पोरवाल बैंक शामगढ़ संचालक मंडल की प्रथम बैठक संपन्न कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुआ विचार विमर्श

पोरवाल बैंक शामगढ़ संचालक मंडल की प्रथम बैठक संपन्न कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुआ विचार विमर्श
नीमच पोरवाल बैंक शामगढ़ संचालक मंडल की प्रथम बैठक का आयोजन पोरवाल मांगलिक भवन शामगढ़ रोड पर आज 11:30 अखिल भारतीय पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक बंसीलाल धनोतिया राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र उदिया संचालक ओम सधवी की उपस्थिति में संपन्न हुईपोरवाल बैंक की बैठक की अध्यक्षता नवनियुक्त अध्यक्ष देवीलाल फरक्या सुवासरा द्वारा की गई
बैंक के संस्थापक अध्यक्ष राजेश संघवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे अतिथियों का स्वागत बैंक प्रबंधक कैलाश फरक्या नवनियुक्त अध्यक्ष देवीलाल फरक्या द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ संरक्षक बंशीलाल धनोतिया देवीलाल फरक्या मुकेश पोरवाल नरेन्द्र उदिया सीमा पंकज मेहता अशोक मुजावदिया द्वारा किया गया।
पश्चात बैंक के अध्यक्ष द्वारा संरक्षक बशीलाल धनोतिया का स्वागत किया गया।
महत्वपूर्ण बैठक में उपाध्यक्ष सीमा पंकज मेहता संचालक ओम संघवी अखिल भारतीय पोरवाल महासभा कोषाध्यक्ष मुकेश दानगढ़ नरेन्द्र उदिया अशोक मुजावदिया मेलखेड़ा दिलीप धनोतिया चनदवासा सीमा सुनील मुजावदिया मेलखेड़ा राजेंद्र धनोतिया सुवासरा मुकेश पोरवाल पोरवाल समाजअध्यक्ष शामगढ़ मनोज मुजावदिया उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन ओम सधवी डीमपल द्वारा किया गया आभार अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र उदिया संचालक द्वारा व्यक्त किया गया।



