अपने बेटे को हक दिलाने एक बेबस मां देवर जेठ के खिलाफ पहुंची जनसुनवाई में कलेक्टर एसपी से लगाई गुहार

अपने बेटे हक दिलाने एक बेबस मां देवर जेठ के खिलाफ पहुंची जनसुनवाई में कलेक्टर एसपी से लगाई गुहार
तितरोद। सीतामऊ तहसील अंतर्गत ग्राम खेताखेड़ा की विधवा बहू मायाबाई स्वर्गीय पति हंस पुरी ने मंगलवार को मंदसौर जनसुनवाई में एसपी कलेक्टर को आवेदन देकर अपनी दुख भरी दास्तांन सुनाई व न्याय की गुहार लगाई। विधवा माया बाई ने जनसुनवाई में ससुराल खेताखेड़ा निवासी देवर समरथपुरी व जेठ शिवपुरी पर आरोप लगाया की मेरे पति हंस पुरी की मृत्यु हुई 13 साल हो गये ओर मेरा एक बेटा भी है जो 13 वर्ष का है। मैं पिछले 10 वर्षों से अपने ससुराल में ही रह रही थी लेकिन अचानक मेरी तबीयत खराब हो गई तो मेरे देवर व जेठ ने मेरा इलाज नहीं करवाया वह मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दी।जिससे मैं पीड़ित होकर अपने पिता कैलाश निवासी किशोरपुरा रहने आ गई व मेरे पिताजी ने मेरा इलाज करना शुरू किया जो आज तक चल रहा है। मैं मेरे पिताजी के यहां 3 वर्ष से रह रही हूं व मेरे पिताजी द्वारा ही मेरा इलाज ओर मेरे बेटे का पालन पोषण किया जा रहा है। जब मेरे द्वारा मेरे ससुराल जाकर मेरे देवर जेठ से अपने बेटे का पालन पोषण करने के लिए उसका अधिकार मांगा गया तो उनके द्वारा मुझे डराया वह धमकाया गया।ओर धमकी दी जा रही है कि हम तेरे बेटे को मार देंगे। महिला ने कहा कि मैं मंदसौर एसपी व कलेक्टर महोदय से निवेदन कर रही हूं कि मुझे वह मेरे बेटे को उसके पिताजी का अधिकार दिलाया जाए जिससे मैं अपने बेटे का पालन पोषण कर सकूं।

