मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 19 नवंबर 2025 बुधवार

जिलें में नशा मुक्‍त भारत अभियान के पॉच वर्ष पूर्ण होने पर वृहद स्‍तर पर नशामुक्ति की शपथ ली गयी

नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में जनजागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं, इसी क्रम में कलेक्‍टर श्रीमती मिशा सिंह के मार्गदर्शन में  जिले में भी व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि आमजन को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया जा सके इसी तारतम्‍य में आज नशा मुक्ति के जन जागरूकता के कार्यक्रम विभिन्‍न विद्यालयों, बस स्‍टेण्‍ड, पुलिस लाइन, शासकीय व अशासकीय सार्वजानिक स्‍थानों पर वृहद स्‍तर पर शपथ दिलाई गयी साथ ही जिलें में बडी संख्‍या में ऑनलाइन और ऑफलाइन शपथ ली गयी, जिससे अभियान की जानकारी घर-घर तक पहुंच सके, जिसमें नागरिक एकजुट होकर नशे से दूर रहने और अन्य लोगों को प्रेरित करने की शपथ ली गयी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभियान की उपलब्धियों को उजागर करना, सामुदायिक भागीदारी को बढ़ाना और नशामुक्त समाज के निर्माण की दिशा में हमारे सामूहिक प्रयासों को सुदृढ़ करना है।

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, नशे के विरुद्ध ऑनलाइन और ऑफलाइन शपथ, स्कूल और कॉलेज स्तर पर प्रतियोगिताएं और  जन सभा सहित कई गतिविधियां शामिल है, ऐसे आयोजनों के माध्‍यम से  प्रचार और उत्सव मनाकर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का उद्देश्य युवाओं और आम नागरिकों को नशे से दूर रहने और स्वस्थ, मूल्यआधारित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है।

========

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में संचालित निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में  शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुंदडी में कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में नायब तहसीलदार प्रतिभा भाबर, नायब तहसीलदार राजेश पाटीदार रतलाम ग्रामीण, सुपरवाइजर योगेश सरवाड़ के द्वारा विद्यार्थियों के साथ संवाद कर निर्वाचन नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई ।

============

बीएलओ श्री प्रकाश वर्मा द्वारा जिले के मतदान केंद्र 156 रिंगनिया के मतदाताओं का लगभग 70 प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण

एस डी एम रतलाम ग्रामीण श्री विवेक सोनकर ने बताया कि जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य जारी है। मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत बीएलओ द्वारा लगभग सभी मतदाताओं को गणना फार्म का वितरण कर दिया है और अब मतदाताओं से भरे हुए गणना फॉर्म कलेक्शन का कार्य जारी है। गणना फॉर्म कलेक्शन उपरांत मतदाताओं की जानकारी को ऐप में ऑनलाइन प्रविष्ट कर डिजिटाइजेशन का कार्य किया जाना है।

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह  द्वारा सभी बीएलओ को यह कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा 219 रतलाम ग्रामीण के मतदान केंद्र क्रमांक 156 प्रा. शाला भवन रिंगनिया के बीएलओ श्री प्रकाश वर्मा के द्वारा 1045 मतदाताओं से भरे हुए गणना फॉर्म प्राप्त कर लिये हैं, जिसमें से 712 मतदाताओं के फार्म का डिजिटाइज कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य निरंतर जारी है। कलेक्टर ने उनके कार्य के प्रति गंभीरता और समर्पण की सराहना की है, साथ ही अन्य सभी बीएलओ को भी गणना फॉर्म कलेक्शन और डिजिटाइजेशन का कार्य तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

============

जनसुनवाई में 74 आवेदन पर हुई सुनवाई

कलेक्टर कार्यालय में आज मंगलवार को जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह एवं जिला पंचायत सीईओ वैशाली जैन ने आवेदकों से आवेदन प्राप्त किये। जनसुनवाई में 74 आवेदन प्राप्त हुए। निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही उपस्थित विभागीय अधिकारियों से निराकरण करवाया गया एवं शेष आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करने के लिए संबंधित विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया।

आवेदक श्रीमती पूजा पति स्व. राहुल मुनिया निवासी ग्राम भोजपुरा तहसील सैलाना ने आवेदन दिया कि मेरे पति स्व. राहुल मुनिया, जो रतलाम में टेंट हाउस पर मजदूरी करते थे, 16मई को घर लौटते समय सागोद रोड स्थित काला गौरा भैरूजी मंदिर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दुर्घटना में निधन हो गया। मेरे पति परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे। मेरे दो छोटे बच्चे हैं जिनकी उम्र 4 वर्ष एवं 2 वर्ष है। वर्तमान में परिवार के भरण-पोषण में अत्यंत कठिनाई हो रही है। आर्थिक सहायता हेतु आवेदक ने आवेदन दिया। निराकरण हेतु तहसीलदार सैलाना को निर्देशित किया गया। आवेदक श्रीमती राजुबाई निवासी ग्राम रत्तागढ़खेडा ने आवेदन दिया कि ग्राम पंचायत रत्तागढ़खेड़ा में रामदेवजी के मंदिर से सातरूण्डा चौराहे तक नल-जल योजना के अंतर्गत बिछाई गई पाइपलाइन को लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान तोड़ दिया गया है। जिसके कारण ग्रामवासियों को पेयजल की गंभीर समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कार्यवाही हेतु ई ई पी डब्ल्यू डी को निर्देशित किया गया।

आवेदक कांतिलाल पिता सुखराम निवासी ग्राम पिपलिया तहसील आलोट ने आवेदन देते हुए बताया कि मेरे द्वारा अतिथि शिक्षक पद हेतु ऑनलाइन आवेदन किया था। प्राथमिक विद्यालय बिलावली में 60.2 अंक वाले अपात्र अभ्यर्थी को राजनीतिक दबाव में नियुक्त किया गया है, जबकि मेरे अंक 186.40 हैं। पूर्व में मैंने संबंधित अधिकारियों को भी शिकायत प्रस्तुत की थी, परंतु अपात्र अभ्यर्थी को पुनः नियुक्त कर दिया गया। निराकरण हेतु डीईओ रतलाम को निर्देशित किया गया। आवेदक मोहम्मद उस्मान पिता निजामुद्दीन निवासी भाटो का वास रतलाम ने आवेदन दिया कि मेरी कृषि भूमि ग्राम बरबड़, तहसील रतलाम मेरे नाम दर्ज है। पड़ोसी द्वारा कब्जे की कोशिश के कारण मैंने 06 अप्रैल को भूमि नप्ती हेतु आवेदन किया था, परंतु छह माह बीतने बाद भी नप्ती नहीं हुई है। पटवारी द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा हैं। निराकरण हेतु तहसीलदार शहर रतलाम को निर्देशित किया गया।

=============

नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन गरीबों का सर्वेक्षण कार्य 20 नवम्बर से 13 दिसम्बर के मध्य किया जाएगा

पी ओ डूडा श्री अरुण पाठक ने बताया कि  म.प्र. शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय भोपाल तथा राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार, प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के बीएलसी घटक के क्रियान्वयन हेतु जिन आवेदको के पास भूमि संबधी दस्तावेज जैसे रजिस्ट्री, पटटा, भू अधिकार पत्र अथवा भूमि स्वामित्व से संबंधित दस्तावेज जो राजस्व विभाग द्वारा मान्य है, के आधार पर लाभ प्रदान किये जाने एवं भूमि से संबंधित समस्याओं के निराकरण के निर्देश है ।

कलेक्टर मिशा सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जिले के शहरी क्षेत्रों में शासकीय /स्थानीय निकाय/विकास प्राधिकरण की भूमि पर ऐसे भूमिहीन (आवासहीन) नगरीय गरीब व्यक्तियों को जो 31 दिसम्बर 2020 की स्थिति में ऐसी भूमि पर कब्जा रखते हों, पटटाधृति अधिकार प्राप्त करने की पात्रता होगी। वास्तविक रूप से निवास करने वाले ऐसे आवासहीन व्यक्तियों जिनके पास कोई मकान या भूमि या तो अपने स्वयं के नाम पर या अपने कुटुम्ब के किसी सदस्य के नाम से स्वामित्व में नही रखता हो,  ऐसे आवासहीन गरीबों को आवासीय भूमि के स्थाई/अस्थाई पट्टे दिये जाने के संबंध में नगरीय क्षेत्रों में आवासहीन गरीबों का सर्वेक्षण कार्य 20 नवम्बर से 13 दिसंबर के मध्य किया जाएगा तथा पटटा वितरण की कार्यवाही 04 जनवरी 2026 से 20 फरवरी 2026 तक पूर्ण की जाएगी।

सर्वेक्षण दलो का गठन तथा सर्वेक्षण कार्य 20 नवंबर से प्रारम्भ होकर 13 दिसंबर तक होगा। प्रारम्भिक सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन 14 दिसंबर को, अंतिम सर्वेक्षण सूची का प्रकाशन 29 दिसंबर को, सर्वेक्षण सूची प्राधिकृत अधिकारी तथा कलेक्टर के हस्ताक्षर से आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास को 2 जनवरी 2026 को भेजी जाएगी

शासन के सन्दर्भित पत्र में निहीत निर्देशानुसार सर्वेक्षण कार्य सम्पन्न कराने के लिए नगरपालिक निगम रतलाम हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-रतलाम शहर को , नगर पालिका परिषद जावरा,नगर परिषद बडावदा, नगर परिषद पिपलौदा हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-जावरा को, नगर परिषद नामली, नगर परिषद धामनोद हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-रतलाम ग्रामीण को, नगर परिषद आलोट,नगर परिषद ताल हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-आलोट नगर परिषद सैलाना हेतु अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अनुभाग-सैलाना को पदाभिहित किया गया है।

==============

शिवगढ़ में 40 एमवीए का विद्युत ट्रान्सफार्मर स्थापित क्षमता बढ़कर 90 एमवीए हुई

अधीक्षण यंत्री एमपीईबी श्री शर्मा ने बताया कि जिले के 132 केवी सब स्टेशन शिवगढ़ में 50 एमवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर  स्थापित था, जो रबी सीजन में ओवरलोड हो जाता था। ओवरलोड हो जाने के कारण वहां से संचालित होने वाले 33 केवी के तीन फीडर पलसोड़ी, भडानकला, रावटी को बंद करना पड़ता था। इस वर्ष शिवगढ़ में 40 एमवीए का अतिरिक्त ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया  है, जिससे क्षमता बढ कर 90 एमवीए हो गई है, जो अभी टेस्टिंग प्रक्रिया में है, 25 नवंबर से चालू हो जाएगा। ट्रांसफार्मर चालू होने के बाद 132 केवी शिवगढ़ में स्थापित क्षमता 50 एमवीए से बढ़कर 90 एमवीए तक हो जाएगी। जिससे आगामी 7 से 8 वर्षों तक ओवरलोडिंग की समस्या से निजात मिलेगी और वोल्टेज में सुधार आएगा।

====================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}