
बाल दिवस पर सरकारी व निजी विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
चौमहला / झालावाड़।पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती एवं बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को क्षेत्र के सरकारी व निजी विद्यालयों में विविध कार्यक्रमों और बाल मेलों का आयोजन किया गया।
चौमहला एक्सीलेंट पब्लिक स्कूल में आयोजित बाल मेले का शुभारंभ भाजपा मंडल अध्यक्ष अशोक गायरी, वार्ड पंच प्रतिनिधि अमित सोनी, डायरेक्टर नितेश शर्मा और व्यवस्थापक संजय शर्मा ने माँ सरस्वती व पंडित नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा फीता काटकर किया।
वहीं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, गंगधार में भी बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन रखा गया। मेले में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में खान-पान के स्टॉल लगाए, जिनका बच्चों ने जमकर लुत्फ उठाया ।



