
दादा गुरुदेव श्री राजेन्द्र सुरीश्वर के हस्तनिर्मित चित्र प्रेरणादायी -श्री कोठारी
जावरा -विश्व वंदनीय पुज्य गुरूदेवराजेन्द्रसूरीश्वर जी महाराजा के जन्म द्विशताब्दी अवसर पर श्री जैन पंचायती नोहरा जावरा में मुनिराज लाभेश विजय जी के संयोजन में आयोजित चित्रों की प्रदर्शनी मे देश के विभिन्न स्थानों के कलाकारों द्वारा गुरूदेव श्री राजेन्द्र सूरी जी की विभिन्न मुर्दाओ में हस्त निर्मित 421चित्रो की प्रदर्शनी नगर मे आकर्षक का केन्र्द रही जिसे सभी ने सराहा ।
उपरोक्त जानकारी श्री शिखर धारीवाल ने बताया की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन समाज के अनेक गणमान्य नागरिकों ने किया । प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए श्री संयुक्त जैन महावीर जयंती उत्सव समिति के अध्यक्ष अभय कोठारी ने कहा की देश भर के विभिन्न कलाकारों ने पेंसिल,वाटर कलर ,आईल पेन्ट,फोम , रुई आदि से आकर्षक चित्र बनाए हे जो दर्शनीय है ।उक्त चित्रो की देश भर में प्रदर्शनी लगाने से कलाकारों का उत्साह वर्धन होगा साथ ही धर्म के प्रति आस्था बडेगी तथा महापुरुषों के त्याग एवं समर्पण की जानकारी प्राप्त होगी ।
इस अवसर पर समाज के श्री प्रकाश चोरड़िया ,अनिल चोपडा, अजय सकलेचा,शिखर धारीवाल ,सुभाष डुंगरवाल,निलेश सुराणा, विनोद मेहता ,राजेश बरमेचा,मोतीलाल चपडोद आदि उपस्थित थे ।इस अवसर पर आयोजन समिति ने हस्त निर्मित चित्रो पर आधारित आकर्षक केलेण्डर भेट किया ।



