नीमच

कालू लाल सेन का सड़क दुर्घटना में निधन, पंचतत्व में विलीन

नीमच -सांवरिया हेयर ड्रेसर नीमच के संचालक 45वर्षीय कालू लाल सेन का निधन 11 नवंबर को रात11 बजे हरवार पॉपलिया के समीप प्रतापगढ़ सड़क पर मोटर साइकिल कार दुर्घटना में हो गया था। प्रतापगढ़ के समीप ग्राम भुवासिया में अपने रिश्तेदार से मिलने के बाद वापस आ रहे थे।वे अपने घर जाने के लिए नीमच की ओर लौट रहे थे। तभी शाम 6 के लगभग कार क्रमांक RJ 36-4477 से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। मोटरसाइकिल पर पीछे उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रेखा बाई सेन भी बेठी थी। दुर्घटना में रेखा बाई के कुल्हे व रीड की हड्डी में चोट आई है। जिनको उपचार के लिए अहमदाबाद अस्पताल रेफर किया गया है। जिनकी भी हालत चिकित्सकों द्वारा गंभीर बताई गई है। तभी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे लोगों द्वारा घायलों को नीमच अस्पताल पहुंचाया गया था। जहां से दोनों घायलों को गंभीर अवस्था के कारण अहमदाबाद उपचार के लिए रेफर कर दिया गया था। लेकिन रास्ते में ही मंगलवाड़ चौराहे पर कालू सेन का निधन होने पर उन्हें वापस लाया गया।उनकी अंतिम यात्रा उनके पेतृक ग्राम बिसलवास सोनिगरा में उनके निवास से निकाली गई। मुक्तिधाम पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि उनके पुत्रों ने दी। वरिष्ठ किसान स्व. मथुरा लाल सेन के पुत्र स्वर्गीय कालू लालसेन,सुरेशलाल,
श्यामलाल,अशोक बाबूलाल के छोटे भाई एवं रोहित, चेतन के पिताजी थे ।जिनकी शवयात्रा
12नवम्बर2025 को सुबह 9:30 बजे गांव बिसलवास सोनिगरा से निकाली गई। मुक्तिधाम पर आयोजित शोक सभा में अखिल भारतीय जायसवाल सर्व वर्गीय महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह जायसवाल, भारत सिंह ठाकुर ,दिनेश सेन जयसिंहपुरा , जिला सेन समाज के प्रतिनिधि कैलाश सेन ,श्री अग्रवाल पंचायत भवन बारादरी के समीप गली के व्यापारी संघ के प्रतिनिधि हिम्मत जैन, रजक धोबी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष मनमोहन बारिया,आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि के साथ श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।स्व . कालू लाल सेन
धार्मिक एक सामाजिक सेवा कार्यों में अग्रणी हंसी मजाक व सरल व्यवहार के धनी थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}