नीमचमध्यप्रदेश

शादियों के सीजन में मांगलिक भवन नहीं किया जा रहा बुक, लोगो को हो रहा आर्थिक नुकसान

आमजनता मांगलिक भवन के लिये खा रहे दर दर की ठोकरे-

नीमच। नगरपालिका नीमच के कार्य करने का तरीका अब आमजन की समझ से बाहर होता जा रहा है। ऐसी सुविधा जो आसानी से आमजन को मिल सकती है उसको और पैचीदा बनाने का काम नपा कर रही है हालात ये हो रहे है जहां से नगरपालिका को आय हो सकती है उस तरफ भी जानबूझकर नपा के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे है जिससे नपा की छवि तो धूमिल होती है ही वहीं नपा की कार्यप्रणाली से भी लोगों का विश्वास उठता जा रहा है। ऐसी परिस्थितियों से समझा जा सकता है कि आमजन की समस्याओं के प्रति नपा कितनी गंभीर है ? वहीं क्षेत्रीय पार्षद की अनदेखी के कारण नगरपालिका के जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे है और वर्तमान में मांगलिक भवन को अनाथो की तरह छोड़ रखा है।
इन्दिरा नगर वार्ड नं. 6 व 7 के बीच हृदय स्थली पर बसे बेरिस्टर उमाशंकर त्रिवेदी मांगलिक भवन की बुकिंग नगरपालिका ने बीते कई माहो से बंद कर रखी है जिससे आमजन को खासकर मध्यमवर्गीय लोगों को भारी परेशानियां उठाना पड़ रही है। इस संबंध में जब रहवासी नपा में बुकिंग करवाने जा रहेे है तो उनसे नपा के जिम्मेदार कहते कि मांगलिक भवन एक तरफ से जर्जर हो रहा है यह कहकर पल्ला झाड़ रहे है। जबकि इन्दिरा नगर व आसपास क्षेत्र के रहवासियों को कहना था कि बुकिंग बंद किये 5 माह से अधिक होने आये है आज तक मांगलिक भवन की मरम्मत नगरपालिका नहीं करवा पाई है ना ही जनहित में कोई कदम उठा पाई है। ऐसे में समझा जा सकता है कि नगरपालिका में कितनी लापरवाही बरती जाती है। जबकि यह मांगलिक भवन शादियों के सीजन में हजारों रूपये की आय नगरपालिका को देता है उसके बाद भी, मरम्मत के नाम पर बुकिंग नही करना समझ से परे है।
इस अवसर पर क्षेत्र के जागरूक लोगो ने बताया कि नगरपालिका मांगलिक भवन की समस्या को हल करने के नाम पर कुछ नहीं कर रही है। बात घूम फिरकर वहीं आ जाती है कि मांगलिक भवन का एक हिस्सा जर्जर हो रहा है।
यहां विचारणीय है कि मांगलिक भवन के जर्जर हिस्से को ठीक करवाने के लिये उसको सुधारने के लिये आज तक प्रयास क्यों नहीं किये जा रहे है ? कब तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहेंगे। क्यों जानबूझकर वहां सुधार कार्य नहीं करवाया जा रहा है। जबरन जरूरतमंद लोगो को परेशान किया जा रहा है?
रहवासियों ने बताया कि शादियों का सीजन चल रहा हैै कई लोग नगरपालिका में इस मांगलिक भवन का बुक करवाने हेतु जा रहे है लेकिन उन्हें निराशा हाथ लग रही है मजबूरन जरूरतमंदो को भारी आर्थिक नुकसान के साथ निजी मांगलिक भवन बुक करवाना पड़ रहा है इन सबके जिम्मेदार नीमच की नगरपालिका में बैठे वे जिम्मेदार है जो जानबूझकर समस्या को ठीक नहीं कर रहे है जिससे आमजन को तो परेशानियां आ ही रही है वही नपा को भी भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}