मल्हारगढ़ टीआई श्री मालवीय ने बालक बालिकाओं को थाने सम्बंधित जानकारी से अवगत कराया
मल्हारगढ़ टीआई श्री मालवीय ने बालक बालिकाओं को थाने सम्बंधित जानकारी से अवगत कराया
मल्हारगढ़ – पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 14 नवंबर को बाल दिवस मनाने के संबंध में नाबालिक बच्चों और बालिकाओं को थाना मल्हारगढ़ पर संस्कार इंटरनेशनल स्कूल मल्हारगढ़ के बालक बालिकाओं को टीआई श्री मोहन मालवीय ने थाने में निर्मित बाल कक्ष , विवेचक कक्ष, माल खाना, कंप्यूटर कक्ष, प्रथम सूचना रिपोर्ट, अदम चेक, रजिस्टर,अपराध रजिस्टर, गुम इंसान, राहगीर, रजिस्टरों की जानकारी दी,
हथकड़ी, ऊर्जा महिला हेल्प डेक्स का भ्रमण करवाया ऊर्जा हेल्प डेस्क के बारे में नाबालिक बालिकाओं को यौन अपराध में 18 वर्ष से कम आयु की पीड़िता के अधिकार, अपने विरुद्ध घटित यौन अपराध में FIRकरने की जानकारी दी म विधिक सेवा,प्राधिकरण हेल्पलाइन FIR की निशुल्क का प्रति प्राप्त करना, विवेचना के समस्त चरणों की जानकारी प्राप्त करना है महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष कथन देना है चिकित्सा परीक्षण के दौरान अपने माता-पिता अन्य से व्यक्ति जिससे जिसमें उसे भरोसा हो साथ रखने का शारीरिक मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु परामर्श पाना ट्रायल के दौरान आरोपी के समक्ष ना आना, बाल कल्याण समिति के बारे में जानकारी पीड़िता को राहत एवं पुनर्वास , यौन अपराध पीड़िता के अधिकार के बारे में जानकारी दी गई ।


