19 को सीतामऊ में पांच दिवसीय राज्य स्तरीय बास्केट बाल प्रतियोगिता का होने जा रहा शुभारंभ

प्रतियोगिता में 10 संभागों के 240 बालक बालिकाएं लेंगे भाग, खेल मैदान और कार्यक्रम का किया अवलोकन
सीतामऊ। 19 वर्षीय बालक बालिकाओं का पांच दिवसीय राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ होने जा रहा है जो श्रीराम विद्यालय मैदान प्रांगण में 19 नवंबर बुधवार से 23 नवंबर रविवार तक आयोजित किया जाएगा। इस दौरान प्राचार्य श्री पांडेय के साथ गणमान्य जनों पत्रकारों ने खेल मैदान कार्यक्रम का अवलोकन किया।आयोजन को लेकर श्रीराम विद्यालय के प्राचार्य श्री रंजन पांडे ने बताया कि 69 तरवी राज्य स्तरीय शालेय बॉस्केटबाल 19 वर्षीय बालक बालिका वर्ग की प्रतियोगिता आयोजन का दायित्व मंदसौर जिला प्रशासन एवं स्कुली शिक्षा विभाग को सौंपा गया है जिसमें मध्यप्रदेश के 10 संभागों के 240 बालक बालिकाएं भाग लेंगे पांच दिवसीय आयोजन को लेकर विभिन्न तैयारियां कि जा रही है जिसमें अलग-अलग समितियों का गठन का दायित्व प्रदान किया गया है आयोजन जिला कलेक्टर अदिती गर्ग एवं जिला शिक्षा अधिकारी मींज टेरेसा एवं आयोजन समिति के मार्गदर्शन में आयोजित किया जाएगा।
पांच दिवसीय राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 19 नवंबर 2025 बुधवार सायं 03.00 बजे श्रीराम शासकीय उत्कृष्ट उमावि सीतामऊ के प्रांगण में शुभारंभ संरक्षक मण्डल मुख्य अतिथि वाणिज्य साख्यिकी विभाग एवं उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा सांसद सुधीर गुप्ता राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर विधायकगण हरदीपसिंह डंग चन्दरसिंह सिसौदया गरोठ विपिन जैन मंदसौर जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गा डॉ विजय पाटीदार नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला जंप अध्यक्ष रूकमण बाई के अतिथि में आयोजित किया जाएगा।
राज्यस्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजन में पधारने को लेकर प्राचार्य श्री पांडेय ने निवेदन करते हुए कहा कि सभी अतिथिगण जनप्रतिनिधिगण खिलाड़ीगण उक्त राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन अंतर्गत शुभारंभ कार्यक्रम में आपकी गौरवमयी उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है।
इस अवसर पर रामेश्वर जामलिया लक्ष्मी नारायण मांदलिया हिम्मत सिंह चौहान देवीदास बैरागी श्याम ग्वाला राजेन्द्र राठौड़ हिरालाल परमार प्राचार्य एस एल चरेड़, राजीव त्रिपाठी संजय भंसाली मनोज जामलिया आदित्य सेठिया संग्राम सिंह राठौर आदि उपस्थित रहें।



