सुवासरामंदसौर जिला

सुवासरा नगर परिषद में वंदे मातरम का 150वा देश भक्ति के रूप में मनाया गया

सुवासरा नगर परिषद में वंदे मातरम का 150वा देश भक्ति के रूप में मनाया गया

पंकज बैरागी

सुवासरा। नगर परिषद परिसर में सोमवार को भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई के अध्यक्षता में वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर सुवासरा नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सविता डॉ.बालाराम परिहार के नेतृत्व में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वहीं सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा की मातृशक्तियों ने भी भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें शत-शत नमन करते हुए वंदे मातरम का गायन किया गया।

वही भारत माता के जय जयकारों के साथ कार्यक्रम को विधि विधान तरीके से आगे बढ़ाया वहीं कई वक्ताओं ने अपने-अपने उद्बोधन भी दिए जिसमें भाजपा के मंडल अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई तरनोद ने कहा कि निश्चित तौर पर हमें समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करना चाहिए वही सबको एकजुट होकर भाजपा पार्टी को भी मजबूत बनाने के लिए सबको एक जूट के साथ समय-समय पर आगे आना चाहिए वहीं भाजपा के और भी कई कार्यकर्ताओं ने अपने महत्वपूर्ण सहभागिता रखी जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के पूर्व सदस्य रामगोपाल काला, राज्य सभासंसद प्रतिनिधि दिलीप कुमावत,भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष अभय जैन,उपाध्यक्षश्यामसिंह देवड़ा देवरिया विजय भाजपा के मंडल महामंत्री गोविंद मेहर भाजपा के नगर अध्यक्ष दिनेश गुप्ता भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष सुनील मादलीय भाजपा के युवा नेता राकेश गहलोत सभापति रिंकू सोनी सभापति प्रतिनिधि प्रकाश नानू जायसवाल सभापति निशा महेश धनोतिया पार्षद वीरेंद्र जैन पूर्व पार्षद मदनलाल सोनीऔर भी भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद थे वहीं सुवासरा नगर परिषद मैं स्टाफ भी मौजूद रहा वहीं अंत में आभार सुवासरा नगर परिषद की नपा उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सुनील मादलिया ने किया

कार्यक्रम की विशेष झलकियां इस प्रकार रही 

नगर परिषद के सीएमओ साहब कार्यक्रम से नजारत रहे वही सुवासरा नगर परिषद इंजीनियर भी कार्यक्रम में उपस्थित नहीं रहे वहीं 30 से 35 साल से जेम लेखपाल गोपाल माली ऐसे ओर भी कई कर्मचारी जहां गृह क्षेत्र है वहां आकर परिषद में जमे हुए इस कार्यक्रम में विशेष रूप से रहे वहीं इनके ऊपर एक बड़े जनप्रतिनिधि का हाथ है जो 30-35 सालों से सुवासरा नगर परिषद पर जमे हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}