उस्ताद श्री सुरजपुरी गोस्वामी का 90 वर्ष कि आयु में निधन अंतिम संस्कार समाधी स्थल पर नागरिकों ने अर्पित कि श्रद्धांजलि
उस्ताद श्री सुरजपुरी गोस्वामी का 90 वर्ष कि आयु में निधन अंतिम संस्कार समाधी स्थल पर नागरिकों ने अर्पित कि श्रद्धांजलि
कयामपुर। नगर को अखाड़े की सौगात देने वाले, पंचमुखी हनुमान मंदिर की मूर्ति स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और रामलीला झंडा चौक में नवयुवक मंडल द्वारा जो रामलीला का मंचन किया जाता था उसमें सभी पात्रों का श्रंगार निशुल्क करने वाले ,मोड़ी माताजी मंदिर आंखरिया में जिसके वह पुजारी रहे थे वहीं पर परिसर में अखाड़े की स्थापना करी थी और कयामपुर के सभी युवाओं को निशुल्क अखाड़े के एवं मलखंब के दाव पेच, लकड़ी घूमाना, तलवार घूमाना के सभी दाव पेच सीखाते थेl श्री सूरज पुरी जी गोस्वामी उस्ताद के नाम से जाने जाते थे, इनका आज दिनांक 14 नवंबर 2025 को स्वर्गवास हो गया है, जिनकी उम्र लगभग 90 वर्ष थी इनकी चक डोल यात्रा बैंड बाजा, ढोल धमाके के साथ पूरे नगर में भ्रमण करते हुए इन्हीं के पैत्रक खेत कुवे पर इनके पूर्वजों के समाधि के पास समाधि दी गई lइनकी डोल यात्रा में सैकड़ो नागरिकों ने सहभागिता कर सामूहिक श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से प्रार्थना करी दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देवें एवं परिवार को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।उक्त जानकारी समाज सेवक दिलीप जैन ने दीl


