मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 15 नवम्बर 2025 शनिवार

///////////////////////////

सुवासरा निवासी मानिषं व्यास की ट्रेन से कट कर दुःखद म्रत्यु

सोशल मीडिया पर वायरल हुए सुसाइड नोट में भूमाफिया अमजद पठान का नाम सुसाइड नोट में माफिया पठान से लाखों रुपए लेनदेन का हवाला दिया है,सोशल मीडिया पर वायरल हुए सुसाइड नोट में भूमाफिया अमजद पठान का नाम सुसाइड नोट में माफिया पठान से लाखों रुपए लेनदेन का हवाला फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि नहींअमजद के भाई को पूलिस ने राउंडआप कर लिया है, अमज़द की तलाश जारी

सुवासरा पुलिस ने अमजद, आजाद और शेर जमाल खान के पर BNS की धाराओं 108 और 3(5) की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।

=======

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने अयोध्या बस्ती एवं गांधीनगर में किया घर-घर संपर्क

बुजुर्ग एवं शतायु मतदाताओं को स्वयं वितरित किए गणना पत्रक

मंदसौर 14 नवंबर 2025 / विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR 2026) के अंतर्गत जिले में मतदाता सूची अद्यतन का कार्य निरंतर जारी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने मंदसौर शहर के अयोध्या बस्ती एवं गांधीनगर क्षेत्रों का भ्रमण कर स्वयं मतदाताओं से संपर्क किया तथा बुजुर्ग एवं शतायु मतदाताओं को गणना पत्रक वितरित किए। इस दौरान मंदसौर एसडीएम श्री शाक्‍य, बीएलओं, मतदाता उपस्थित थे।

कलेक्टर ने 105 वर्षीय मतदाता इमना खातून एवं 101 वर्षीय मतदाता सुगन कुमार राणा से मिलकर उन्हें गणना पत्रक प्रदान किए और उनसे विस्तृत चर्चा भी की। उन्होंने मतदाताओं को गणना पत्रक भरने की प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

कलेक्टर ने उपस्थित नागरिकों से आग्रह किया कि सभी लोग गणना पत्रक अवश्य भरें। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि किसी मतदाता को फॉर्म भरने में कोई समस्या आती है तो वे अपने बीएलओ से संपर्क करें। बीएलओ को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया कि वे प्रत्येक घर में जाकर फॉर्म अनिवार्य रूप से भरवाएं तथा फॉर्म वापस लेते समय उसे पूरी तरह जांच लें, ताकि कोई भी फॉर्म अधूरा न रहे।

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के प्रत्येक मतदान केंद्र पर 4 नवंबर 2025 से 4 दिसंबर 2025 तक घर-घर जाकर गणना प्रपत्र भरे जा रहे हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, बीएलओ प्रत्येक मतदाता के घर कम से कम तीन बार संपर्क करेंगे, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।

कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने अपील की कि नागरिक अपने आस-पास के लोगों को भी मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में सहयोग करने के लिए प्रेरित करें, जिससे जिले के सभी पात्र मतदाता मतदाता सूची में सम्मिलित हो सकें।

================

विकसित भारत को बनाने में बच्चों की है अहम भूमिका : कलेक्टर श्रीमती गर्ग

राष्ट्रीय बाल दिवस पर उत्कृष्ट विद्यालय में हुआ सम्मान समारोह कार्यक्रम

मंदसौर 14 नवंबर 2025 / राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर उत्कृष्ट विद्यालय मंदसौर में कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग की अध्यक्षता में सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। उन्होंने स्काउट गाइड के बच्चों से आत्मीय चर्चा की तथा विद्यालय एवं स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की। कार्यक्रम में स्काउट गाइड से श्री अंशुल बैरागी, जिला शिक्षा अधिकारी सुश्री टेरेसा मिंज, श्री लोकेंद्र डाबी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं स्काउट गाइड के सदस्य उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्रीमती गर्ग ने राष्ट्रीय तंबाकू मुक्त अभियान अंतर्गत तंबाकू मुक्त हो चुके विद्यालय परिसरों के सभी प्राचार्यों को सम्मानित किया। जिले के 180 विद्यालय अब तंबाकू मुक्त परिसर के रूप में स्थापित हो चुके हैं। इसी कड़ी में अभियान में सक्रिय रूप से योगदान देने वाले सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों, जिनमें मजदूर कल्याण समिति के श्री करण सिंह परिहार, समाजसेवी श्री बृजेश जोशी सहित अन्य सहयोगी को सम्मानित किया गया।

कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत के निर्माण में बच्चों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने सभी बच्चों एवं उपस्थित वरिष्ठजनों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ दीं और कहा कि आज के बच्चे ही आगे चलकर देश का नेतृत्व करेंगे। उन्होंने विशेष रूप से उल्लेख किया कि उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में आकर हमेशा एक सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव होता है। कलेक्टर ने बताया कि मंदसौर जिले ने शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में टीबी उन्मूलन, 12वीं कक्षा के परिणाम सुधार तथा स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

बच्चों को प्रेरित करते हुए कलेक्टर ने कहा कि वे अपने भविष्य को बेहतर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएँ। समाज के विकास से जुड़ी बातों पर ध्यान दें और अपने सपनों को साकार करने के लिए समर्पित होकर कार्य करें। अंत में उन्होंने सभी बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ प्रदान कीं।

===============


मंदसौर 14 नवंबर 25/ जिला संयोजक, जनजाति कार्य विभाग ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार जनजातीय गौरव दिवस के उपलक्ष्य में जिले में गरिमापूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 15 नवंबर 2025 को धरती आबा ग्राम बालोदिया, जनपद पंचायत मंदसौर में आयोजित होगा, जिसका शुभारंभ अपरान्ह 12 बजे से किया जाएगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर करेंगे। इस वर्ष धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150वीं जयंती समापन वर्ष पर विशेष आयोजन किए जा रहे हैं।

जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर से तथा राष्ट्रीय कार्यक्रम का माननीय प्रधानमंत्री की उपस्थिति में जिला नर्मदा (गुजरात) से सजीव प्रसारण भी किया जाएगा, जिसे जिले के कार्यक्रम स्थल पर प्रदर्शित किया जाएगा।

==================

यहाँ पर देख सकते है वर्ष 2003 के एसआईआर की मतदाता सूची

मंदसौर 14 नवंबर 25/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय मध्यप्रदेश की वेबसाइट https://ceoelection.mp.giv.in एवं भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर मप्र की वर्ष 2003 की एसआईआर की मतदाता सूची को मतदाता देख सकते हैं । कोई भी मतदाता उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से स्वयं अथवा अपने परिजनों की जानकारी प्राप्त कर सकते है। इसके साथ ही प्रदेश के सभी मतदाता जिनका नाम वर्तमान मतदाता सूची में दर्ज है, उन्हें गणना पत्रक दिया जा रहा है। मतदाता ऑफलाइन बीएलओ के माध्यम से तथा ऑनलाइन वोटर पोर्टल के माध्यम से भी गणना फॉर्म भर सकता है।

==============

भावांतर योजना में सोयाबीन का मॉडल रेट बढ़कर हुआ 4184 रुपए

किसानों को गुरूवार को मिली 233 करोड़ रूपए भावातंर राशि

मंदसौर 14 नवंबर 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को प्रदेश के किसानों के खाते में भावांतर राशि के 233 करोड़ रूपए अंतरित किए। आज भावांतर योजना 2025 के अंतर्गत सोयाबीन विक्रेता किसानों के लिए आज 14 नवंबर को 4184 रुपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी किया गया है। यह मॉडल रेट उन किसानों के लिए है जिन्होंने अपनी सोयाबीन की उपज मंडी प्रांगणों में विक्रय की है। इस मॉडल रेट के आधार पर ही भावांतर की राशि की गणना की जाएगी। सोयाबीन के मॉडल रेट में लगातार वृद्धि जारी है। पहला मॉडल रेट 7 नवंबर को 4020 रुपए प्रति क्विंटल जारी किया गया था। यह मॉडल रेट बढ़कर 13 नवंबर को 4130 रुपए और आज 4184 रूपए प्रति क्विंटल का मॉडल रेट जारी हुआ।

================

अध्यक्षता में विधायकों एवं पूर्व विधायकों के वेतन भत्ते, पेंशन संबंध में हुई बैठक

मंदसौर 14 नवम्बर 25 / उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा की अध्यक्षता में विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन भत्ते, पेंशन आदि के संबंध में गठित समिति की द्वितीय बैठक गुरूवार को मंत्रालय में हुई।

बैठक में विधायक सर्वश्री अजय विश्नोई एवं श्री सचिन सुभाषचंद्र यादव उपस्थित रहे। समिति ने महाराष्ट्र, गुजरात एवं छत्तीसगढ़ के राज्यों में विधायक एवं पूर्व विधायक को मिलने वाली वेतन भत्ते एवं पेंशन राशि पर विस्तृत चर्चा की गई। समिति ने यह निर्णय लिया कि अगामी बैठक में मध्यप्रदेश के विधायकों/पूर्व विधायकों को मिलने वाली सुविधा पर अंतिम निर्णय लिया जायेगा। समिति के सदस्य सचिव अपर मुख्य सचिव, श्री अनुपम राजन, अपर मुख्य सचिव वित्त, मनीष रस्तोगी, विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री अरविन्द शर्मा एवं अपर सचिव श्री वीरेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।

========================

मप्र में जनजाति वर्गों को मिल रही गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक सुविधाएं

जेईई और नीट में हुआ चयन, मप्र देश में दूसरे स्थान पर

मंदसौर 14 नवंबर 25/ मध्यप्रदेश में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल के जनजातीय विद्यार्थियों ने जेईई और नीट जैसी कठिन परीक्षाएं उत्तीर्ण कर मध्यप्रदेश को देश की रैंकिंग में दूसरे स्थान पर ला दिया है।

वर्ष 2024-25 में मध्यप्रदेश से जेईई मेंस में 51 विद्यार्थियों, जेईई एडवांस्ड में 10 और नीट में 115 विद्यार्थियों ने परीक्षा पास की। इससे देश में मध्यप्रदेश का स्थान दूसरे नंबर पर आ गया है। वर्ष 2022-23 तक इन परीक्षाओं में विद्यार्थियों के पास होने का आंकड़ा मात्र 2 था। स्पष्ट है कि शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई से अब इन शालाओं से ज्यादा से ज्यादा बच्चे कठिन प्रतियोगी परीक्षाओं में पास हो रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय आदिवासी कार्य मंत्रालय द्वारा मध्यप्रदेश में 63 एकलव्य आदर्श आवासीय स्कूल संचालित है। देश में ऐसे 485 स्कूल है। छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा 75 और तीसरे नंबर पर झारखंड में 51 स्कूल हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनजातीय बहुल क्षेत्रों में शैक्षणिक सुविधाओं के विस्तार के निर्देश दिए है। मध्यप्रदेश में शैक्षणिक सुविधाएं लगातार बढ़ रही हैं। जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा शैक्षणिक सुविधाएं मिल रही है। प्रदेश में 34,557 शैक्षणिक संस्थाएं हैं। इनमें प्राथमिक शालाओं की संख्या 12913, माध्यमिक शाला 6788, हाई स्कूल 788, 1109, उच्चतर माध्यमिक शाला 804, सांदीपनी विद्यालय 94, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय 63, माता शबरी आवासीय कन्या शिक्षा परिषद 82, आदर्श आवासीय विद्यालय 8, छात्रावास 1593, आश्रम 1078 और क्रीड़ा परिषद 25 शामिल है।

अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए 2025-26 में 47296 करोड़ का बजट प्रावधान रखा गया है जो पिछले बजट की तुलना में 15.91% ज्यादा है।

शैक्षणिक और प्रशासनिक संवर्ग सहित 4600 पदों की पूर्ति की जा रही है। जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य 139422 विद्यार्थियों को छात्रावास और आश्रम शालाओं में प्रवेश देकर 94% सीट क्षमता का उपयोग किया गया है।

जनजाति वर्ग में सिकल सेल एनीमिया की समस्या पर नियंत्रण के लिए विभाग की संस्थाओं और छात्रावास में पढ़ रहे विद्यार्थियों के सिकल सेल एनीमिया की स्क्रीनिंग निरंतर की जा रही है। अभी तक कुल 1,11,744 विद्यार्थियों की जांच की जा चुकी है।

विद्यार्थियों को निरंतर शिक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जनजातीय कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित महाविद्यालय छात्रावास में मेस संचालन के लिए 10 माह के स्थान पर 12 माह की शिष्यवृत्ति स्वीकृत की गई है। इन समुदायों के युवाओं को रोजगारमूलक प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग देने के उद्देश्य में 10 परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र की स्वीकृति भारत सरकार से मिल गई है।

भारत दर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत 125 छात्र एवं 126 छात्राओं को लाभान्वित किया गया है। इस साल 300 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है। विभाग द्वारा अनुबंधित नॉलेज पार्टनर संस्थाओं से जनजातीय कार्य विभाग की शैक्षणिक संस्थानों सांदीपनि आवासीय विद्यालयों में जीवन कौशल प्रशिक्षण एवं फंडामेंटल लिटरेसी-न्यूमैरेसी के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं। राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति के माध्यम से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में 1806 शैक्षणिक स्टॉफ और 40 प्राचार्य की नियुक्ति की गई है। आकांक्षा योजना के अंतर्गत 841 मेधावी विद्यार्थियों को जेईई और नीट कोचिंग दी जा रही है।

सिविल सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले जनजाति वर्ग के 1000 विद्यार्थियों को सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत 2 करोड़ के प्रावधान राशि वितरित की गई है। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 5 संभागों में परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केंद्र निर्माण को भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है।

================

जनजातीय समुदाय की सांस्कृतिक विरासत और स्वाभिमान का उत्सव – डॉ. कुंवर विजय शाह

मंदसौर 14 नवंबर 25/ भारत एक सांस्कृतिक विविधता संपन्न देश है। यहां की आदि संस्कृति अत्यंत समृद्ध है। आज देश भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जन्म जयंती मना रहा है। हम सब इस अवसर पर गर्व से भरे हैं। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश से जनजातीय गौरव दिवस की शुरूआत कर इस अवसर को और भी गरिमापूर्ण बना दिया है।

भगवान बिरसा मुंडा एक ऐसे वीर योद्धा और समाज-सुधारक हुए हैं, जिन्होंने जनजातीय समाज की उन्नति, गरिमा और उनके अधिकारों के लिए जीवन समर्पित कर दिया। हर साल 15 नवम्बर को उनकी जयंती पर राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाता है। यह जनजातीय समुदाय की सांस्कृतिक विरासत और स्वाभिमान का उत्सव है। जनजातीय गौरव दिवस का महत्व केवल भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद करने तक सीमित नहीं है। यह जनजातीय समाज की सांस्कृतिक पहचान और देशज ज्ञान की विरासत का जश्न मनाने का भी दिन है। हम जनजातीय सांस्कृतिक धरोहर और उपलब्धियों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं। भगवान बिरसा मुंडा का जीवन प्रेरणा का स्रोत है। नई पीढ़ी को साहस, संघर्ष और सामाजिक न्याय के प्रति प्रतिबद्ध होने का संदेश देता है।

भगवान बिरसा मुंडा का जन्म 15 नवम्बर 1875 को झारखंड के उलीहातू गांव के साधारण मुंडा परिवार में हुआ था। उनका जीवन कठिनाइयों से भरा था। उन्हें निरंतर आर्थिक संघर्षों का सामना करना पड़ा। उन्होंने अंग्रेजों द्वारा लागू जमींदारी प्रथा, धर्मांतरण और जनजातीय अस्मिता पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ संघर्ष किया।

उलगुलान विद्रोह का नेतृत्व

भगवान बिरसा मुंडा ने “उलगुलान” नामक जनजातीय विद्रोह का नेतृत्व किया। अंग्रेजों के खिलाफ यह महान विद्रोह था। उन्होंने अंग्रेजों द्वारा लागू भूमि हड़पने की नीतियों, जबरन धर्मांतरण और जनजातियों की पारम्परिक जीवनशैली में दखल देने वाले कानूनों के खिलाफ आवाज उठाई। भगवान बिरसा मुंडा के नेतृत्व में इस आंदोलन ने जनक्रांति की लहर पैदा कर दी थी। जनजातीय समुदाय ने उन्हें “धरती आबा” के रूप में सम्मानित किया।

महान समाज सुधारक

भगवान बिरसा मुंडा केवल एक स्वतंत्रता संग्राम योद्धा ही नहीं, बल्कि एक महान समाज सुधारक भी थे। उन्होंने जनजातीय समाज में व्याप्त सामाजिक बुराइयों अंध-विश्वास, जाति-भेदभाव, नशाखोरी, जातीय संघर्ष के खिलाफ जागरूकता फैलाई और शिक्षा का महत्व समझाया। उन्हें एकता में रहने का संदेश दिया। बिरसा मुंडा ने “बिरसाइत” नामक एक धार्मिक आंदोलन भी चलाया, जिसमें उन्होंने आचार-विचार की शुचिता, सादगी और सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। भगवान बिरसा मुंडा मात्र 24 साल 7 महीने की अल्पायु में 9 जून 1900 को वीरगति को प्राप्त हुए। उनकी स्मृति आज भी जनजातीय समाज के दिलों में जीवित है।

विकास में भागीदारी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश ने जनजातीय विकास के अभूतपूर्व काम किए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, आजीविका जैसे क्षेत्रों में मध्य प्रदेश के कार्यों की राष्ट्रव्यापी सराहना हुई है। समग्र जनजातीय विकास की पीएम जनमन योजना की अवधारणा की जितनी प्रशंसा की जाए कम है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की दूरदृष्टि का ही परिणाम है। उन्होंने जनजाति समुदाय के गुमनाम वीर योद्धाओं को समाज के सामने लाकर खड़ा किया और उनकी स्मृति को स्थाई बनाने का काम किया। पीएम जनमन योजना और धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना जैसी क्रांतिकारी पहल बिरसा मुंडा के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है

हाल में नई दिल्ली में संपन्न ट्राइबल बिजनेस कॉन्क्लेव में केंद्र सरकार ने जनजाति समुदाय के कलाकारों के कला उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ले जाने का निर्णय लिया है। जनजातीय समुदाय पारंपरिक ज्ञान, कला और संस्कृति से समृद्ध है। मध्यप्रदेश में जनजाति समुदायों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का उल्लेखनीय काम हुआ है। पेसा कानून में जनजातीय क्षेत्रों की ग्राम सभा सशक्त हुई हैं। वे अपने निर्णय ले रही हैं और अपनी विकास योजनाएं बना रही हैं। शैक्षणिक सुविधाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है। किसी समय भौगोलिक रूप से दूरस्थ बसे जनजातीय गांवों का अब मुख्य सड़कों से संपर्क हो गया है। वे अब शहरी अर्थव्यवस्था में शामिल हो गए हैं। जनजातीय बच्चों को उच्च शिक्षा की सुविधाएं मिली है। वे मेडिकल, इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ाई कर रहे हैं। विदेशों में भी उच्च अध्ययन के लिए जा रहे हैं। राज्य शासन के प्रयासों से अब जनजातीय परिवारों में आर्थ‍िक उदयमिता बढ़ रही है। वे विकास योजनाओं में उत्साहपूर्वक भागीदारी कर रहे हैं।

राज्य सरकार जनजातीय महानायकों की स्मृति में स्मारकों और संग्रहालयों का निर्माण करा रही है। छिंदवाड़ा में बादल भोई जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय और जबलपुर में राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह जनजातीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मुख्य संग्रहालय बनाया गया। जबलपुर एयर पोर्ट और मदन महल फ्लायओवर रानी दुर्गावती के नमा पर किया गया। पचमढ़ी अभयारण्य का नाम राजा भभूत सिंह के नाम पर, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन भोपाल, टाट्या भील विश्वविद्यालय खरगौन, राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा कुछ उदाहरण है। हम जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा की स्मृति को नमन करते हैं। साथ उन सभी जनजातीय महानायकों का भी स्मरण करते हैं जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अविस्मरणीय योगदान दिया।

================

कलेक्टर ने बीएलओ बिहारीलाल बैस को किया तत्काल प्रभाव से निलंबित

विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्य में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई

मंदसौर 14 नवंबर 2025/ विधानसभा क्षेत्र 227 गरोठ के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 248 सेमलीशंकर पर पदस्थ बीएलओ एवं प्राथमिक शिक्षक श्री बिहारीलाल बैस को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

सुपरवाइज़र श्री विष्णुप्रसाद व्यास द्वारा 13 नवंबर को प्रेषित पत्र में यह अवगत कराया गया कि श्री बैस द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (SIR) के कार्यों को करने से यह कहते हुए मना कर दिया गया कि उनकी तबीयत खराब है, तथा उन्होंने गणना पत्रक प्राप्त करने से भी इनकार कर दिया। प्रभार ग्रहण करने के बाद से ही श्री बैस द्वारा निर्वाचन कार्यों में लगातार लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना की जा रही थी, जिससे निर्वाचन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। ज्ञात रहे कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा SIR कार्यों की समीक्षा प्रतिदिन की जा रही है।

इन परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए, विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 (SIR) कार्यों को करने से मना करने एवं निर्वाचन कार्यों में घोर लापरवाही बरतने के कारण श्री बिहारीलाल बैस को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) उपखण्ड गरोठ निर्धारित किया गया है तथा उन्‍हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते के पात्र रहेंगे।

====================

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}