
सिंगोली- मेवाड़ प्रान्त कि धार्मिक नगरी सिंगोली में आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज आचार्य श्री ज्ञैयसागर सागर जी महाराज कि परम प्रभावित शिष्या अर्हयोग प्रणेता मुनिश्री प्रणम्य सागर जी महाराज के आशीर्वाद से गुरु मां आर्यिका श्री प्रशममति माताजी आर्यिका श्री उपशममति माताजी ससघ के पावन सानिध्य में 19 नवंबर से तीन दिवसीय पदयात्रा का आयोजन होगा प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरु मां आर्यिका ससघ के सानिध्य में 19 नवंबर को प्रातः काल 7 बजे भव्य पेदल यात्रा श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से प्रारम्भ होगी यात्रा में अनेक झांकियां जिसमें नवीन मन्दिर जी कि झांकी गगन विहारी भगवान कि झाकी और अन्य झांकियां होगी व महिला मण्डल युवावर्ग केसरिया ध्वज लेकर चलेगे तो भक्त जन नाचते-गाते ढोल ढमाको के साथ चलेंगे जो आकर्षण का केन्द्र रहेगा यह पद यात्रा नगर से 19 नवंबर को प्रारंभ होगी जो 21 नवंबर को प्रातः काल तपोदय तीर्थंकर क्षैत्र बिजोलिया मे जाकर सम्पन्न होगी पद यात्रा मे झांकियां बनाने के लिए छिदवाडा कटनी के कारीगरों द्वारा बनाई जा रही है पद यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए चातुर्मास कमेटी व समाजजनों मे बडे उत्साह के साथ काम मे लगे हुए हैं वही माताजी ससघ का 16 नवंबर रविवार को द्वितिय संयम महोत्सव व भव्य पिच्छीका परिवर्तन समारोह दोपहर 1 बजे से कृषि उपज मंडी प्रांगण में आयोजित होगा जिसमें बड़ी संख्या में आस पास के गांवों व नगरों के समाजजन उपस्थित रहेंगे


