मंदसौरमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 13 नवंबर 2025 गुरुवार

//////////////////////////////////////////

न्याय उत्सव-विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत ग्राम खिलचीपुरा में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

मंदसौर 12 नवंबर 25/ न्याय उत्सव विधिक सेवा सप्ताह 9 नवम्बर से 14 नवम्बर 2025- के अंतर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर द्वारा माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मंदसौर श्री अनीष कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत खिलचीपुरा में 12 नवम्बर, 2025 को विधिक साक्षरता शिविर का सफल आयोजन किया गया, शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/न्यायाधीश श्री सुधीर सिंह निगवाल तथा व्यवहार न्यायाधीश श्री राजकुमार त्रिपाठी ने सहभागिता की।

शिविर को संबोधित करते हुए न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री सुधीर सिंह निगवाल ने ग्रामीणजनों को महत्वपूर्ण कानूनी अधिकारों, निशुल्क विधिक सहायता और सलाह योजना, मोटर वाहन अधिनियम, दुर्घटना दावा प्रकरण, तथा नागरिकों को उपलब्ध कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि समाज के हर वर्ग, विशेषकर आर्थिक रूप से कमजोर, महिला, बालक, वरिष्ठ नागरिक तथा दिव्यांगजनों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से निःशुल्क विधिक सहायता एवं परामर्श उपलब्ध कराया जाता है।

व्यवहार न्यायाधीश श्री राजकुमार त्रिपाठी ने अपने संबोधन में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानूनों जैसे-घरेलू हिंसा से महिलाओं का सरंक्षण अधिनियम, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, बाल विवाह निषेध अधिनियम आदि की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे किसी भी प्रकार के शोषण या अन्याय के विरुद्ध कानूनी रूप से सशक्त होकर आगे आ सकें।

शिविर आयोजन को उद्देश्य जनसामान्य को कानूनी रूप से साक्षर करना था। शिविर के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ, जिससे आमजन को न्याय तक सरल एवं समान पहुंच सुनिश्चित करने की भावना सशक्त हुई।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ग्राम पंचायत सचिव श्री दिनेश अहिरवार द्वारा व्यक्त किया गया। शिविर में ग्रामवासी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशाकार्यकर्ता, महिला स्वसहायता समूह की सदस्याएँ, आमजन बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

=======

उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल मंदसौर में बच्चों की सुरक्षा मांग

मन्दसौर। युवा कांग्रेस जिला महासचिव नेहा कनकमल जैन ने उत्कृष्ट विद्यालय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में आवारा कुत्तों की समस्या को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।विद्यालय में छोटे बच्चों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हुए नेहा कनकमल जैन ने कहा कि कई दिनों से स्कूल में आवारा कुत्तों की आवाजाही बनी हुई है। बच्चों को डर के माहौल में पढ़ाई करनी पड़ रही है। स्थानीय प्रशासन और नगर पालिका को बार-बार अवगत कराने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है।उन्होंने बताया कि यदि समय रहते प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया, तो यह लापरवाही किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती है। विद्यालय परिसर में बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।नेहा कनकमल जैन ने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि विद्यालय से आवारा कुत्तों को तुरंत हटाया जाए और भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों इसके लिए स्थायी समाधान निकाला जाए।

=======

मां जैसी ममता से बच्चों का भविष्य संवार रहीं मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया,

पीएम केयर्स और सीएम कोविड बाल सेवा योजना के बच्चों संग मंत्री सुश्री भूरिया ने किया भोजन, भेंट किए उपहार,

12 नवम्बर 25/ स्नेहिल और भावनात्मक माहौल में महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने बुधवार को अपने निवास पर पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना एवं सी.एम. कोविड-19 बाल सेवा योजना से लाभान्वित बच्चों के साथ एक विशेष “प्रेरणा एवं संवाद कार्यक्रम” का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से आत्मीय वार्तालाप करते हुए उनकी समस्याएँ सुनीं, उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरित कर हर बच्चे को स्नेहपूर्वक उपहार भेंट किए। मंत्री सुश्री भूरिया ने बच्चों को अपने घर पर स्वयं भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया, जिससे माहौल परिवार जैसा स्नेहिल बन गया। उपस्थित सभी बच्चों ने प्रसन्नता और आत्मविश्वास से भरे पलों का आनंद लिया।

मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि बच्चे हमारे अपने परिवार का हिस्सा हैं। कोविड ने भले ही इनके माता-पिता को छीन लिया हो, पर अब पूरा समाज, सरकार और मैं स्वयं इनकी अभिभावक हूँ। इनका भविष्य सुरक्षित करना मेरा कर्तव्य और मेरा सौभाग्य है। बच्चों की मुस्कान ही मेरी सबसे बड़ी पूँजी है। उन्होंने कहा की इन बच्चों की आँखों में चमक और उनके चेहरे की मुस्कान ही मेरी असली उपलब्धि है। सरकार का काम सिर्फ योजनाएँ बनाना नहीं, बल्कि इन बच्चों के भविष्य को संवारना भी है।

संवेदनशील पहल — स्वेच्छानुदान से की मदद

बच्चों के प्रति मातृत्व स्नेह और जिम्मेदारी का परिचय देते हुए मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने एक संवेदनशील पहल की और एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। सुश्री भूरिया ने इन बच्चों के लिए 5 लाख रुपये की विशेष सहायता राशि अपने स्वेच्छानुदान से प्रदान की है, जिन्हें अब तक योजना का लाभ नहीं मिल पाया था। पिछले वर्ष भी उन्होंने लगभग 13 लाख रुपये की सहायता राशि व्यक्तिगत रूप से इन बच्चों के हित में दी थी।

प्रेरणा और संवाद कार्यक्रम — बच्चों में आत्मविश्वास का संचार

मंत्री सुश्री भूरिया ने बच्चों से सामान्य बातचीत के माध्यम से उनकी शिक्षा, सपनों और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। बालिका आरती, जिसका आज जन्मदिन था। सभी बच्चों और अधिकारियों के साथ मिलकर मनाया गया, जिससे वातावरण उल्लासपूर्ण और भावनात्मक बन गया। कार्यक्रम में उप सचिव श्रीमती माधवी नागेंद्र और जिला कार्यालय के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

योजनाएँ जो बन रही हैं आशा की किरण

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पी.एम. केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना वर्ष 2021 में आरंभ की गई थी, जो कोविड-19 में अपने माता-पिता को खोने वाले बच्चों को आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है।

=======

मुख्यमंत्री ने मंदसौर जिले की 2,62,801 लाड़ली बहनों को 39.42 करोड़ की राशि का अंतरण किया

मंदसौर 12 नवम्बर 25 / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज सिवनी जिला मुख्यालय से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत लाड़ली बहनों को 1500 प्रति बहन की दर से राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरण किया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का लाइव वेबकास्ट प्रसारित किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बी.एल. बिश्नोई ने बताया कि मंदसौर जिले में कुल 2,62,801 लाड़ली बहनों को आज 39.42 करोड़ की राशि का अंतरण किया गया। जिला स्तर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया। कार्यक्रम के दौरान श्री बी.एल. बिश्नोई, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास तथा श्री मनीष अटोडिया, सहायक संचालक सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी एवं लाड़ली बहनें उपस्थित रहीं। सभी ने मुख्यमंत्री द्वारा किए गए इस कल्याणकारी कार्य के लिए प्रसन्नता व्यक्त की।

================

लाड़ली बहना योजना से श्रीमती हंसा ने सीलाई में गढ़ी नई पहचान

मंदसौर 12 नवंबर 25/ मंदसौर शहर की रहने वाली श्रीमती हंसा के चेहरे पर आज आत्मविश्वास की वह चमक है, जो कभी सिर्फ एक सपना थी। जीवन के रोज़मर्रा के संघर्षों में वह अक्सर सोचती थीं, काश कुछ ऐसा कर पाती जिससे घर की हालत सुधर जाए। पति मेहनत करते, मगर गुज़ारा मुश्किल से होता था। फिर एक दिन आई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मानो उम्मीद की नई किरण। हर महीने मिलने वाली राशि ने श्रीमती हंसा के मन में एक विचार जगाया। उन्होंने तय किया कि इस पैसे को सिर्फ खर्च नहीं करना, बल्कि इसे जीवन बदलने का जरिया बनाना है।

कुछ महीनों की राशि बचाकर हंसा ने एक सिलाई मशीन खरीदी। जब मशीन घर आई, तो उनके चेहरे पर मुस्कान और दिल में जोश था। शुरुआत में पुराने कपड़ों की मरम्मत से काम शुरू हुआ। धीरे-धीरे गाँव की महिलाएँ अपने कपड़े सिलवाने आने लगीं। देखते ही देखते उनकी सिलाई मशीन की घर्र–घर्र आवाज़ घर की खुशियों की धुन बन गई।

जहाँ पहले खर्च की चिंता रहती थी, अब वहाँ आत्मनिर्भरता की शांति बस गई थी। आज हंसा अपने हुनर से न केवल परिवार का सहारा बनी हैं, बल्कि गाँव की और महिलाओं के लिए भी प्रेरणा हैं। श्रीमती हंसा कहती हैं — लाड़ली बहना योजना ने मुझे सिर्फ आर्थिक सहारा नहीं दिया, बल्कि आत्मविश्वास भी दिया कि मैं अपने सपनों को अपने हाथों से सजा सकती हूँ। मुख्यमंत्री की इस योजना ने सचमुच उनके जीवन में नई दिशा और नई रोशनी भर दी। अब उनकी हर सिलाई में मेहनत, आत्मनिर्भरता और गर्व की कहानी बुनी होती है।

श्रीमती हंसा को मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने सिर्फ आर्थिक सहारा नहीं दिया, बल्कि आत्मविश्वास भी दिया। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना ने सचमुच उनके जीवन में नई दिशा और नई रोशनी भर दी। अब उनकी हर सिलाई में मेहनत, आत्मनिर्भरता और गर्व की कहानी बुनी होती है।

==============

हज यात्रा के नाम पर उज्जैन व मंदसौर के लोगों से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मंदसौर। पुलिस अधीक्षक  श्री विनोद कुमार मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मदंसोर श्री तेर सिंह बघेल व नगर पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री जितेन्द्र सिंह भास्कर के निर्देशन में तथा थाना प्रभारी कोतवाली श्री पुष्पेंद्र सिंह राठौर के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा हज यात्रा करवाने की बात को लेकर 1862000 रुपए की ठगी करने वाले दोनों आरोपीयों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

12-04-2025 को पीडित मो. रशीद पिता वली मोहम्मद खान उम्र 51 साल निवासी जाली की मस्जिद के पास शहर किला मंदसौर एवं अन्य 07 के द्वारा हज यात्रा किये जाने हेतु आरोपियों से संपर्क कर सभी पिडितो के द्वारा कुल 18 लाख 62 हजार रुपये की राशि आरोपियों को आनलाईन ट्रासंफर की थी परंतु आरोपियों द्वारा पीडितो की हज यात्रा की कार्यवाही नहीं कराई गई। इसके पश्चात पीड़ितों द्वारा लगातार आरोपियों से अपने रुपये की मांग दिये जाने पर भी आरोपियों द्वारा राशि न देकर धोखाधड़ी कर स्वंय उपयोग हेतु रखी। इस पर दिनांक 18-09-2025 को फरियादी मो. रशीद पिता बली मोहम्मद खान उम्र 51 साल निवासी जाली की मस्जिद के पास शहर किला मंदसौर द्वारा थाना कोतवाली पर आकर प्रथम सूचना लेख करवाई थी कि ट्रेवल थेरेपी के मालिक, सैय्यद हैदर निवासी जोधपुर राजस्थान, आवेश निवासी जोधपुर राजस्थान द्वारा उमराह हज यात्रा करवाने के नाम 18 लाख 62 हजार रुपये लिये थे। जिसमे के ट्रेवल थेरेपी के मालिक द्वारा 08 लोगो को हज करवाने हेतु पैसे जमा करवाये थे। जो सैय्यद हैदर व आवेश द्वारा न तो उमराह । हज यात्रा करवाई गई न ही वापस पैसे लोटाये गये। जिस से फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 496/2025 धारा 318 (4),316 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान में लिया गया। अनुसंधान के दौरान पूर्व में भी दोनो आरोपी की तलाश के संबध में थाना कोतवाली से पुलिस टीम भेजी गई जो दोनो आरोपी सैय्यद हैदर व आवेश निवासीगण जोधपुर राजस्थान अपनी सकूनत से फरार मिले। आरोपी की पठारसी व गिरफ्तारी के संबंध मे दोनो आरोपीयो पर पुलिस अधीक्षक मदंसौर द्वारा 5000 रुपये की ईनाम उद्घोषणा किया गया। फरार आरोपीयो की पतारसी हेतु तकनिकी सहायता एवं मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया जाकर कोतवाली पुलिस टीम को पुनः जोधपुर रवाना किया गया जो दोनो आरोपियो 1. ओवेश रजा उर्फ आवेश पिता मुर्तजा रजा उम्र 25 साल निवासी जोधपुर 02 सैय्यद हैदर अली पिता हारुन अली उम्र 33 साल निवासी जोधपुर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया जाकर धोखाधड़ी से प्राप्त की गई राशि की जप्ती की कार्यवाही की जावेगी।

=========

म.प्र. राज्य जैवविविधता क्विज कार्यक्रम 25 नवंबर को उत्कृष्ट विद्यालय में होगा

कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी 24 नवंबर तक कराएं पंजीयन

मंदसौर 12 नवम्बर 25/ वनमंडल अधिकारी श्री संजय रायखेरे ने जानकारी देते हुए बताया कि म.प्र. राज्य जैवविविधता क्विज कार्यक्रम-2025 का आयोजन म.प्र. राज्य जैवविविधता बोर्ड, भोपाल एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है।

जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 25 नवम्बर 2025 को लाल बहादुर शास्त्री उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर में ऑफलाइन मोड में किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों/हाईस्कूलों की टीमें (कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी) भाग ले सकती हैं।

विद्यालय टीमें अपना पंजीयन 12 नवम्बर से 24 नवम्बर 2025 तक वनमंडल कार्यालय, महू-नीमच रोड, मंदसौर में करवा सकती हैं।

जिला स्तर पर न्यूनतम 100 टीमों के पंजीयन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम में पंजीयन “प्रथम आओ, पंजीयन पाओ” के आधार पर किया जाएगा। वनमंडल अधिकारी ने समस्त विद्यालयों से अपील की है कि वे समय सीमा के भीतर अपनी टीमों का पंजीयन अवश्य कराएं और विद्यार्थियों को इस उपयोगी एवं ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करें।

===============

पीएम यशस्वी टॉप क्लास योजना हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर

मंदसौर 12 नवम्बर 25/ सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंदसौर ने जानकारी दी है कि भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री यशस्वी टॉप क्लास योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 हेतु आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जिले से अब तक अपेक्षाकृत कम आवेदन प्राप्त हुए हैं। योजना के अंतर्गत आवेदन की अंतिम तिथि 15 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

जिले में स्थित विभिन्न संस्थाओं में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थी इस योजना के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं। प्राप्त आवेदनों का संस्था स्तर पर परीक्षण एवं सत्यापन किया जाना आवश्यक है। संस्था स्तर पर सत्यापन की अंतिम तिथि 25 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

सहायक संचालक ने जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय शिक्षण संस्थानों से अपील की है कि वे अपने यहां अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों को योजना की जानकारी प्रदान करें एवं निर्धारित समयावधि में आवेदन कर सत्यापन कार्य पूर्ण कराना सुनिश्चित करें, जिससे विद्यार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।

============

जिले ने “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” में प्राप्त की उल्लेखनीय उपलब्धि

कलेक्टर श्रीमती गर्ग को राज्य स्तर से मिली प्रशंसा

मंदसौर 12 नवंबर 2025 / मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चौहान द्वारा बताया गया कि “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान” में उत्कृष्ट कार्य के लिए मंदसौर जिले को राज्य स्तर से सराहना प्राप्त हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्यप्रदेश की मिशन संचालक डॉ. सलोनी सिदाना द्वारा जिला कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग को पत्र भेजकर जिले के प्रयासों की सराहना की गई है।

मिशन संचालक ने अपने पत्र में लिखा कि जिले द्वारा अभियान की प्रभावी रूप से योजना, क्रियान्वयन और नेतृत्व प्रस्तुत किया गया है। स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, आशा, एएनएम, सीएचओ, डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, स्व-सहायता समूह एवं पंचायती राज संस्थाओं की भागीदारी ने अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मंदसौर जिले ने इस अभियान में महिला जनसंख्या के 32.03 प्रतिशत का स्क्रीनिंग लक्ष्य पूरा कर उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल की।

अभियान के अंतर्गत जिले में 3,593 महिला स्‍वास्‍थ्‍य शिविरों का आयोजन किया गया। कुल 9,711 गर्भवती महिलाओं, 14,678 किशोरी बालिकाओं एवं 27,520 अन्‍य महिलाओं के खून (HB) की जांच की गई। इसी प्रकार 10,385 गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच की गई तथा 38,407 महिलाओं को स्‍वास्‍थ्‍य परामर्श दिया गया। अभियान के दौरान 2,441 यूनिट रक्‍त का संग्रह किया गया। असंचारी रोगों की जांच जिला एवं सिविल अस्‍पतालों में 42,824 महिलाओं की तथा कैंसर रोग की जांच 14,443 महिलाओं की की गई। मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य की जांच 216, मुख एवं दंत रोग की जांच 899 महिलाओं की की गई। आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर (PHC/HWC) में असंचारी रोग की जांच 39,743 एवं कैंसर जांच 6,411 महिलाओं की की गई। टी.बी. जांच के अंतर्गत 12,412 महिलाओं की जांच की गई तथा 841 निश्‍चय मित्र बनाये गये। कुल मिलाकर इस अभियान के दौरान 2,37,972 महिलाओं की जांच की गई। जिले में आयोजित इस अभियान के दौरान महिला स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविरों के माध्‍यम से बड़ी संख्‍या में महिलाओं ने अपने स्‍वास्‍थ्‍य की जांच कराई।

मिशन संचालक ने कहा कि जिले द्वारा प्रदर्शित नेतृत्व, टीम भावना और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति प्रतिबद्धता ने अभियान को नई दिशा दी है। साथ ही आगे भी स्क्रीनिंग के बाद उपचार एवं फॉलोअप की सतत प्रक्रिया जारी रखने पर बल दिया गया है।

कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग ने इस सराहना के लिए राज्य स्तर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “यह उपलब्धि पूरे जिले की स्वास्थ्य टीम, आशा कार्यकर्ताओं और सभी सहयोगी विभागों के संयुक्त प्रयास का परिणाम है।

=================

महिलाओं हेतु निः शुल्क ट्रेनिंग संभावित तिथि 14 नवंबर से प्रारंभ

मंदसौर 12 नवंबर 25/ ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान प्रबंधक द्वारा बताया गया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मंदसौर द्वारा महिलाओं हेतु निः शुल्क 38 दिवसीय (कम्प्यूटर अकाउंटिंग टैली के कोर्स) की ट्रेनिंग प्रारंभ। 18 से 50 वर्ष वाले इच्छुक प्रत्याशी अपना रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करवा लेवे जिससे उनका स्थान सुरक्षित हो जाए। प्रत्याशी अपने साथ दो फोटो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, समग्र आईडी कार्ड, अंतिम मार्कशीट और बैंक खाते की डिटेल फोटो प्रति लेकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। प्रवेश संबंधित अधिक जानकारी के लिए सर्किट हाउस के पहले नई आबादी पुलिस थाने के पास ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी) मोबाईल नम्‍बर 6269058449 7999852839, 9111858590, 8435806297 में कार्यालयीन समय पर संपर्क कर सकते हैं।

==================

पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति हेतु 19 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

मंदसौर 12 नवम्बर 2025/ पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक ने जानकारी दी कि पिछड़ा वर्ग विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदनों की अंतिम तिथि 19 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई है।

इच्छुक पात्र अभ्यर्थी इस योजना के लिए मध्यप्रदेश स्टेट स्कॉलरशिप पोर्टल 2.0 पर उपलब्ध लिंक https://hescholarship.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता की शर्तें एवं दिशा-निर्देश विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.bcwelfare.mp.gov.in से प्राप्त किए जा सकते हैं।

अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि अंतिम तिथि से पूर्व अपने आवेदन पूर्ण करें ताकि किसी प्रकार की तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

==============

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}