नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 13 नवंबर 2025 गुरुवार

////////////////////////////////////////////////////

गणना फार्म भरने में मतदाताओं का सहयोग कर सकेगा बी.एल.ओ.

मतदाताओं की सुविधा के लिए हेल्‍पडेस्‍क स्‍थापित की जाएगी

म.प्र.के मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी ने वी.सी. के माध्‍यम से की एस.आई.आर. कार्य की प्रगति की समीक्षा

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र.श्री संजीव कुमार झा ने वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्‍यम से मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की विस्‍तार से समीक्षा की और सभी जिला निर्वाचन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों को गणना फार्म वितरण का कार्य दो दिवस में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्‍होने सभी मतदाताओं गणना फार्म वितरण एवं भरे हुए फार्म संग्रहण के कार्य में बी.एल.ओ.के सहयोग के लिए अन्‍य शासकीय सेवकों को भी लगाने के निर्देश दिए। सीईओ एम.पी.श्री झा ने मतदाता की सुविधा के लिए तहसील उपखण्‍ड जिला स्‍तर पर आवश्‍यकतानुसार हेल्‍पडेस्‍क स्‍थापित करने और हेल्‍पडेस्‍क पर पर्याप्‍त कर्मचारी तैनात करने के निर्देश दिए। इस मौके पर संयुक्‍त मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जादोन भी मौजूद थे। उन्‍होने बीएलओ की कार्य प्रणाली एवं बीएलए की नियुक्ति के संबंध में विस्‍तार से अवगत कराया।

सीईओ श्री झा ने कहा, कि मतदाताओं को वितरित किए गये गणना फार्म भरने का दायित्‍व मतदाता का है, परंतु फिर भी संबंधित बीएलओ किसी मतदाता को फार्म भरने में कोई समस्‍या, कठिनाई होती है, तो मतदाता की फार्म भरवाने में मदद कर सकेगा। उन्‍होने सभी जिला अधिकारियों को गणना पत्रक वितरण कार्य एवं भरे हुए गणना फार्म संग्रहण कार्य की प्रतिदिन की प्रगति की नियमित समीक्षा करने और इस कार्य में बीएलओ को सहयोग के लिए बीएलओ सुपरवाईजर को भी पाबंद करने के निर्देश दिए। नीमच के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस वीडियों कांफ्रेंसिंग में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.एस.कलेश, एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू, मास्‍टर ट्रेनर श्री मनोज जैन सहित अन्‍य अधिकारी उपस्थि‍त थे।

==============

मां जैसी ममता से बच्चों का भविष्य संवार रहीं मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया,

पीएम केयर्स और सीएम कोविड बाल सेवा योजना के बच्चों संग मंत्री सुश्री भूरिया ने किया भोजन, भेंट किए उपहार,

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, स्नेहिल और भावनात्मक माहौल में महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बुधवार को अपने निवास पर पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना एवं सी.एम. कोविड-19 बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चों के साथ एक विशेष “प्रेरणा एवं संवाद कार्यक्रम” आयोजित किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से आत्मीय वार्तालाप करते हुए उनकी समस्याएँ सुनीं, उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित कर हर बच्चे को स्नेहपूर्वक उपहार भेंट किए। मंत्री सुश्री भूरिया ने बच्चों को अपने घर पर स्वयं भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया, जिससे माहौल परिवार जैसा स्नेहिल बन गया। उपस्थित सभी बच्चों ने प्रसन्नता और आत्मविश्वास से भरे पलों का आनंद लिया।

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि बच्चे हमारे अपने परिवार का हिस्सा हैं। कोविड ने भले ही इनके माता-पिता को छीन लिया हो, पर अब पूरा समाज, सरकार और मैं स्वयं इनकी अभिभावक हूँ। इनका भविष्य सुरक्षित करना मेरा कर्तव्य और मेरा सौभाग्य है। बच्चों की मुस्कान ही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है। उन्होंने कहा, कि इन बच्चों की आँखों में चमक और उनके चेहरे की मुस्कान ही मेरी असली उपलब्धि है। सरकार का काम सिर्फ योजनाएँ बनाना नहीं, बल्कि बच्चों के भविष्य को संवारना भी है।

संवेदनशील पहल — स्वेच्छानुदान से की मदद

बच्चों के प्रति मातृत्व स्नेह और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने संवेदनशील पहल कर, एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। सुश्री भूरिया ने इन बच्चों के लिए 5 लाख रुपये की विशेष सहायता राशि अपने स्वेच्छानुदान से प्रदान की है, जिन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। पिछले वर्ष भी उन्होंने लगभग 13 लाख रुपये की सहायता राशि व्यक्तिगत रूप से इन बच्चों के हित में दी थी।

प्रेरणा और संवाद कार्यक्रम — बच्चों में आत्मविश्वास का संचार

मंत्री सुश्री भूरिया ने बच्चों से सामान्य बातचीत के माध्यम से उनकी शिक्षा, सपनों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। बालिका आरती, जिसका आज जन्मदिन था। सभी बच्चों और अधिकारियों के साथ मिलकर मनाया गया, जिससे वातावरण उल्लासपूर्ण और भावनात्मक बन गया। कार्यक्रम में उप सचिव श्रीमती माधवी नागेंद्र और जिला कार्यालय के अधिकारी भी उपस्थित थे।

योजनाएँ जो बन रही हैं आशा की किरण

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना वर्ष 2021 में आरंभ की गई थी, जो कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है।

भोपाल जिले में 22 बच्चे इस योजना से लाभान्वित हैं। इन्हें 18 वर्ष की आयु तक मासिक आर्थिक सहायता, ₹10 लाख का कोष, निःशुल्क शिक्षा और स्वास्थ्य बीमा (आयुष्मान कार्ड) जैसी सुविधाएँ दी जा रही हैं। इसी तरह प्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड-19 बाल सेवा योजना शुरू की गई थी, जिसके अंतर्गत बच्चों को 5 हजार रुपये मासिक सहायता, निःशुल्क शिक्षा और राशन की सुविधा दी जाती है।

====================

न्यायोत्सव अभियान के तहत ग्रामीणों को विधिक अधिकारों की दी गई जानकारी

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार 9 से 14 नवंबर 2025 तक चलाए जा रहे “न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह” के तहत बुधवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच द्वारा ग्राम पंचायत मोरवन के सामुदायिक भवन में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत मोरवन एवं आसपास के ग्रामों के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के विद्यार्थी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे।

इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने उपस्थित विद्यार्थियों एवं आमजनों को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (POCSO Act), बाल विवाह निषेध अधिनियम, बाल श्रम निषेध अधिनियम आदि महत्वपूर्ण विधिक विषयों पर जानकारी दी।

उन्होंने समाज में प्रचलित कुरीतियों जैसे बाल विवाह, बाल सगाई, मृत्यु भोज आदि को समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। समाज में व्यापक जागरूकता और मानसिक परिवर्तन से ही वास्तविक बदलाव संभव है।”

सचिव श्रीमती मीणा ने समाज के स्वच्छ एवं निष्पक्ष छवि वाले लोगों को सामुदायिक मध्यस्थ (Community Mediator) के रूप में आगे आने के लिए भी प्रेरित किया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। साथ ही विभिन्न समुदायों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर सर्वश्री अमर सिंह गौड़, भगालाल गौड़, तुलसीराम चंदेल, हीरालाल चंदेल, गोपाल गरासिया, डूंगरमल रावत, बंसीलाल धनगर, उर्मिला रावत, अर्जुन गुर्जर, सीताराम धनगर सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।

=================

मतदाताओं की सहायता के लिए नीमच में हेल्‍पडेस्‍क स्‍थापित

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, जिले में अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के मान से निर्वाचक नामावली के विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 कार्यक्रम के तहत विधानसभा क्षेत्र 229 के मतदाताओं की सहायता हेतु वर्ष 2003 की मतदाता सूची लेकर, संयुक्‍त तहसील भवन में हेल्‍पडेस्‍क स्‍थापित की गई है।

सोमवार को मास्‍टर ट्रेनर श्री बहादुर सिह चंद्रावत एवं पटवारी श्री शशि प्रकाश आर्य, मंगलवार को मास्‍टर ट्रेनर श्री राहुल जगदाने एवं पटवारी श्री अशरफ अली, बुधवार को मास्‍टर ट्रेनर श्री संजय जैन एवं पटवारी श्री अजय शर्मा, गुरूवार को मास्‍टर ट्रेनर श्री शंकर लाल शुक्‍ला एवं पटवारी श्री राहुल आंजना, शुक्रवार को मास्‍टर ट्रेनर श्री आर.सी.यादव एवं पटवारी श्री पंकज शर्मा, शनिवार को मास्‍टर ट्रेनर श्री अरूण सोलंकी एवं पटवारी श्री अजय शर्मा, शविवार को मास्‍टर ट्रेनर श्री बहादुर सिह चंद्रावत एवं पटवारी श्री शशि प्रकाश आर्य को तैनात किया गया है। एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू द्वारा जारी यह आदेश तत्‍काल प्रभावशील रहेगा।

======================

मध्यप्रदेश की धरती पर स्वागत है निवेशकों का : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

मुख्यमंत्री से मिले टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्रायवेट लिमिटेड के पदाधिकारी

कम्पनी मध्यप्रदेश में करेगी 950 करोड़ रूपए का निवेश

पदाधिकारियों ने कहा – हम सरकार की निवेश प्रोत्साहन योजना का लेंगे भरपूर लाभ

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने कहा, कि मध्यप्रदेश की पुण्यधरा पर सभी निवेशकों का हृदय से स्वागत है। निवेशकों को सरकार अपनी योजनाओं का लाभ देने के साथ इकाई या कारखाना स्थापित करने में सहयोग भी करेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन में निवेशकों को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव से प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टोपान स्पेशलिटी फिल्म्स प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी (जापानी समूह द्वारा अधिगृहित) के भारतीय एवं जापानी पदाधिकारियों ने सौजन्य भेंट की। इस कंपनी का मुख्यालय जापान एवं पंजाब में है। यह समूह करीब 950 करोड़ रुपए की लागत से धार जिले के पीथमपुर के औद्योगिक प्रक्षेत्र के सेक्टर-7 में करीब 71,200 टन सालाना क्षमता की बीओपीपी एवं सीपीटी फिल्म निर्माण इकाई स्थापित करना चाहता है। यह शत-प्रतिशत विदेशी प्रत्यक्ष निवेश (एफडीआई) के रूप में होगा। इसी सिलसिले में निवेश की अग्रिम कार्यवाही के संबंध में मुख्यमंत्री डॉ. यादव से कम्पनी पदाधिकारियों द्वारा विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर कम्पनी के सीएफओ एवं होल टाईम डायरेक्टर श्री अमित जैन, कमर्शियल हेड श्री रितेश तिरखा, मैनेजिंग एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री हिरोशी सुजुकी, जनरल मैनेजर श्री तासुकु सेना, सेक्टर स्टाफ श्री तोमोहिरो कोमा एवं टेक्निकल एडवाईजर श्री तोशीयुकी माकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मध्यप्रदेश में निवेश की अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि कम्पनी द्वारा मध्यप्रदेश पहली बार निवेश किया जा रहा है। कम्पनी मध्यप्रदेश की निवेश प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत उपलब्ध निवेश प्रोत्साहन को अधिक से अधिक प्राप्त करना चाहती है। कम्पनी पदाधिकारियों ने बताया कि वर्ष 1988 में टोपान समूह की स्थापना एक भारतीय कंपनी के रूप में हुई थी, जिसे आगे चलकर जापानी समूह द्वारा अधिग्रहित किया गया। कंपनी मुख्य रूप से पैकेजिंग फिल्म, लेबल फिल्म, ग्राफिक लेमिनेशन फिल्म के निर्माण का कार्य करती है। इकाई की पंजाब स्थित विनिर्माण इकाई लगभग 45 एकड़ में स्थापित है। इस समूह का वैश्विक टर्नओवर एक लाख 25 हजार करोड़ रूपये (14 बिलियन यू.एस. डॉलर) है। समूह का भारत में टर्नओवर 1500 करोड़ रूपये है। कम्पनी का भारत में सिंगल लोकेशन प्लान्ट पंजाब में है। मध्यप्रदेश में इकाई की स्थापना के लिए औद्योगिक प्रक्षेत्र पीथमपुर सेक्टर-7 में 14 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है, जिसका प्राथमिक अवलोकन इकाई के प्रतिनिधियों द्वारा किया जा चुका है।

===============

मध्यप्रदेश को बनाएंगे हरित ऊर्जा का हब : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

कचरे को ऊर्जा में बदलने का उत्कृष्ट उदाहरण हैं कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट्स

इससे पराली जलाने जैसी घटनाएं भी होती हैं कम

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया रिलायंस कम्प्रेस्ड बायो गैस संयंत्रों का वर्चुअल उद्घाटन

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हरित ऊर्जा (ग्रीन एनर्जी) आज की जरूरत है। समेकित ऊर्जा उत्पादन पद्धति से हम देश और प्रदेश को स्वच्छ, हरित और उज्जवल भविष्य की ओर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजी भागीदारी और सहयोग से हम मध्यप्रदेश को हरित ऊर्जा का हब बनाएंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रिलायंस ग्रीन एनर्जी कंपनी द्वारा भोपाल, इंदौर एवं सतना में नवनिर्मित तीन कंप्रेस्ड बायो गैस (सीबीजी) प्लांट्स का वर्चुअल उद्घाटन कर संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह अत्याधुनिक कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट्स साझेदारी और प्रगति का प्रतीक हैं। यह कचरे को ऊर्जा में बदलते हैं। मध्यप्रदेश की धरती बेहद उपजाऊ है। कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट्स के जरिए ऊर्जा उत्पादन से प्रदेश में पराली/नरवाई जलाने जैसी घटनाएं भी कम होंगी। उन्होंने कहा कि हम मध्यप्रदेश में भविष्य की ऊर्जा तैयार कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इन तीनों सीबीजी प्लांट्स का वर्ष 2023-24 में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने ही भूमिपूजन किया था और बुधवार को उनके द्वारा लोकार्पण भी किया गया। कम्पनी द्वारा प्रदेश में कुल 6 संयंत्र स्थापित किए गए हैं। इनमें से तीन का लोकार्पण बुधवार को सम्पन्न हुआ। जबलपुर, बालाघाट और सीहोर में एक-एक संयंत्र निर्माणाधीन होकर तेजी से प्रगति पर हैं। कम्पनी द्वारा इन 6 संयंत्रों में करीब 700 करोड़ रूपए का निवेश किया गया है। इनकी संयुक्त उत्पादन क्षमता 45 हजार टन प्रतिवर्ष है। इन संयंत्रों के शुरू होने से वार्षिक स्तर पर लगभग 17 हजार टन कार्बन डाइऑक्साइट उत्सर्जन में कमी आएगी, जो सरकार के पर्यावरण-संरक्षण के प्रयासों का सशक्त प्रमाण है।

कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आज स्वच्छ ऊर्जा, हरित विकास और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के नए युग का शुभारम्भ हो रहा है। भोपाल के आदमपुर छावनी क्षेत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड द्वारा स्थापित मध्यप्रदेश के सबसे बड़े और अत्याधुनिक कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट का उद्घाटन किया जा रहा है।

यह प्लांट प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के “वेस्ट-टू-वेल्थ” और “एनर्जी फ्रॉम वेस्ट” के विज़न को साकार करने का प्रतीक है। इसका उद्देश्य स्वच्छ और सतत ऊर्जा उत्पादन के साथ भारत के 2070 तक “नेट जीरो कार्बन एमिशन” लक्ष्य प्राप्ति में भूमिका निभाना है। भोपाल का सीबीजी प्लांट केवल एक औद्योगिक परियोजना नहीं, बल्कि “हरित क्रांति 2.0” की शुरुआत भी है।

झीलों की नगरी भोपाल में बन रहा वेस्ट से वेल्थ का सेंटर

कार्यक्रम में रिलायंस कम्पनी के पदाधिकारियों ने बताया कि भोपाल के 130 करोड़ रुपये की लागत से 20 एकड़ भूमि में बने कंप्रेस्ड बायो गैस प्लांट से प्रतिदिन 22.5 टन बायो गैस का उत्पादन होगा, जिसके लिए 260 टन कृषि अवशेष जैसे पराली और नेपियर घास का उपयोग किया जाएगा। यही कचरा, जो पहले प्रदूषण का कारण बनता था, अब ऊर्जा का स्रोत बनेगा। यह अपने आप में “कचरे से कंचन” की साकार मिसाल है। इस प्लांट से निकलने वाली गैस का उपयोग बायो-CNG के रूप में वाहनों, घरेलू और औद्योगिक उपयोग में होगा, जो लगभग 2000 ऑटो रिक्शा और लघु वाहनों को ईंधन प्रदान कर सकेगी। इस प्लांट से 250 से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे।

अपशिष्ट से अवसर : वेस्ट मैनेजमेंट का नया मॉडल

कम्पनी पदाधिकारियों ने बताया कि यह सीबीजी संयंत्र जीरो लिक्विड डिस्चार्ज तकनीक पर आधारित है और प्रदूषण नियंत्रण मानकों की व्हाइट कैटेगरी में आता है, जो पर्यावरण के लिए पूर्णतः सुरक्षित है। इस परियोजना की तकनीकी प्रक्रिया भी अत्याधुनिक और पर्यावरण-अनुकूल है। इसमें Anaerobic Digestion Technology का उपयोग किया गया है, जिसे GPS Renewables (भारत) और Snow Leopard Projects (जर्मनी) ने विकसित किया है। यह संयंत्र केवल ऊर्जा उत्पादन का केंद्र नहीं है, बल्कि किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने का माध्यम भी है। इससे न केवल पराली जलाने की समस्या का समाधान होगा, बल्कि किसानों को अपनी फसलों के अवशेष से अतिरिक्त आमदनी का भी स्रोत मिलेगा। इस प्लांट से प्रतिदिन 90 टन “Fermented Organic Manure” तैयार होगा, जो प्राकृतिक जैविक खाद के रूप में किसानों को मिलेगा। इससे मिट्टी की जैविक कार्बन की मात्रा बढ़ेगी, रासायनिक खादों पर निर्भरता घटेगी और फसलों की गुणवत्ता सुधरेगी।

प्रदेश में बन रहे अन्य जगह कंप्रेस्ड बायो गैस के प्लांट

रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के भोपाल के साथ इंदौर और सतना में कंप्रेस्ड गैस प्लांट कमीशनिंग स्टेज में है और जबलपुर में काम अंतिम चरण में है और बालाघाट, सीहोर में यह प्रक्रिया निर्माणधीन है। यह प्लांट सिर्फ नेपियर ग्रास के माध्यम से एग्री वेस्ट से ही नहीं, बल्कि बंजर भूमि और वेस्टलैंड को भी पुनर्जीवित करेगा।

इस परियोजना के पहले चरण में 100 संयंत्रों का समूह स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक संयंत्र में लगभग 120-120 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा, जिससे लगभग 500 से अधिक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होंगे। आने वाले वर्षों में रिलायंस कम्पनी प्रदेश में 500 कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट्स लगाने की योजना है।

मुख्यमंत्री निवास से वर्चुअल उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन, अपर मुख्य सचिव श्री अशोक वर्णवाल, अपर मुख्य सचिव श्री नीरज मंडलोई, अपर मुख्य सचिव श्री मनु श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह, सचिव मुख्यमंत्री श्री आलोक सिंह, आयुक्त जनसम्पर्क श्री दीपक कुमार सक्सेना, रिलायंस के पदाधिकारी श्री अंसारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

=====================

जनजातीय वर्ग हमारी संस्कृति की आत्मा, हम अपने जनजातीय जननायकों की सहज रहे हैं स्मृतियां : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

जननायकों की जीवनी को पाठ्यक्रमों में किया गया शामिल

जनजातीय वर्ग के हित में काम कर रहे एनजीओ के साथ खड़ी है हमारी सरकार

कदम से कदम मिलाकर करेंगे सहयोग

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भगवान बिरसा मुंडा की 150 जयंती एवं जनजातीय गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में आल इंडिया एनजीओ मीट का किया शुभारंभ

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि हम गौरव से भरे हैं कि मध्यप्रदेश, देश का सर्वाधिक जनजातीय आबादी वाला प्रदेश है। प्रदेश में जनजातीय वर्ग की 21 प्रतिशत आबादी निवास करती है। जनजातीय वर्ग के लोग प्रकृति का संरक्षण करते हुए इसी की छाया में अपना जीवन बिताते हैं। इन सभी जनजातियों के शैक्षणिक, सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। जनजातियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को बेहद गौरवपूर्ण तरीके से मनाई जाएगी। जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए विचार मंथन जरूरी है। इसके लिए देशभर से स्वयंसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी भोपाल में एकत्रित हुए हैं। इस विचार मंथन से जो अमृत निकलेगा, वह हमारी पूंजी है। जनजातियों के कल्याण के लिए सरकार सभी स्वयंसेवी संस्थाओं एवं कल्याणकारी कार्यक्रम चलाने वाली संस्थाओं के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सरकार में जनजातीय वर्ग से जुड़े कल्याण कार्यों के मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह जनजातीय वर्ग के कल्याण के लिए नवाचारों के धनी हैं। उन्होंने जनजातीय वर्ग के चिकित्सकों को माला के स्थान पर आला भेंटकर न केवल सम्मान किया वरन सभी को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव बुधवार को कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में भगवान बिरसा मुंडा की 150 जयंती एवं जनजातीय गौरव वर्ष के उपलक्ष्य में केन्द्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ऑल इंडिया एनजीओ मीट को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर एक दिवसीय मीट का शुभारंभ किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि जनजातीय समुदाय के शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक कल्याण के लिए गैर-सरकारी संस्थाओं की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस पुनीत कार्य में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ संस्थाओं के साथ खड़ी है। जनजातीय कल्याण हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है।

राज्य सरकार ने रानी दुर्गावती के 300वें जयंती वर्ष में उन्हें समर्पित कैबिनेट बैठक का आयोजन जबलपुर में किया। राज्य सरकार राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह के जनहितैषी कार्यों को भी जनता के बीच लेकर आई है।

हमारी सरकार ने खरगोन जैसे ट्राइबल बेल्ट में टंट्या मामा भील के नाम पर विश्वविद्यालय स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री डॉ.यादव ने कहा कि शासन के कार्यों में स्वयंसेवी संस्थाओं का सहयोग मिलने से लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होती हैं। उन्होंने कहा कि 15 नवम्बर 2025 को प्रदेश के जबलपुर और आलीराजपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के जरिए भगवान बिरसा मुण्डा का 150वां जन्म जयंती समारोह मनाया जा रहा है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम गौरवान्वित हैं कि देश-प्रदेश के जनजातीय भाईयों के कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहे एनजीओ के नेशनल कॉन्क्लेव आयोजन का सौभाग्य हमें मिला है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने हमेशा जनजातीय सशक्तिकरण को ही अपनी नीतियों के केन्द्र में रखा है। जनजातीय कल्याण से जुड़ी योजनाओं को लागू करने तथा दूर-दराज के क्षेत्रों में जनजातीय समुदायों के स्वास्थ्य, शिक्षा, संस्कृति, रोजगार, पर्यटन विकास जैसे क्षेत्रों में एनजीओ बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

मध्यप्रदेश है जनजातियों से पुष्पित और पल्लवित भूमि

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश जनजातियों का घर है। देश में सबसे ज्यादा जनजातियां मध्यप्रदेश में निवास करती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जनजातियों का गौरव लौटा है। हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी उन्हें पूज रहे हैं। आज राष्ट्रपति भवन से लेकर गांवों के पंचायत भवनों तक जनजातीय भाई-बहनों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है। पीएम जन-मन और धरती आबा जैसे अभियान जनजातीय भाई-बहनों के सशक्तिकरण का आधार बन रहे हैं। गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही अनेक योजनाओं से जनजातीय भाई-बहनों का जीवन आसान हुआ है। पेसा नियमों ने जनजातीय भाई-बहनों को सशक्त बनाया है।

मध्यप्रदेश में जनजातीय जननायकों की स्मृतियों को सहेज रही है हमारी सरकार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाना हो या देश भर में जननायकों के सम्मान में संग्रहालयों और स्मारकों का निर्माण हो। हम अपने जननायकों की स्मृतियां सहेज रहे हैं। पाठ्यक्रमों में जननायकों की जीवनी को शामिल किया गया है, जिससे आने वाली पीढ़ी अपने असली नायकों से परिचित हो सके। हमारी सरकार ने जन-जन तक अमर राजा शंकरशाह और कुंवर रघुनाथ शाह की वीरता को पहुँचाने और उनकी स्मृतियों को सहेजने के लिए जबलपुर में राजा शंकर शाह और रघुनाथ शाह स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय का निर्माण कराया है। भोपाल स्थित हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर और पातालपानी रेलवे स्टेशन का नामकरण जननायक टंट्या भील स्टेशन किया गया। हम प्रदेश में जननायकों और वीरांगनाओं की शौर्य गाथा जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। वीरांगना रानी दुर्गावती को समर्पित 2 कैबिनेट बैठक जबलपुर और सिंग्रामपुर (दमोह) में हो चुकी हैं। बीते 3 जून को हमने पचमढ़ी में राजा भभूत सिंह को समर्पित कैबिनेट बैठक की।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि एन.जी.ओ. समाज में सकारात्मक बदलाव लाने, वंचितों एवं हाशिये पर खड़े समूहों की आवाज उठाने व सरकार और जनता के बीच एक कडी के रूप में कार्य करने वाली संस्थाएं हैं। एन.जी.ओ. ग्रामीण विकास एवं सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में योजनाओं को लागू करने और सरकारी नीतियों को जमीनी स्तर पर पहुँचाने में सरकार एवं जनता की मदद करते हैं। एन.जी.ओ. का शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन आदि के क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आज के इस नेशनल कॉन्क्लेव में 4 सेक्टरों शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, वन अधिकार अधिनियम एवं ट्राइबल गर्वनेंस पर इन्टरैक्टिव चर्चाएं होंगी। इसमें प्राप्त निष्कर्ष केन्द्र एव राज्य सरकार को अपनी योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय में डिप्टी डायरेक्टर जनरल सुश्री अंशु सिंह ने कहा कि जनजातीय गौरव भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह सम्मेलन आयोजित किया गया है। केंद्र सरकार की ओर से पीएम जन-मन और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कृर्ष अभियान जैसे अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। सामान्य एवं जनजातीय समुदायों में 2011 में साक्षरता दर का अंतर 14 प्रतिशत था, जो अब घटकर 6 प्रतिशत हो गया है। शिशु मृत्युदर में भी कमी आई है, लेकिन अभी और कार्य करने की आवश्यकता है। शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका से संबंधित सरकारी योजनाओं को जमीन पर उतारने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा गैर-सरकारी संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है।

कार्यक्रम में जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर, विधायक श्री भगवानदास सबनानी, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, पद्मश्री श्री महेश शर्मा, स्वामी रामकृष्ण मिशन से आए स्वामी अनुरागानंद जी, श्री सुरेश स्वामी, श्री मुकेश गौर, श्री किशोर धाकड़े, श्री राजाराम कटारा, प्रमुख सचिव जनजातीय कार्य श्री गुलशन बामरा, आयुक्त जनजातीय कार्य श्री सतेंद्र सिंह, श्रीमती प्रीति मैथिल सहित बड़ी संख्या में देश-प्रदेश से आए गैर-सरकारी संगठनों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

===================

दुग्‍ध समृद्धि योजना के तहत पालसोडा में पशुपालकों की कार्यशाला सम्पन्न

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, नीमच वृन्दावन ग्राम पालसोडा में प्रगतिशील पशुपालकों की कार्यशाला बुधवार को आयोजित की गई। उप संचालक डॉ राजेश पाटीदार ने कार्यशाला में पशुपालन से स्वरोजगार स्थापित करने के बारे में बताते हुए कहा, कि पशुपालन से दिन में दो बार आय होती है और उत्पाद बेचने में कोई चुनौती नहीं है। दुग्ध संघ दूध का अच्छा मूल्य दे रहे है। पशुओं को संतुलित पशु आहार खिलाये, समय पर टीकाकरण करवाए और सेक्स सॉर्टेड सीमन से कृत्रिम गर्भाधान करवाए और 90 प्रतिशत बछिया पाने की ग्यारंटी ले। परियोजना संचालक आत्मा डॉ.यतिन मेहता ने जैविक खाद बनाने, वर्मी कम्पोस्ट बनाने और गोबर गैस लगाने पर जोर दिया। डॉ.ए.आर.धाकड़ ने पीपीटी के माध्यम से पशु पोषण स्वास्थ्य व कृत्रिम गर्भधान के बारे में विस्तार से बताया । डॉ.संदीप शर्मा ने आभार व्यक्त किया ।

इस अवसर पर सरपंच श्री गुड्डू जाट जनपद सदस्‍य श्री दुर्गाप्रसाद, डॉ.मिनल पाटनी, डॉ.कपिल मालवीय, सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी श्री केसरीमल मोंगिया, श्री लालसिंह रावत, श्री पुरूषोत्तम धाकड़ व बड़ी संख्या में पशु पालक उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वस्थ बछिया प्रदर्शनी भी आयोजित की गई।

उल्‍लैखनीय है, कि कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में दुग्‍ध उत्‍पादन को बढ़ावा देने के लिए दुग्‍ध समृद्धि अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्‍य में पशुपालकों की यह कार्यशाला आयोजित की गई है।

===================

मुख्यमंत्री ने नीमच जिले की 1.58 लाख लाड़ली बहनों को 23.70 करोड़ की राशि का अंतरण किया

नीमच 12 नवम्बर 2025, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने आज सिवनी जिला मुख्यालय से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को 1500 प्रति बहन की दर से राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट प्रसारित किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री अंकिता पण्‍ड्या ने बताया, कि नीमच जिले में कुल 1.58 लाख लाड़ली बहनों को आज 23.70 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया हैं। जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया।

====================

कलेक्‍टर द्वारा ग्राम पंचायत बड़ी में स्‍थानीय क्षेत्र विकास निधि से 6 कार्यो के लिए 49.72 लाख की राशि स्‍वीकृत

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा स्‍थानीय क्षेत्र विकास निधि (एल.ए.डी.एफ.) के तहत जनपद क्षेत्र जावद की ग्राम पंचायत बड़ी में विभिन्‍न6 विकास एवं निर्माण कार्यो के लिए 49 लाख 72 हजार रूपये की प्रशासकीय स्‍वीकृति जारी की गई है।

जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव द्वारा 3 नवम्‍बर 2025 को जारी आदेशानुसार ग्राम बड़ी में माध्‍यमिक विद्यालय की बाउण्‍ड्रीवाल निर्माण के लिए 5 लाख 77 हजार, कवई में आंगनवाड़ी केंद्र भवन निर्माण के लिए 11.22 लाख रूपये, बड़ी के बैतरो झोपड़ा रोड़ पर पुलिया निर्माण के लिए 8 लाख 64 हजार रूपये, सुतारों की बडी में पुलिया निर्माण के लिए 8 लाख 64 हजार एवं नवीन पंचायत भवन सीसी रोड निर्माण के लिए 6 लाख 12 हजार रूपये की प्रशास‍कीय स्‍वीकृति जारी की गई है। क्रियान्‍वयन ऐजेंसी ग्राम पंचायत बड़ी को उक्‍त निर्माण कार्यो के लिए प्रथम किश्‍त के रूप में 19 लाख 88 हजार 800 रूपये की राशि जारी करने की स्‍वीकृति भी प्रदान की गई है। उल्‍लैखनीय है, कि कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा के पिछले दिनों बड़ी ग्राम भ्रमण के दौरान ग्रामीणों द्वारा उक्‍त निर्माण कार्यो की मांग की गई थी।

ज्ञातव्‍य हो, कि रीवा अल्‍ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड द्वारा स्‍थानीय विकास क्षेत्र निधि(एलएडीएफ) के रूप में 2.50 करोड़ की राशि बड़ी कवई क्षेत्र के विकास के लिए उपलब्‍ध कराई गई है।

================

जावद में कालोनी विकसित करने की अनुमति जारी

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व जावद की अनुशंसा पर आवेदक, कॉलोनाईजर निखलेश वर्मा निवासी सिंधी कालोनी नीमच को मध्‍यप्रदेश नगरपालिका (कालोनी विकास) नियम, 2021 के तहत कस्‍बा जावद स्थित भूमि सर्वे नं.1996/1/3/2/1 रकबा 0.34 हे. सर्वे नं. 1996/1/3/2/2 रकबा 0.183 हे. मे से 0.1207, कुल रकबा 0.4707 हे. व्‍यपवर्तित भूमि पर आवासीय प्रयोजन हेतु आवासीय कॉलोनी ” श्री यशवंत विहार” को विकसित करने की अनुमति सशर्त जारी की गई है। शहरी भूमि सीमा अधिनियम 1976 में उल्‍लेखित प्रावधानों के अंतर्गत सक्षम प्राधिकारी नगर भूमि सीमा से प्राप्‍त अनापति प्रमाण-पत्र में उल्लिखित शर्तो का पालन करना होगा। मध्‍यप्रदेश भू-राजस्‍व संहिता, 1959 के अंतर्गत भू- व्‍यपवर्तन की शर्तो का पालन करना होगा। मध्‍यप्रदेश नगर तथा ग्राम निवेश अधि‍नियम 1973 के अंतर्गत प्राप्‍त विकास अनुज्ञा की शर्तो का पालन करना होगा तथा उनके द्वारा अनुमोदित नक्‍क्षा के अनुरूप विकास किया जाना अनिवार्य होगा।

”कस्‍बा जावद स्थित कॉलोनी श्री यशवंत विहार” के कुल 20 भूखण्‍ड क्रं.3 से लगायत 8, व 12,13,14,17,18,19,20,21,23, 24,26,27 ,28,29 जिनका कुल क्षेत्रफल 1973.65 वर्ग मीटर है, नगर परिषद के पास बंधक रखे गये है। उक्‍त बंधक रखे गये भूखण्‍डों का किसी भी प्रकार से कलेक्‍टर की अनुमति के बिना विक्रय नहीं किया जाएगा।

================

बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिये सांस अभियान का हुआ शुभारंभ

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, जिले में 12 नवम्बर से 28 फरवरी 2025 तक सांस अभियान का आयोजित किया जा रहा हैं। इस अभियान में स्वास्थ्य कार्यकर्ता , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एवं आशा कार्यकर्ता समुदाय में निमोनिया की जल्द पहचान करने के लिये विशेष अभियान चलाऐंगे। समुदाय में जागरूकता गतिविधियां आयोजित करेंगे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.आर.के.खद्योत ने बताया, कि सर्दीयों के समय में नवजात शिशुओ को निमोनिया होने की अत्याधिक संभावना रहती है। ग्रामीण क्षैत्र में जागरूकता की कमी के कारण समय पर बच्चें स्वास्थ्य संस्थाओ पर नही पहुचं पाते है, ऐसे बच्चों को अस्‍पताल पहुचाने के लिये विशेष चिंहांकन अभियान चलाया जावेगा। इस अभियान शुभारंभ जिला चिकित्सालय के नवजात शिशु गहन चिकित्सा ईकाई से किया गया। जहां पर नवजात शिशुओ एवं धात्री महिलाओं को जिला टीकाकरण अधिकारी डा.मनीष यादव एवं एस.एन.सी.यू. प्रभारी डा.प्रशांत राठौर ने कंगारू मदर केयर, स्तनपान , टीकाकरण , व्यक्तिगत स्वच्छता, निमोनिया के लक्षण, बचाव एवं उपचार के सम्बन्ध में जानकारी दी।

इस अवसर पर डी.सी.एम. चन्द्रपाल सिहं राठौर ने नवजात शिशुओं की आशा द्वारा की जाने वाली गृह भेंट एवं सेवाओं के साथ ही एस.एन.सी.यू.से डिस्चार्ज बच्चों के फालोअप के बारे में बताया। सांस अभियान में जिले से ग्राम आरोग्य केन्द्र स्तर तक निमोनिया एवं दस्त रोग से होने वाली मृत्यु को रोकने के लिये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जावेंगे।

===============

जनकपुर में आज आयुष शिविर का आयोजन

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, आयुष विभाग द्वारा 13 नवम्‍बर 2025 को प्रात: 10 बजे से अपरान्‍ह तीन बजे तक आयुष ग्राम जनकपुर में नि:शुल्‍क आयुष चिकित्‍सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। जिला आयुष अधिकारी डॉ.आशीष बोराना ने इस शिविर के लिए डॉ.नाथूसिह मोर्य को नोडल अधिकारी नियुक्‍त किया है। साथ ही डॉ.विवेश शर्मा, डॉ.धीरज डाबर, एवं स्‍टाफ की ड्यूटी भी शिविर में सेवाएं देने हेतु लगाई है।

==============

जिला अस्‍पताल की एस.एन.सी.यू.से पूर्णत: स्‍वस्‍थ होकर लौटी नवजात शि‍शु

नीमच 12 नवम्‍बर 2025, जिला चिकित्‍सालय नीमच की एस.एन.सी.यू. में 35 दिनों के उपचार एवं समुचित देखभाल से पूर्णत: स्‍वस्‍थ होकर लौटी नवजात शिशु। नवजात शिशु के माता, पिता श्रीमती पूनम एवं राकेश ने बताया,कि समय से पूर्व प्री मेच्‍योर प्रसूति से जन्‍मी नवजात शिशु को सांस लेने में तकलीफ होने पर 25 सितम्‍बर 2025 को एस.एन.सी.यू.नीमच में भर्ती करवाया गया था।

एस.एन.सी.यू.की टीम डाक्‍टरों, नर्स एवं स्‍टाफ के प्रयासों और माता द्वारा नियमित रूप से कंगारू मदर केयर से शिशु के स्‍वास्‍थ में सुधार हुआ। लगातार 35 दिनों की देखभाल के फलस्‍वरूप 28 अक्‍टूबर 2025 को शिशु का वजन 1.440 किलोग्राम होना पाया था, शिशु पूरी तरह से स्‍वस्‍थ होकर एस.एन.सी.यू. से डिस्‍चार्ज किया गया है। इस तरह जिला चिकित्‍सालय नीमच की एस.एन.सी.यू.के डॉक्‍टर, नर्स एवं स्‍टाफ द्वारा समुचित देखभाल से नवजात शिशु पूरी तरह से स्‍वस्‍थ होकर, अपने माता के साथ घर लौट गई है।

===========

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}