समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 18 नवम्बर 2025

कलेक्टर्स – कमिश्नर कॉन्फ्रेस के पालन प्रतिवेदन की समीक्षा बैठक संपन्न
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025,

आज कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में सीईओ जिला पंचायत सुश्री वैशाली जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर्स – कमिश्नर कॉन्फ्रेस मे दिए गये निर्देशो के पालन प्रतिवेदन हेतु समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसएलआर, ई गर्वनेंस, डीईओ, एलडीएम, पीआरओ, उद्योग एवं निवेश, कलेक्टोरेट, कृषि, जनजातीय कार्य विभाग, नगरीय विकास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, रोजगार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोकसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण विभागों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में 07-08 अक्टूबर को आयोजित कलेक्टर्स -कमिश्नर कॉन्फ्रेस में मिले निर्देशों की कार्यवाही का विवरण लिया गया एवं सभी विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये । बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे ।
================
निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण के सम्बन्ध में बैठक संपन्न
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025,

कलेक्टर कार्यालय में एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव द्वारा निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर के सम्बन्ध राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक ली गई। बैठक में दल प्रतिनिधियों को निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण में बी एल ए नियुक्ति एवं निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर के संबंध में दिये गये निर्देशों से अवगत कराया गया।
=========
जिला सहकारी संघ मर्यादित रतलाम द्वारा आयोजित 72 वे अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह द्वारा 14 नवंबर को कलेक्टर कार्यालय परिसर में सहकारी ध्वज फहराकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया गया। सहकारी प्रदर्शनी का समारोह पूर्वक शुभारंभ कृषि उपज मंडी परिसर में सहकारी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
सहकारी प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय एवं जिला सहकारी संघ के पूर्व अध्यक्ष शरद जोशी ने फिता काटकर कर किया। आज का दिन ’’परिचालन दक्षता जवाबदेही और पारदर्शिता बढाने के लिए डिजिटलीकरण को बढ़ावा देना’’ के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुऐ मुख्य अतिथि शरद जोशी ने कहा की केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में पूरे देश में बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं का पूर्ण रूप से कंप्यूटराइजेशन किया गया है। इन्हें बहुउद्देशीय भी बनाया गया है इससे कार्य तेजी से व पारदर्शिता से हो सकेगा। सहकारिता में नित नए बदलाव के बावजूद अभी बहुत सी चुनौतियां है जिनका सामना सहकारी आंदोलन कर रहा है। सहकारिता की मूल भावना लोकतांत्रिक प्रणाली को जीवित रखने के लिए सहकारी संस्थाओं में निर्वाचन करवाए जाने चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि सहकारी आंदोलन समाज में आर्थिक संतुलन बनाए रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे निजीकरण के दुष्परिणाम से समाज को बचाया जा सकता है। केंद्र और राज्य सरकार मध्य प्रदेश में सहकार से समृद्धि के मिशन पर काम कर रही है। प्रत्येक पंचायत स्तर पर पैक्स ,डेयरी व मत्स्य सहकारी संस्थाओ का गठन किया जा रहा है । खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सहकारिता क्षेत्र में अन्न भंडारण योजना चलाई जा रही है। ई-योजनाओं की बेहतर पहुंच के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के रूप में सोसायटियों को विकसित किया गया है।कार्यक्रम के विशेष अतिथि उपायुक्त सहकारिता एन.एस. भाटी ने कहा कि जिले में किसान उत्पादक सहकारी संगठन का गठन किया गया है। पैक्स को एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए पात्रता दी गई है साथ ही उन्हें बहुउद्देशीय बनाते हुऐ पेट्रोल पंप डीलरशिप भी दी गई है। इसके अतिरिक्त जन औषधि केंद्र ,उर्वरक वितरण केंद्र के रूप में उन्हें विकसित किया गया है। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजक संस्था जिला सहकारी संघ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनिरुद्ध शर्मा द्वारा स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम का संचालन निरंजन कुमार कसारा ने किया । आभार प्रदर्शन सहकारी बैंक के उपयंत्री शैलेश खरे ने किया।
============
ती आबा अभियान एवं भगवान श्री बिरसा मुंडा जयंती पर पत्रकार वार्ता में बोले कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप
जल, जंगल और जमीन के लिए सबसे पहले भगवान बिरसा मुण्डा ने आंदोलन किया अटलजी के शासन काल मे सांसद स्व. दिलीप सिंह भूरिया की अध्यक्षता में जनजातीय आयोग बना श्री भूरिया के सुझावों पर पैसा एक्ट आया और आदिवासी समुदायों को स्वशासन का अधिकार मिला
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025,
धरती आबा अभियान एवं भगवान श्री बिरसा मुंडा की 150वी जन्म जयंती के अवसर पर होने वाले आयोजन के संबंध में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने कहा कि जल, जंगल और जमीन के लिए सबसे पहले भगवान बिरसा मुण्डा ने आंदोलन किया था | अटल जी के शासन काल मे सांसद स्व. दिलीप सिंह भूरिया की अध्यक्षता में जनजातीय आयोग बनाया गया था ,श्री भूरिया के सुझावों पर पैसा एक्ट आया और आदिवासी समुदायों को स्वशासन का अधिकार मिला है |
कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में धरती आबा अभियान एवं भगवान श्री बिरसा मुंडा जयंती की जानकारी देते हुए बताया कि 15 नवंबर को भगवान श्री बिरसा मुंडा की 150वी जन्मजयंती जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनेगी | इस अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। उन्होने कहा कि जल, जंगल और जमीन के लिए सबसे पहले भगवान बिरसा मुण्डा के द्वारा आंदोलन किया गया था, इन तीनो पर आदिवासियों का अधिकार है। भगवान बिरसा मुण्डा ने जनजातीय क्षेत्रों में अंधविश्वास को समाप्त करने, समाज सुधार और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय काम किया। कैबिनेट मंत्री श्री काश्यप ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी के शासन काल में आदिवासी सांसद स्व. श्री दिलीप सिंह भूरिया की अध्यक्षता में जनजातीय आयोग बनाया गया था। श्री भूरिया द्वारा दिये गये सुझावों के आधार पर सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए पैसा एक्ट लाया गया जिससे अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासी समुदायों को स्वशासन का अधिकार मिला। पीएम जनमन योजना के द्वारा विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ और आजीविका में सुधार किया जा रहा है। जल, जंगल और जमीन पर अधिकार के लिए वनाधिकार अधिनियम लागू किया गया है।
जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को बाधा रहित शिक्षा प्रदाय करने के उद्देश्य से रतलाम जिले में 64 छात्रावास एवं आश्रम शालाएं संचालित है, जिनमें कुल 3463 विद्यार्थियों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। कुल 04 विशिष्ट आवासीय संस्थाएं संचालित हैं, जिनमें 02 माता शबरी कन्या शिक्षा परिसर, 02 एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय संचालित हैं, जिनमें कुल 1820 विद्यार्थियों को अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। जिले में 39 हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें से 02 विद्यालयों को सांदीपनि विद्यालय में उन्नयन कर विद्यार्थियों हेतु मानक शिक्षा सुनिश्चित की गई है। जिला स्तर एवं शासन के प्रयासों से विगत वर्ष (2024-25) में जिले के जनजातीय वर्ग के चार विद्यार्थियों को कोचिंग एवं अध्ययन की सुविधा उपलब्ध कराई जाकर जेईईएवं नीटजैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षा में सफलता दिलाई गई। कक्षा 1 से लेकर महाविद्यालय स्तर तक के कुल 64558 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी जिन्हें छात्रावास सुविधा का लाभ नहीं मिल पाया है, ऐसे 6305 विद्यार्थियों को आवास सहायता योजना अंतर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। बस्ती विकास योजना के अंतर्गत विगत वर्ष जिले में जनजातीय वर्ग के मजरे टोलों में कुल राशि 384.00 लाख से 41 अधोसंरचना मूलक कार्य किए गए। कन्या शिक्षा को प्रोत्साहन किये जाने हेतु 416 बालिकाओं को लाभान्वित किया गया है। वन अधिकार अधिनियम के अंतर्गत कुल 5085 जनजातीय वर्ग के आवेदकों को वन अधिकार प्रदाय किये गये है। जेईई , नीट , क्लेट जैसी प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त करने वाले जनजातीय वर्ग के कुल 05 विद्यार्थियो को प्रतिभा योजना के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया।
कांफ्रेंस के अंत में मंत्री श्री काश्यप ने कहा कि 15 नवंबर का कार्यक्रम आदिवासियों को समाज में उचित स्थान दिलाने के साथ ही नई पीढी को जन नायको की जानकारी देने के लिए है। प्रेस कांफ्रेंस में स्वागत एवं आभार जिला अध्यक्ष श्री प्रदीप उपाध्याय ने व्यक्त किया। प्रेस कांफ्रेंस में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती रंजना सिंह, उप संचालक जनसंपर्क श्रीमती अनुराधा गहरवाल सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।
==========
15 नवम्बर 2025 को “जनजातीय गौरव दिवस“ के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जाएंगे
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025,
15 नवम्बर को धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा 150वीं जयंती समापन वर्ष के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले मे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा । सीएमएचओ डॉक्टर संध्या बेलसरे ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य जनजातीय समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाना एवं महिलाओं तथा बच्चों में एनीमिया एवं पोषण से जुडी चुनौतियों को पहचान कर समय पर उपचार उपलब्ध कराना, गैर संचारी रोग जैसे उच्च रक्ताचाप, मधुमय, कैंसर एवं सिकल सेल रोग तथा क्षय रोग की जांच एवं उपचार उपलब्ध कराया जाना है।
15 नवम्बर को जिलें के जिला चिकित्सालय समस्त स्वास्थ्य संस्थाओं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों/शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनीक में स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर एनीमिया परीक्षण एवं परामर्श गर्भवती महिलाओं, बच्चों एवं किशोर / किशोरी में एनीमिया की पहचान की जाएगी । उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की स्क्रीनिंग होगी ताकि हृदय रोग और अन्य जटिलताओं को रोक सकें। बाजना , सैलाना आदिवासी बाहुल्य विकासखण्डों में सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग की जाएगी । मुख, स्तन एवं गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग, प्रारम्भिक अवस्था में पहचान ताकि पूर्ण उपचार किया जा सके। विशेषकर संवेदनशील या उच्च जोखिम समूहो में क्षय रोग की स्क्रीनिंग की जाएगी। आयुष्मान कार्ड एवं सिकल सेल कार्ड का वितरण किया जाएगा जनजातीय स्वास्थ्य के संबंध में चलाई जा रही शासकीय योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
==================
भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर हुआ 4184 रुपए किसानों को गुरूवार को मिली 233 करोड़ रूपए भावातंर राशि
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को प्रदेश के किसानों के खाते में भावांतर राशि के 233 करोड़ रूपए अंतरित किए। आज भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 14 नवंबर को 4184 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। यह मॉडल रेट बढ़कर 13 नवंबर को 4130 रुपए और आज 4184 रूपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ।
============
भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर हुआ 4184 रुपए किसानों को गुरूवार को मिली 233 करोड़ रूपए भावातंर राशि
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025,
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को प्रदेश के किसानों के खाते में भावांतर राशि के 233 करोड़ रूपए अंतरित किए। आज भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 14 नवंबर को 4184 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। यह मॉडल रेट बढ़कर 13 नवंबर को 4130 रुपए और आज 4184 रूपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ।
===========
न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह न्याय के लिये बाईक रैली आयोजित के साथ समापन
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025, 17:53 IST
म. प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के तत्वाधान में प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष सुश्री नीना आशापुरे की अध्यक्षता में 09 नवंबर से 14 नवंबर तक संचालित न्यायोत्सवः विधिक सेवा सप्ताह के समापन के अवसर पर दिनांक 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर प्रातः 11ः00 बजे बाईक रैली का आयोजन किया गया। उक्त बाईक रैली को प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जिसमें समस्त पैरालीगल वालेंटियर्स, एलएडीसी अधिवक्तागण एवं एनजीओ के सदस्यगण ने बाईकों पर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आगे तख्ती एवं बैनर बांध रखे थे। उक्त रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर जिला न्यायालय पर समाप्त की गई।
बाल दिवस के अवसर पर कानूनी जागरूकता अभियान आयोजित किया जाकर बच्चों के लिए सांस्कृतिक गतिविधियां और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए ए0 डी0 आर0 सेंटर में विधिक जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बालकों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया गया। बच्चों के द्वारा संदेश लेखन, चित्रकला, स्लोगन, वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित किये गये। उक्त कार्यक्रमों में मैराथन एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वालों को सम्मानित करते हुए शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, रतलाम श्री रामजी गुप्ता, विशेष न्यायाधीश श्री रविन्द्र प्रताप सिंह चुण्डावत, न्यायाधीश एवं सचिव श्री नीरज पवैया, न्यायाधीश/जिला रजिस्ट्रार श्री अनुपम तिवारी, कार्यालयीन स्टॉफ एवं अन्य उपस्थित रहे। जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री पूनम तिवारी द्वारा मंच का संचालन एवं आभार माना।
=====================
सी एम एच ओ ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की शत प्रतिशत गर्भवती माता एवं शिशुओं को सेवाएं प्रदान करने के निर्देश दिए
रतलाम : शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025,
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संध्या बेलसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सैलाना पहुंची। वहां मौजूद ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ शैलेश डांगे की उपस्थिति में चिकित्सा अधिकारियों और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से समीक्षा की। डॉ बेलसरे ने गैर संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम , सिकल सेल एनीमिया , प्रधानमंत्री टी बी मुक्त भारत अभियान , आयुष्मान भारत वय वंदना योजना , गर्भवती एवं शिशुओं को स्वास्थ्य देखभाल के संबंध में अनमोल पोर्टल में डेटा प्रविष्टि करने के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी स्थिति में गर्भवती माता अथवा नवजात शिशु की स्वास्थ्य संबंधी कारणों से मृत्यु नहीं होना चाहिए। सभी मैदानी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर गर्भवती माता का परीक्षण करें , आशा कार्यकर्ता नवजात शिशुओं की गृह भेंट आधारित स्वास्थ्य देखभाल करें तथा एस एन सी यू एवं पोषण पुनर्वास केंद्र से डिस्चार्ज बच्चों का फॉलोअप करें। कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराकर आवश्यक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करें। सीएमएचओ ने सैलाना के प्रसव केन्द्र का निरीक्षण किया तथा अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारियों को समय पर उपस्थित रहकर प्रोटोकॉल आधारित सीमाएं प्रदान करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए । बैठक में बीपीएम श्री धनसिंह रावत, सी पी एच सी सलाहकार श्री लोकेश वैष्णव, बी ई ई श्री कैलाश यादव एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित थे।



