माध्यमिक विद्यालय गरनाई में बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई

माध्यमिक विद्यालय गरनाई में बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई
संजीत।शासकीय माध्यमिक विद्यालय गरनाई में बिरसा मुंडा जयंती मनाई गई । जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन एवं वंदना की । प्रधानाध्यापिका श्रीमती ललिता सिसोदिया ने बताया देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले वीर आदिवासी नेता एवं जननायक बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवंबर 1875 में हुआ था इनका जन्म एक आदिवासी मुंडा जनजाति में हुआ इन्होंने ब्रिटिश राज के दौरान 19वीं शताब्दी के अंत में बंगाल प्रेसीडेंसी को जो अब झारखंड में है में हुए एक आदिवासी धार्मिक शताब्दी आंदोलन का नेतृत्व किया इस कारण से वह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक महत्वपूर्ण व्यक्ति बन गए आदिवासी लोग इन्हें भगवान के रूप में मानने लगे। इसके बाद बच्चों ने अपने विचार एक-एक करके रखें।
इतनी कम उम्र में क्रांति की ऐसी अलख जगा गए, सोए हुए समाज को अत्याचार के खिलाफ लड़ना सीखा गए।
इसी प्रकार शाला में श्रीमती सिसोदिया द्वारा बच्चों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों महापुरुषों के द्वारा किए गए राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय कार्यो की जानकारी मिलती रहती है तथा उनके आदर्शों उनके कार्यों तथा उनके वचनों उनकी देशभक्ति का ज्ञान बच्चों को सदा सदा के लिए कंठस्थ हो जाता है एवं उनके सामान्य ज्ञान में भी वृद्धि होती है तथा बच्चों की बुद्धि भी तिव्र होती है तथा जिवन मे हमेशा अच्छे कार्य करने की प्रेरणा मिलती है इस तरह प्रत्येक शालाओ में इस प्रकार के कार्यक्रम होने चाहिए यही एक आदर्श शिक्षक की पहचान हे यही एक राष्ट्र निर्माता का कर्म है एसे ही कार्यक्रमों से भावी पीढ़ी का निर्माण होगा ओर वे देश की सेवा निश्वार्थ भाव से करेगें ।आप सभी को जनजातीय गौरव दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका एवं पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।



