बाल दिवस के उपल्क्ष पर जादुगर स्मार्ट द्वारा काला जादू बच्चो को बताया गया

बाल दिवस के उपल्क्ष पर जादुगर स्मार्ट द्वारा काला जादू बच्चो को बताया गया
भावगढ़ – स्वामी विवेकानंद हाई स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर जादुगर स्मार्ट द्वारा काला जादू बच्चो को बताया गया हर्षोल्लास के साथ बाल दिवस का आयोजन किया गया विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर मेजिक सो मैं भाग लिया और तरह-तरह के मेजिक सो जादुगर द्वारा बताए गए 14 नवंबर यह दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी कि जयती के रूप में मनाया जाता है नेहरू जी का बच्चों से बहुत ही लगाव था उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य है विद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य ने बच्चों को बाल दिवस का महत्व बताया और उन्हें जीवन में सदैव ईमानदारी व परिश्रम के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी
स्कूल प्राचार्य अरूण प्रजापत ने बताया कि 14 नवंबर को हमारे विद्यालय में बाल दिवस के उपल्क्ष में जादुगर स्मार्ट को बुलाया गया उन्होंने बच्चों को अपनी कला बताई साथ ही बताया कि यह दिन भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी कि जयती के रूप में मनाया जाता है नेहरू जी को बच्चों से बहुत ही लगाव था उनका मानना था कि बच्चे देश का भविष्य है



