंग निरस्त : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
सिंहस्थ पर सरकार का बड़ा निर्णय – लैंड पुलिंग को निरस्त कर किसानों की भावना का किया सम्मान
मंदसौर 18 नवंबर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री निवास पर किसान संघ, भाजपा पदाधिकारी, उज्जैन के जनप्रतिनिधि और जिला प्रशासन उज्जैन के साथ बैठक कर सिंहस्थ के आयोजन को लेकर समग्र रूप से चर्चा की। बैठक में सिंहस्थ का आयोजन दिव्य, भव्य और विश्व स्तरीय करने के लिये हर संभव प्रयास करने पर सहमति बनी, जिसमें साधु-संतों, किसानो के हितों का व्यापक रूप से ध्यान रखा जायेगा। चर्चा के बाद सिंहस्थ लैंड पूलिंग को निरस्त करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नगरीय प्रशासन विकास विभाग और जिला प्रशासन को आदेश जारी करने के निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री का किसान संघ ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया
बैठक में वरिष्ठ विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खंडेलवाल, विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, किसान संघ की और से सर्वश्री महेश चौधरी, कमल सिंह आँजना, अतुल माहेश्वरी, लक्ष्मी नारायण पटेल, भरत बैस, रमेश दाँगी, बीजेपी संगठन की और से नगर अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल, जिला महामंत्री श्री कमलेश बैरवा, महामंत्री श्री जगदीश पांचाल और श्री आनंद खींची उपस्थित रहे। किसान संघ द्वारा मुख्यमंत्री के निर्णय का स्वागत करते हुये आभार व्यक्त किया गया।
==============
गांव सेवना में 49 मरीजों को मिला लाभ


