समाचार मध्यप्रदेश नीमच 15 नवम्बर 2025 शनिवार

//////////////////////////////////////
नीमच में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का हुआ समापन
बाइक रैली, विधिक प्रदर्शनी एवं पुरस्कार वितरण संपन्न
नीमच 14 नवम्बर 2025, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 9 से 14 नवंबर 2025 तक संचालित विशेष न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतिम दिवस 14 नवंबर 2025 को नवीन जिला न्यायालय परिसर, नीमच में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच के अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा विधिक सेवा बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली पुलिस विभाग एवं केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल के जवानों, पैरा-लीगल वॉलिंटियर्स तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थियों की सहभागिता से सम्पन्न हुई। रैली का उद्देश्य जन-सामान्य में विधिक सेवाओं एवं विधिक अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था। रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होकर पुनः नवीन जिला न्यायालय परिसर में संपन्न हुई।
रैली के बाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा विभिन्न विभागों के सहयोग से विधिक सेवा प्रदर्शनी आयोजित की गई। प्रदर्शनी में महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय विभागों ने विभिन्न कानूनी विषयों पर आम जनों को पम्पलेट, ब्रोशर एवं बैनर्स के माध्यम से जानकारी दी।
इस अवसर पर न्यायालय परिसर में न्यायोत्सव सप्ताह तहत आयोजित चित्रकला, निबंध एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं में विजेता विद्यार्थियों को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए।
समापन समारोह में बाल आश्रय गृह किलकारी, जन शौर्य संस्था तथा संजीवनी कॉलेज के विद्यार्थियों ने नशा-विरोधी, मोबाईल की लत, तथा कानूनी जागरूकता से संबंधित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। साथ ही रेडक्रॉस, मूक बधिर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी।
समापन समारोह में प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय डॉ. कुलदीप जैन, विशेष न्यायाधीश श्री आलोक कुमार सक्सेना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया, सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर डिप्टी कमांडेंट श्री देवेंद्र, तथा डिप्टी कलेक्टर श्री पराग जैन सहित सभी सभी न्यायाधीशगण एवं अधिकारी-कर्मचारी, पैरा लीगल वॉलिंटियर्स तथा आमजन उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार एवं पैरा-लीगल वॉलंटियर सुश्री देवयानी शर्मा ने किया।
=================
पंख अभियान तहत किसानों को कृषि आदान सामग्री वितरित
नीमच 14 नवम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार जिले में चलाये जा रहे पंख अभियान अंतर्गत किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा विकास खंड- नीमच के ग्राम-चडोली, किशनपुरा के 25 कृषकों को शुक्रवार को अनुविभागीय कृषि अधिकारी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मसूर की लघु एवं मध्यम अवधि की नवीन किस्मों के बीज मिनिकिट, स्पाईरल सीड ग्रेडर यंत्र आदि सामग्री का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रधान वैज्ञानिक डा.सी.पी.पचोरी तथा डा.एस.एस. सारंगदेवोत ने मसूर फसल की तकनीकी जानकारी सहित अन्य रबी फसलों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि श्री पीसी पटेल ने कृषको को प्राकृतिक, जैविक तकनीकों के माध्यम से किट नियंत्रण की जानकारी दी और विभागीय योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी तथा योजना में लाभांवित होने वाले कृषक उपस्थित थे।
///////////////////////////
दुग्ध समृद्धि अभियान के तहत कंजार्डा में पशुपालकों की संगोष्ठी सम्पन्न
नीमच 14 नवम्बर 2025, दूध उत्पादन से पशुपालकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से नीमच जिले में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव के मार्गदर्शन में पशुओं की नस्ल सुधार, पशु स्वास्थ्य तथा पशु पोषण पर विशेष प्रयास किये जा रहे है, इसी कड़ी में वृन्दावन ग्राम कंजार्डा में शुक्रवार को पशुपालकों की संगोष्टी आयोजित की गई।
इस अवसर पर जिले के उपसंचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने कहा, कि हमें पशु पालन को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए परम्परागत पशुपालन से व्यावसायिक पशु पालन की ओर बढ़ना होगा। इस हेतु नस्ल सुधार, अच्छी नस्लों का चयन, उन्नत वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान, बछिया पैदा करने वाले वीर्य से कृत्रिम गर्भाधान करवाए और समय समय पर टीकाकरण करवाये।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपसंचालक डॉ.ए.आर.धाकड़ ने पीपीटी के माध्यम से पशुओं की नस्ले उनके पोषण पशु शाला व दूध के लाभप्रद विपणन पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ.यतिन मेहता ने पशु पालकों से जैविक खेती को अपनाने और पशु पालन को बढ़ावा देने की समझाईश दी।
इस अवसर पर सरपंच श्री भूरालाल मालवीय, जनपद सदस्य श्री सुनील धाकड़, डॉ.विशाल चौहान, श्री पी.सी.पाटीदार, श्री बी.एस.पंवार तथा बड़ी संख्या में पशुपालक उपस्थित थे।
=======================
अधिकाधिक विद्यार्थी जैव विविधता क्विज के लिए पंजीयन करवाएं
मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता क्विज 25 नवम्बर को
नीमच 14 नवम्बर 2025, “मध्यप्रदेश राज्य जैवविविधता विवज कार्यक्रम 2025 का आयोजन म.प्र. राज्य जैव विविधता बोर्ड एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विवज कार्यक्रम 25 नवम्बर 2025 को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नीमच में ऑफलाईन किया जा रहा है। जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु पंजीयन जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय नीमच में 12 से 24 नवम्बर 2025 तक अपरान्ह 05 बजे तक किया जा रहा है। जिला स्तर पर 100 टीमों का लक्ष्य रखा गया है। इसलिए पंजीयन हेतु सभी स्कूल जल्द से जल्द अपना पंजीयन करवायें। पंजीयन प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर किया जावेगा। वन मण्डाधिकारी श्री एस.के.अटोदे ने सभी शासकीय, अशासकीय, हाई स्कूल और हायर सेकेण्ड्री स्कूलों को उनके विद्यालयों के अधिकाधिक विद्यार्थियों का इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पंजीयन करवाने का आगृह किया है। स.क्र./2072/98/मालवीय
=========================
धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती पर जनजातीय गौरव दिवस आज
पांच दिवसीय रथयात्रा का समापन आज
नीमच 14 नवम्बर 2025, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार एवं जनजातीय कार्य विभाग, म0प्र0 शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जनजातीय गौरव दिवस 2025 धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती पर आज 15 नवंबर 2025 को जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 11.00 बजे से टाऊन हॉल नीमच में किया जा रहा है।
जिला संयोजक, जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण श्री राकेश कुमार राठौर ने बताया है, कि कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद श्री सुधीर गुप्ता, करेंगे। कार्यक्रम में विधायक जावद श्री ओमप्रकाश सकलेचा, विधायक नीमच श्री दिलीपसिंह परिहार, विधायक मनासा श्री अनिरूद्ध (माधव) मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान ‘‘ शिवाजी’’ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदे मातरम, धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के चित्र पर माल्यार्पण-दीप प्रज्जवलन के पश्चात् अतिथिगणों के करकमलों से हितग्राहियों को हितलाभ वितरण एवं मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर जबलपुर में महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित राज्य स्तरीय तथा जिला नर्मदा (गुजरात) में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा। श्री राठौर ने जिले के जनजातीय वर्ग के सभी नागरिकों से कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
रथयात्रा का होगा समापन
धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन चरित्र से जन-सामान्य को अवगत कराने हेतु 11 नवंबर से जिले में निकाली जा रही रथयात्रा का समापन जिला स्तरीय समारोह में 15 नवंबर को होगा। रथयात्रा ने जिले के जनजातीय बहुल प्रमुख ग्रामों नीमच उपखण्ड के ग्राम झांझरवाड़ा, हरनावदा, पावटी, भीलों का खेड़ा दलपतपुरा, जावद उपखण्ड के ग्राम कीरता, डोराई, डूंगरपुर, कानोड़, बाणदा, जेतलिया, कोज्या, परीछा, मनासा उपखण्ड के ग्राम गफार्डा, धाकड़खेड़ी, दंतलई, गोठड़ा, खेड़ा बाराजी, बंजारी खुर्द, टामोटी, पालरी, सुवासरा खुर्द, बिलवास, भदाना, गोपालपुरा, सालरमाला, बुझ महादेव आदि ग्रामों का भ्रमण कर, आज 15 नवंबर को जिला मुख्यालय पर टाऊनहॉल नीमच में जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुचेगी, जहां पर रथयात्रा का समापन होगा।
====================================
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना
जिले में 1025 उपभोक्ता अपने घरों पर सोलर रूफटाप संयंत्र स्थापित कर
सूरज की किरणों से उत्पादित कर रहे है बिजली
नीमच 14 नवम्बर 2025, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत नीमच जिले में अब तक 2685 उपभोक्ताओं ने अपने घरों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत किया है। इनमें से 1025 उपभोक्ताओं के घरों की छतों पर सौलर रूफटाप संयंत्र (सौलर पैनल) लगाए गये है। शेष के घरों पर सौलर पेनल लगाने का कार्य प्रगति पर है। इन 1025 उपभोक्ताओं द्वारा सूरज की किरणों से बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। जिले में स्थापित 1025 सौर ऊर्जा संयंत्रों की क्षमता 3.8 मेगावाट है। इन संयंत्रों की स्थापना पर शासन द्वारा 7.9 करोड़ की अनुदान राशि संबंधित उपभोक्ताओं के खाते में प्रदान की गई है।
सौर ऊर्जा संयंत्र(सोलर रूपटाप) स्थापित कर चुके 1025 उपभोक्ताओं की विद्युत खपत की तुलना में उत्पादित सोलर बिजली यूनिट अधिक रही है। खपत एवं उत्पादित बिजली यूनिट की अंतर की यूनिट शासन द्वारा निर्धारित दर पर उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में समायोजित की जा रही है।
म.प्र.प.क्षे.वि.वितरण कंपनी के कार्यपालन यंत्री श्री ओपी सेन ने बताया, कि नीमच शहर में शांतिनगर नीमच की सुश्री लता चोरसिया, कृष्णा नगर नीमच की सुश्री माया काठौड़ ने तीन-तीन किलोवाट, ब.नं.46 के अनिल कुमार गोयल ने 5 किलोवाट, विकास नगर नीमच के राधेश्याम धाकड़ ने तीन किलोवाट, चूड़ी गली के जितेन्द्र यति ने तीन किलोवाट, त्रिमूत्री नगर के पवन कुमार के पांच- पांच किलोवाट के दो सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करवाएं है।
इसी तरह न्यू इंदिरा नगर नीमच के रमेशचंद्र, स्कीम नम्बर 36 के सुरेश कुमार, इंदिरा नगर के इफ्तेकार जोसेफ, श्रीमती कौशल्या देवी, जवाहर नगर नीमच के रमेशचंद्र अशोक कुमार एवं विकास नगर नीमच के दिनेश शर्मा ने भी अपने घरों पर तीन से 5 किलोवाट क्षमता के सौलर संयंत्र स्थापित करवाए है। इन उपभोक्ताओं को शासन की ओर से 78-78 हजार रूपये का अनुदान तो मिला ही है। साथ ही उनका विद्युत बिल का खर्चा भी 90 प्रतिशत कम हो गया है। इससे उन्हें विद्युत बिलों के प्रति माह भुगतान पर व्यय की जाने वाली राशि से मुक्ति मिल गई है। अब ये उपभोक्ता सौर उर्जा से बिजली उत्पादक बनकर म.प्र.प.क्षे.वि.वि.कंपनी को विद्युत प्रदाय भी कर रहे है।
============
मंदसौर में 28 नवम्बर को पूर्व सैनिक सम्मेलन एवं रैली का आयोजन
नीमच 14 नवम्बर 2025, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मंदसौर ने बताया, कि नीमच जिले के भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं, वीर नारियों एवं आश्रितों को जिला स्तरीय पूर्व सैनिक सम्मेलन समारोह (रैली) कुशाभाऊ ठाकरे प्रेक्षागृह, मंदसौर में 28 नवम्बर शुक्रवार को प्रात: 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित की जा रही है। नीमच जिले के सभी भूतपूर्व सैनिकों, उनकी विधवाओं, वीर नारीयों एवं आश्रियों को जिला सैनिक कल्याण अधिकारी की ओर से इस अवसर पर आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर सैन्य कार्यालय और प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टाल लगाए जाएंगे।
==========
नीमच में मोबाईल रिपेयरिंग ब्यूटी पार्लर, मोटर रिवाईडिंग प्रशिक्षण हो रहे है प्रारंभ
नीमच 14 नवम्बर 2025, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, नीमच के निदेशक श्री सिद्धार्थ शंकर शर्मा ने बताया, कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नीमच द्वारा 17 नवम्बर से मोबाईल रिपेयरिंग प्रशिक्षण, 18 नवम्बर से ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण एवं 20 नवम्बर से मोटर रिवाईडिंग का नि:शुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है। इसके लिए पंजीयन प्रारंभ हो चुके है। प्रवेश पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का लाभ केवल नीमच जिले के ग्रामीण अंचल के युवक, युवतियों, जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष के बीच हो, को मिलेगा। इस 30 दिवसीय प्रशिक्षण में आवास, भोजन व नाश्ते की व्यवस्था नि:शुल्क रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान इच्छुक प्रशिक्षणार्थीयों के ऋण के फार्म भी प्रशिक्षण केंद्र पर ही भरे जाएंगे। बैंकिंग संबंधी सभी जानकारियां एवं समस्याओं का समाधान भी इस प्रशिक्षण में किया जायेगा।
इच्छुक प्रशिक्षणार्थी 4 पासपोर्ट साईज फोटो एवं 3 सेट में आधार कार्ड, बैंक पासबुक, राशन कार्ड, अंकसूची की छायाप्रति के साथ अपने आवेदन भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान हवाई पट्टी के सामने, विश्राम भवन के पास, चीताखेडा मेन रोड नीमच में जमा करा सकते है। विस्तृत जानकारी प्रात: 10.30 बजे शाम 5.30 बजे तक मोबाईल नं. 9111053516, 9074201015, 9479441178, 7898187819 पर प्राप्त की जा सकती है।
===========
आंहरण संवितरण अधिकारियों, लेखाकर्मियों का एस.एन.ए.स्पर्श संबंधी प्रशिक्षण सम्पन्न
नीमच 14 नवम्बर 2025, आयुक्त कोष एवं लेखा म.प्र.एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिला कोषालय नीमच द्वारा गुरूवार को जिला पंचायत सभाकक्ष नीमच में जिले के सभी विभागों के आहरण संवितरण अधिकारियों, लेखा कर्मचारियों का एस.एन.ए.स्पर्श से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कोषालय अधिकारी श्री बी.एम.सुरावत ने आहरण संवितरण अधिकारियों को एस.एन.ए.स्पर्श के संबंध में की जाने वाली कार्यवाहियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
इस प्रशिक्षण में टी.ओ. श्री बी.एम. सुरावत ने बताया कि समग्र मेंपिग का कार्य में अगर कोई समस्या आ रही है तो मय कारण के तत्काल जिला कोषालय को अवगत कराए ।वेडर भुगतान के लिए आधार मेंपिंग होना अनिवार्य है ।सभी शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों के एरियर्स बिल, टी.ए बिल मेडिकल बिल पर विभिन्न विभाग के नियंत्रण अधिकारी के हस्ताक्षर कर, मूल प्रति अवश्य लगाए एवं राहत राशि भुगतान के बिलों पर एसडीएम एवं तहसीलदार के हस्ताक्षर करवाकर ही कोषालय में प्रस्तुत किए जाए।
श्री मुकाम सिह टैगोर ने बताया, कि एस.डी.लाक करने से पहले एक बार अपने कोषालय को सूचित करें। नये एम्प्लाई का डाटा भरते समय एक बार पूर्ण रूप से चेक कर के ही आगे बढाएं। ई-पेमेंट फैल की स्थिति में बिल एक माह के भीतर ही वापस लगाए।
इस मौके पर स्टेट बैंक के प्रबंधक श्री सुदाकर दुर्गड़, एनजीएस प्रोग्रामर श्री आकाश बैरागी, श्री बृजेन्द्रसिह, श्री मुकामसिह टेगोर एवं श्री मुज्जमिल खान भी उपस्थित थे।
=================
मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के तहत 15 पशुपालकों को
मूर्रा नस्ल की दो-दो भैसे प्रदान की गई
नीमच 14 नवम्बर 2025, नीमच जिले में पशुपालन विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री डेयरी प्लस योजना के तहत जिले के पन्द्रह हितग्राहियों को अनुदान पर दो-दो मूर्रा नस्ल की भैसे प्रदान की गई है। विदित हो, कि मुख्यमंत्री की मंशानुसार प्रदेश में दुग्ध उत्पादन आगामी 5 वर्षो में दो गुना करना है। इसके लिए दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान क्षीरधारा कार्यक्रम, राष्ट्रीय कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम, राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम, संचालित किए जा रहे है। इसके साथ ही आचार्य विद्यासागर तथा डेयरी प्लस योजना के माध्यम से राज्य के बाहर से उन्नत नस्ल के पशु क्रय कर जिले का दुध उत्पादन बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे है।
उप संचालक पशुपालन डॉ.राजेश पाटीदार ने बताया, कि वर्ष 2025 में जिले को डेयरी प्लस योजना के तहत पन्द्रह प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें योजना की लागत दो लाख पिच्चानवें हजार है। इसमें सामान्य वर्ग हेतु पचास प्रतिशत अनुदान तथा अनुसूचित जाति के लिए पिचतर प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। जिले के कारूलाल बाछड़ा निवासी तलाऊ, रामनिवास मेलानखेड़ा, कैलाश लासुर, नरेन्द्र उमाहेडा, अनिल खेड़ा दारू, राधेश्याम महागढ़, मृत्युंजय चुकनी, सद्दाराम भील का खेड़ा, कमलेश ड़ीकेन, जगदीश उपरेडा, संजय झांतला, अमरसिह हरवार, कारूलाल चोथखेड़ा, विष्णु एवं मुकेश मालखेड़ा को दो-दो मूर्रा भैसे करनाल हरयाणा से क्रय करवाकर प्रदान की गई है।
================



