एक पालतू श्वान को गोली मारने की घटना, निंदनीय है और हिंसा की प्रवृत्ति की परिचायक

एक पालतू श्वान को गोली मारने की घटना, निंदनीय है और हिंसा की प्रवृत्ति की परिचायक
मंदसौर। नगर के बाकड़ी फार्म पर एक पालतू श्वान को अनवर अजमेरी नामक व्यक्ति द्वारा गोली मारने की घटना सामने आई है। यह घटना अत्यंत निंदनीय है और हिंसा की प्रवृत्ति की परिचायक है।
मेरे संज्ञान में आया है कि पोल्ट्री फार्म पर मुर्गा-मुर्गी श्वान द्वारा खा लिए जाने से गुस्साकर आरोपी द्वारा लाइसेंसी बंदूक से फायर किया गया। लाइसेंसी बंदूक आत्मरक्षा के लिए दी जाती है, ना कि हिंसा के लिए।
यह बात कहते हुए पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपाल सिंह सिसोदिया ने कहा कि अनवर अजमेरी द्वारा एक पालतू श्वान को गोली मारे जाने की घटना बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
मैं कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मांग करूंगा कि ऐसे व्यक्ति का बंदूक लाइसेंस निरस्त किया जाए, अन्यथा ऐसा व्यक्ति कभी भी किसी के जीवन को संकट में डाल सकता है।
श्री सिसोदिया ने पुलिस द्वारा मामले में तत्काल एफआईआर दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की सराहना की है। लेकिन साथ ही कहा है कि आरोपी का बंदूक लाइसेंस निरस्त कर कड़ा संदेश दिया जाना चाहिए।



