गरोठ किसानों ने लैंड पूलिंग एक्ट का किया विरोध, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

गरोठ किसानों ने लैंड पूलिंग एक्ट का किया विरोध, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
गरोठ।भारतीय किसान संघ के तत्वाधान में 10 नवंबर को किसानों ने लैंड पूलिंग एक्ट समाप्त करने तहसीलदार अर्जुन भदोरिया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संपूर्ण मध्य प्रदेश में लैंड पूलिंग एक्ट समाप्त हो। उज्जैन सिंह क्षेत्र में नगर विकास योजना (DTS 8,9,10,11 ) लैंड पूलिंग एक्ट का गजट नोटिफिकेशन रद्द किया जाए वह पूर्व की तरह सिंहस्थ आयोजित किया जाए। उज्जैन में किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाए। ज्ञापन पर प्रशासन द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर उज्जैन में बड़ी संख्या में किसान पहुंचेंगे और कड़ा विरोध किया जाएगा।अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन घेरा डालो डेरा डालो रहेगा।
जिला मंत्री रामनिवास बैरागी ने बताया कि सरकार की लैंड पूलिंग एक्ट एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें किसानों या जमीन मालिकों की जमीन को किसानों की सहमति के बिना अधिग्रहण कर इस प्रक्रिया में, सरकार भूमि के विकास के नाम सड़कें, पार्क, आदि का निर्माण कर फिर उसी भूमि का एक हिस्सा मूल मालिकों को वापस दे देती है, जबकि बाकी का उपयोग सार्वजनिक परियोजनाओं या बिक्री के लिए किया जाता है। जो किसानों के लिए एक छलावा है,जिससे किसान का अपनी जमीन पर अधिकार समाप्त हो जाता है यह एक तरफ से जमीन हड़पने वाली नीति है, जो भोले भाले किसानों को समझ नहीं आ रही है, किसानों को भी अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना चाहिए लैंड पूलिंग एक्ट समाप्त नहीं हुआ तो आने वाले समय में किसानों के लिए यह एक्ट अंग्रेजी कानून की तरह ही होगा।
किसानों ने कृषि उपज मंडी में दत्तोपंत जी ठेकड़ी का 105 वीं जन्म जयंती मनाई, उनके जीवन पर काल पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रांतीय सदस्य रघुनंदन पाटीदार जिला अध्यक्ष कृपाल सिंह सोलंकी, जिला मंत्री रामनिवास बैरागी, जिला उपाध्यक्ष में सिंह सिसोदिया, सह मंत्री बाबूलाल धाकड़, जिला सदस्य अर्जुन सिंह सिसोदिया, पूरालाल पाटीदार, प्रहलाद सिंह पड़िहार,भंवर लाल बंजारा, शामगढ़ तहसील अध्यक्ष डूंगर सिंह सिसोदिया मंत्री बलराम शर्मा, गोपाल सिंह, भगवानसिंह, कालुसिंह, उमराव सिंह, मुकेश, देवीलाल धाकड़ सहित अनेक किसानों की उपस्थिति रहें।
=============



