नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 18 नवंबर 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////////

निर्माणाधीन फोर लेन रोड पर यातायात सुचारू रूप से संचालन हेतु ली गई मिटींग

नीमच। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, अति.पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में एसडीएम, तहसीलदार, थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर एवं रोड निर्माण कंपनी जनरल मैनेजर द्वारा जावद फंटा से स्पेंटा पेट्रोल पंप तक निर्माणाधीन फोर लेन रोड पर सुचारू रूप से यातायात संचालन हेतु संयुक्त रूप से मिटींग की गई । मिटींग में निर्माणाधिन रोड से भारी वाहनो को डायवर्सन करने हेतु डायर्वसन पाईंट जावद फंटा, मैसी शोरूम , स्पेंटा पेट्रोल पंप, मनासा नाका को चिन्हित किये गये । वाहन को डायवर्सन करने हेतु नोम्स बनाये गये गये जैसे- रोड रिफलेक्ट‍र, चेतावनी संकेतक, सूचनात्मक संकेतक, स्टॉेप संकेतक, रोड मार्किंग, अनिवार्य संकेतक, डिवाईडर इत्यादि संकेतक तत्काल लगाने हेतु रोड ठेकेदार को पाबंद किया जाकर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । आज मंगलवार थाना यातायात पर ट्रक संचालको की बैठक आयोजित की गई है जिसमें यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक रोड प्लान बनाया जा सके ।

नाबालिक बच्चो के वाहन चलाने पर की गई कार्यवाही

नीमच। पुलिस अधीक्षक, अति.पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में आज दिनांक को थाना प्रभारी यातायात सोनू बडगुर्जर एवं यातायात टीम सउनि चंद्रप्रकाश सांखला ,प्रआर सुभाष परमार द्वारा किलेश्वर रोड एवं सतगुरू बेकरी पर रेण्डमली वाहन चैकिंग की गई । वाहन चैकिंग के दौरान करीब 10 नाबालिग वाहन चालकों को वाहन चलाते पाया गया जिनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई । नाबालिग वाहन चालको के अभिभावको थाने पर बुलाकर समझाईश दी गई की अपने बच्चो को वाहन न चलाने देवे । साथ ही अपील की गई कि अपने नाबालिक बच्चों को वाहन न चलाने देवे, नाबालिक बच्चो द्वारा वाहन चलाये पाये जाने पर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जायेगी ।

==================

ए.पी.सी.विभाग समूह की समीक्षा बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 17 नवम्‍बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में सोमवार को किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, पशु चिकित्सा सेवायें, सहकारी संस्थायें, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., उद्यानिकी विभाग, कृषि अभियांत्रिकी विभाग, एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमि., म.प्र.बीज एवं फार्म विकास निगम एवं मत्स्य विभागों से संबंधित योजनाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान उपसंचालक कृषि को, उर्वरक/बीज निरीक्षकों के साथ में अपने समक्ष में 30-30 उर्वरक एवं बीज के नमूने लिये जाने हेतु निर्देशित किया। पी.एम.एफ.ई. योजना की प्रगति के समीक्षा में निर्देश दिए, जिसमें आगामी बैठक से पूर्व 100 से अधिक प्रकरण में स्वीकृति जारी करने तथा 75 प्रकरणों में ऋण वितरण सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। पशुपालन विभाग की समीक्षा में पशुपालन केसीसी के 1500 पेंडिंग प्रकरणों में स्वीकृति जारी करने हेतु क्षेत्रीय प्रतिनिधि, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक को निर्देशित किया गया। जिले में भंडारित उर्वरकों के संबंध में कृषकों के मध्य प्रचार-प्रसार हेतु जिला विपणन अधिकारी को समय-समय पर प्रेसनोट जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

समीक्षा बैठक में उप संचालक कृषि, उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें, उप पंजीयक, सहकारी संस्थायें, नीमच जिला नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या., नीमच उप संचालक, उद्यानिकी, जिला-नीमच, जिला विपणन अधिकारी, म.प्र. राज्य सहकारी विपणन नीमच, मंदसौर, सहायक संचालक, मतस्य, सहायक कृषि यंत्री, जिला-नीमच उपस्थित रहें। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को योजनाओं की शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति करने हेतु निर्देशित किया गया।

================

बरडिया जागीर में नि:शुल्‍क आयुर्वेद चिकित्‍सा शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच 17 नवम्‍बर 2025, शासन के निर्देशानुसार निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सोमवार को माध्यमिक विद्यालय बरडिया जागीर में आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग, उदर रोग,विबंध, श्वास,कास,प्रतिशय, रक्त अल्पता, अर्श ,गैस, अम्लपित आदि से पीड़ित रोगियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में कुल 32 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर, औषधीयां वितरित की गई तथा डॉ.आबिद खान आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी के द्वारा रोगियों को तनाव से मुक्ति, गर्भावस्था का आहार, स्वच्छता अभियान, दिनचर्या, पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी। शिविर में पंचायत सदस्य, स्कूल के प्रधान अध्यापक एवं शिक्षक, औषधालय स्टाफ उपस्थित था।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}