मंदसौरमंदसौर जिला

एनडीपीएस एक्ट में फरार कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के 2 तस्कर को न‌ई आबादी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

एनडीपीएस एक्ट में फरार कुकडेश्वर थाना क्षेत्र के 2 तस्कर को न‌ई आबादी थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

मंदसौर। पुलिस थाना नई आबादी को अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ एवं लंबे समय से फरार चल रहे तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान में महत्वपूर्ण सफलता मिली है। यह कार्यवाही पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन में की गई। अभियान को आगे बढ़ाते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेरसिंह बघेल तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह भास्कर के निर्देशन में थाना प्रभारी नईआबादी उप निरीक्षक कुलदीप सिंह राठौर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वर्ष 2024 से फरार चल रहे दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

थाना नई आबादी पर वर्ष 2024 में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 69/2024 धारा 8/18, 29 एनडीपीएस एक्ट में आरोपी 1 वर्ष से फरार चल रहे थे। दोनों पर पुलिस अधीक्षक द्वारा इनाम घोषित किया गया था। लगातार निगरानी संभावित ठिकानों पर दबिश एवं विश्वसनीय मुखबिर तंत्र सक्रिय किए जाने के बाद पुलिस को सफलता हाथ लगी। दिनांक 16 नवम्बर 25 को मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया।

गिरफ्तार आरोपी- अर्जुन पिता शिवप्रसाद सेन उम्र 27 वर्ष निवासी राम नगर थाना कुकडेश्वर जिला नीमच, राकेश पिता घनश्याम पोरवाल उम्र 44 वर्ष निवासी जैन गली कुकडेश्वर थाना कुकडेश्वर जिला नीमच दोनों आरोपी प्रकरण में विगत एक वर्ष से फरार चल रहे थे।

इस कार्रवाई में उनि कुलदीप सिंह राठौर थाना प्रभारी नई आबादी तथा थाना नई आबादी पुलिस टीम का सराहनीय योगदान रहा। नई आबादी पुलिस की यह कार्रवाई अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}