समाचार मध्यप्रदेश नीमच 11 नवंबर 2025 मंगलवार

////////////////////////////////////////////
सरदार श्री पटेल के व्यक्तित्व से प्रेरित प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर एवं सशक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है- श्री गुप्ता
किसान एवं व्यापारी सम्मलेन के साथ नीमच में यूनिटी मार्च पदयात्रा का हुआ समापन
नीमच 10 नवम्बर 2025, सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल के व्यक्तित्व से प्रभावित एवं प्रेरित होकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सशक्त एवं आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है। यह बात सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने नीमच के अम्बेडकर चौराहे पर यूनिटी मार्च पदयात्रा के समापन अवसर पर आयोजित किसान एवं व्यापारी सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर विधायक एवं पूर्व मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल एवं उनकी टीम, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री उमराव सिह गुर्जर एवं श्री मोहन सिह राणावत एवं अन्य जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
सांसद श्री गुप्ता ने कहा, कि इस यात्रा का उद्देश्य आत्मनिर्भर भारत बनाना है। उन्होने कहा, कि 2030 तक मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सभी खेतों में सिंचाई का पानी पहुंचेंगे। कृषि को सिंचाई सुविधाओं से जोड़ने का काम प्रधानमंत्री जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री कर रहे है। देश में आज सकारात्मक बदलाव एवं विकास नजर आ रहा है।
विधायक श्री परिहार ने कहा, कि गांधी सागर का पानी सिंचाई के लिए जिले के सभी खेतों में पहुचाने के लिये काम प्रारंभ हो गया है। गांधी सागर के पानी से सिंचाई कर किसान तीन- तीन फसल लेंगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। प्रारंभ में अतिथियों ने डॉ.भीमराव अम्बेडकर एवं पूर्व विधायक श्री खुमानसिह शिवाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर पदयात्रा समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इसके पहले नीमच सीटी रोड़ पर एक मेरिज गार्डन में आयोजित सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में अतिथियों ने भाग लिया। इस मौके पर अतिथियों ने आयोजित नशामुक्ति प्रदर्शनी का अवलोकन किया। अतिथियों ने सामाजिक कार्यकर्ता सम्मेलन में पीएम स्वनिधि योजना के 18 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये और 22 दिव्यांगजनों को मोटराईज्ड ट्राईसिकल व्हील चेयर, छड़ी, श्रवण यंत्र, बैशाखी व कृत्रिम अंग,, उपकरण भी वितरित किए।
कार्यक्रम का संचालन श्री अर्जुन सिसोदिया ने किया। श्री दारासिह यादव, श्री महेन्द्र भटनागर, श्री हेमन्त हरित, श्री आदित्य मालू, श्रीमती मीना जायसवाल एवं सुश्री ममता नागदा ने अतिथियों का स्वागत किया।
यह पदयात्रा धनेरिया कला से प्रारंभ होकर बघाना, नीमच केंट एवं नीमच सिटी होते हुए अम्बेडकर चौराहा पर आकर समापन हुआ। यात्रा के दौरान अतिथियों ने महापुरूषों की प्रतिमाओं और शहीद स्मारक पर माल्यार्पण भी किया। यात्रा के दौरान आमजनों में अपार उत्साह देखने को मिला।
================
नीमच सिटी में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर – 94 ने लिया स्वास्थ लाभ
नीमच 10 नवम्बर 2025, शासन के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय नीमच सिटी द्वारा रावणरुंडी वार्ड क्र.1 में सोमवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास, प्रतिशयाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, त्वक, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच उन्हें आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई शिविर में कुल 94 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया।
शिविर में डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.हर्षवर्धन शर्मा , श्री हरिश दास बैरागी ,श्री यतेंद्र राजावत, श्री प्रमोद रेडार द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी गई। शिविर में ग्राम के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आरती सेन, सहायिका श्रीमती चंदा सेन द्वारा आवश्यक सहयोग दिया गया।
नीमच 10 नवम्बर 2025, शासन के निर्देशानुसार आयुष विभाग द्वारा शासकीय आयुर्वेद औषधालय नीमच सिटी द्वारा रावणरुंडी वार्ड क्र.1 में सोमवार को निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात, संधिवात, चर्म रोग उदर रोग,विबंध, श्वास,कास, प्रतिशयाय, रक्त अल्पता, रक्तचाप,अर्श गैस अम्लपित साइटीका, त्वक, हदय प्रमेह,आदि बीमारियों की जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरित की गई। शिविर में बीपी, की निशुल्क जांच उन्हें आवश्यक परामर्श के साथ औषधियां उपलब्ध कराई गई शिविर में कुल 94 रोगियों ने स्वास्थ्य का लाभ लिया।
शिविर में डॉ.विवेक शर्मा, डॉ.हर्षवर्धन शर्मा , श्री हरिश दास बैरागी ,श्री यतेंद्र राजावत, श्री प्रमोद रेडार द्वारा शिविर में अपनी सेवाएं दी गई। शिविर में ग्राम के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती आरती सेन, सहायिका श्रीमती चंदा सेन द्वारा आवश्यक सहयोग दिया गया।
==================
ट्राइफेड की प्रदर्शनी आज
नीमच 10 नवम्बर 2025, जनजातीय गौरव दिवस 2025 धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में भारतीय जनजातीय सहकारी विपणन विकास महासंघ (Trifed) द्वारा 11 नवम्बर 2025 को प्रातः 11 बजे से जिला पंचायत, नीमच में जनजातीय उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में जिले के जनजातीय वर्ग के नागरिक जो हस्तशिल्प एवं घरेलू उत्पाद बनाते हैं वे भी समूह या व्यक्तिगत रूप से अपने उत्पाद प्रदर्शनी में प्रातः10 बजे जिला पंचायत, नीमच में उपस्थित होकर सम्मिलित कर सकते हैं।
==============
जनजातीय गौरव दिवस रथयात्रा का शुभारंभ आज
नीमच 10 नवम्बर 2025, जनजातीय गौरव दिवस 2025 धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 150 वीं जयंती के अवसर पर भारत सरकार एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में 11 से 15 नवंबर 2025 तक जिले के जनजातीय ग्रामों में भ्रमण हेतु रथयात्रा का आयोजन जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग, जिला नीमच द्वारा किया जा रहा है। रथयात्रा के माध्यम से जिले में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के जीवन चरित्र की झांकी प्रदर्शित की जायेगी।
11 नवंबर 2025 को जिले के जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रथयात्रा को झंडी दिखाकर शुभारंभ किया जाएगा। रथयात्रा जिले के प्रमुख जनजातीय ग्रामों को भ्रमण करने के पश्चात 15 नवंबर को जिला मुख्यालय पर पहुंचेगी, जहां पर जिला स्तरीय कार्यक्रम में समापन होगा।
==================
लौह पुरूष सरदार श्री पटेल युवाओं के आईकॉन है-श्री गुप्ता
प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है-श्री सखलेचा
यूनिटी मार्च के दौरान जाजू कालेज में महिला सम्मेलन सम्पन्न
भारत माता चौराहे पर युवा सम्मेलन आयोजित
नीमच 10 नवम्बर 2025, लौह पुरूष सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को सांसद श्री सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में धनेरिया कला से नीमच शहर तक वृहद यूनिटी मार्च पदयात्रा आयोजित की गई। एक भारत, आत्मनिर्भर भारत पदयात्रा के दौरान शासकीय जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल की उपस्थिति में महिला सम्मेलन तथा भारतमाता चौराहे पर युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, युवा एवं बडी संख्या में मातृशक्ति तथा आमजन उपस्थित थे।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा, कि केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार महिलाओं एवं युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा,कि लौह पुरूष श्री पटेल युवाओं के आईकॉन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल को अपना आर्दश मानकर कार्य कर रहे है। देश में एक लाख स्व सहायता समूहों से अनेको महिलाएं जुड़ी है, लखपति दीदी, बैंक सखी, ड्रोन दीदी बनकर, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही है।
जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा,कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की अखण्डता एवं एकता के लिए जो कार्य किया है, वह हमेशा याद रहेगा। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना, जैसी कल्याणकारी योजनाएं मॉ, बहनों का सम्मान बढ़ा रही है।
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका है, युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आर्दशों पर चलकर आगे बढ़ना है। उन्होने कहा, कि सरकार ने नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया है। साथ ही नगरीय निकायों और पंचायतों के निर्वाचन में महिलाओं को आरक्षण देकर सत्ता में उन्हें भागीदार बनाया है। मातृशक्ति आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा एवं श्रीमती वंदना खण्डेलवाल ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सरदार श्री पटेल के अखण्ड भारत निर्माण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा एवं भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य मालू, श्री राकेश जैन एवं श्री हेमन्त हरित ने किया।
इस अवसर पर श्री मोहनसिह राणावत, श्री नरेन्द्र मालवीय, श्री निलेश पाटीदार एवं जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, महिला जनप्रतिनिधि, त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं युवाशक्ति, उपस्थित थी।
=================
डी.एम.द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर जिलों में
सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश, फोटो, वीडियों लाईक शेयर, फारवर्ड करने पर प्रतिबंध- आदेश जारी
नीमच 10 नवम्बर 2025, जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा नीमच जिले में आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। इसके तहत कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप (X) एक्स, इंस्ट्राग्राम हाईक एसएमएस टेलीग्राम एंव अन्य सोशल मीडिया साईड आदि का दुरुपयोग कर धार्मिक, सामाजिक जातिगत भावनाओं एवं विद्वेष को भड़काने के लिए किसी भी प्रकार के संदेशों का प्रसारण नहीं करेंगा।
कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म में किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक एवं उन्माद फैलाने वाले संदेश, फोटो, विडियो ऑडियो इत्यादि जिससे धार्मिक, सामाजिक, जातिगत आदि भावनाएं भड़क सकती है या साम्प्रदायिक विद्वेश पैदा हो सकता है, उसे प्रसारित नहीं करेगा। सोशल मीडिया के किसी भी पोस्ट जिसमें धार्मिक साम्प्रदायिक एवं जातिगत भावनाएं भड़कती हो, को कमेन्ट लाईक, शेयर या फॉरवर्ड नहीं करें तथा ग्रुप एडमिन की यह व्यक्तिगत जिम्मेदारी होगी, कि वह ग्रुप में इस प्रकार के संदेशों को रोके।
कोई भी व्यक्ति सामुदायिक, धार्मिक, जातिगत विद्वेष फैलाने या लोगो अथवा समुदायिक के बीच घृणा, वैमनस्यता पैदा करने या दुष्प्रेरित करने या उकसाने या हिंसा फैलाने का प्रयास उपरोक्त माध्यमों से नहीं करेगा और न ही इसके लिए किसी को प्रेरित करेंगा। किसी भी व्यक्ति या समुदाय द्वारा सोशल मीडिया साईड पर कोई पोस्ट, संदेश प्रसारित किया जाता है, तो उसकी पुष्टि उपरांत ही आगे शेयर और फॉरवर्ड किया जा सकेगा।
नीमच जिले की सीमा में किसी भी साईबर कैफे के स्वामी, संचालक द्वारा किसी भी अंजान व्यक्ति जिसका परिचय किसी विश्वसनीय प्रमाण पत्र जैसे परिचय पत्र, मतदाता पहचान पत्र, राशन कार्ड, ड्राइविंग लायसेंस, पासपोर्ट फोटो युक्त पैनकार्ड या ऐसे अन्य ही साक्ष्य से प्रमाणित न हो, को साइबर कैफे का उपयोग न करने दिया जावे। साईबर कैफे के स्वामी/संचालक द्वारा समस्त आगन्तुकों/प्रयोगकर्ताओं का रजिस्टर रखा जाना आवश्यक है, जिससे उनका हस्तलिखित नाम, पता,दूरभाष नंबर तथा परिचय का प्रमाण पत्र अंकित हो इसके बिना साईबर कैफे का प्रयोग वर्जित होगा। साईबर कैफे में बिना वेब कैमरा लगाये, जिसमें आगन्तुकों / प्रयोगकर्ताओं की फोटो खीची जा सके तथा उसका अभिलेख सुरक्षित रखा जावे।
विभिन्न मोबाईल कंपनियों, विक्रेताओं द्वारा बिना आवश्यक दस्तावेजों के सिम वितरित करने पर प्रतिबंध रहेगा। कोई भी मकान मालिक एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक, प्रबंधक अपने मकान या संस्थान को उस समय तक किराए पर नहीं देंगे, जबतक कि किरायेदार का पूर्ण विवरण संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को प्रस्तुत नहीं कर देते।
आगामी त्यौहारों एवं विभिन्न आयोजनों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों पर नियंत्रण के लिए सर्वोच्च न्यायालय के नियमों का पालन किया जाना आवश्यक होगा। आगामी त्यौहारों एवं धार्मिक आयोजनों के दौरान कोई भी व्यक्ति आग्नेय शस्त्रों (फायर आर्म्स) घातक अस्त्र शस्त्र जैसे बन्दूक, पिस्तोला, रिवाल्वर, बल्लम,खंजर शमसीर या अन्य किसी भी प्रकार के घातक हथियार जिसमें जन साधारण को चोट पहुंच सकती है या जिसके प्रयोग से लोकहित को खतरा हो, सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं कर सकेगा, चाहे वह व्यक्ति लायसेंसधारी ही क्यों न हो।
आगामी यौहारों के दौरान धार्मिक आयोजनों, जुलुस, रैली आदि की अनुमति संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी से ओना अनिवार्य होगा। उक्त आदेश 6 नवम्बर 2025 से 4 जनवरी 2026 एक प्रभावशील रहेगा तथा उका प्रभावशील अवधि में इस आदेश का उल्लंघन धारा-223 भारतीय न्याय संहिता अंतर्गत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आवेगा।
=============
लौह पुरूष सरकार श्री पटेल युवाओं के आईकॉन है-श्री गुप्ता
प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है-श्री सखलेचा
यूनिटी मार्च के दौरान जाजू कालेज में महिला सम्मेलन सम्पन्न
भारत माता चौराहे पर युवा सम्मेलन आयोजित
नीमच 10 नवम्बर 2025, लौह पुरूष सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सोमवार को सांसद श्री सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में धनेरिया काल से नीमच शहर तक वृहद यूनिटी मार्च पदयात्रा आयोजित की गई। एक भारत, आत्मनिर्भर भारत पदयात्रा के दौरान शासकीय जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदाबाई धनगर, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा एवं जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल की उपस्थिति में महिला सम्मेलन तथा भारतमाता चौराहे पर युवा सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, पार्षदगण, त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, युवा एवं बडी संख्या में मातृशक्ति तथा आमजन उपस्थित थे।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने अपने उदबोधन में कहा, कि केंद्र एवं प्रदेश की डबल इंजन की सरकार महिलाओं एवं युवाओं के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होने कहा,कि लौह पुरूष श्री पटेल युवाओं के आईकॉन है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल को अपना आर्दश मान कर कार्य कर रहे है। देश में एक लाख स्व सहायता समूहों से अनेको महिलाएं जुड़ी है, लखपति दीदी, बैंक सखी, ड्रोन दीदी बनकर, आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही है।
जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा,कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की अखण्डता एवं एकता के लिए जो कार्य किया है, वह हमेशा याद रहेगा। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने विशेष ध्यान दिया है। लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना, जैसी कल्याणकारी योजनाएं मॉ, बहनों का सम्मान बढ़ा रही है।
विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने में युवा शक्ति की अहम भूमिका है, युवाओं को स्वामी विवेकानंद जी के आर्दशों पर चलकर आगे बढ़ना है। उन्होने कहा, कि सरकार ने नौकरियों में महिलाओं को आरक्षण का लाभ दिया है। साथ ही नगरीय निकायों और पंचायतों के निर्वाचन में महिलाओं को आरक्षण देकर सत्ता में उन्हें भागीदार बनाया है। मातृशक्ति आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। कार्यक्रम को नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा एवं श्रीमती वंदना खण्डेलवाल ने भी सम्बोधित किया।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सरदार श्री पटेल के अखण्ड भारत निर्माण पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा एवं भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य मालू, श्री राकेश जैन एवं श्री हेमन्त हरित ने किया।
इस अवसर पर श्री मोहनसिह राणावत, श्री नरेन्द्र मालवीय, श्री निलेश पाटीदार एवं जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, महिला जनप्रतिनिधि, त्रिस्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं युवाशक्ति, उपस्थित थी।
======================
प्रधानमंत्री जी, सरदार श्री पटेल के आदर्शो पर चलकर आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है- श्री गुप्ता
ग्राम धनेरिया कला से एक भारत, आत्मनिर्भर भारत, ”यूनिटी मार्च” पदयात्रा का हुआ शुभारंभ
नीमच 10 नवम्बर 2025, देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी लोहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो पर चलकर, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। यह बात नीमच, जावद, मंदसौर क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्ता ने सोमवार को सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर ग्राम धनेरिया कलां से आयोजित एक भारत, आत्मनिर्भर भारत ”यूनिटी मार्च” पदयात्रा के शुभारंभ समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही।
इस मौके पर विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, श्री दिलीप सिह परिहार, नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती शारदा बाई धनगर, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री उमराव सिह गुर्जर, पूर्व न.पा.अध्यक्ष श्री राकेश जैन, न.पा.के पूर्व उपाध्यक्ष श्री महेन्द्र भटनागर, श्री हेमन्त हरित, श्री मोहन सिह राजावत, श्री विश्वास सहित अन्य जनप्रतिनिधि, पार्षदगण, त्रि-स्तरीय पंचायतों के पदाधिकारी, जि.प.सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम श्री संजीव साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम को विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, श्रीमती वंदना खण्डेलवाल ने भी सम्बोधित किया। जि.प.सीईओ श्री वैष्णव ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की।
प्रारंभ में अतिथियों ने मॉं सरवस्ती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदपश्चात श्री धनसिह केथवास, श्री दीपक नागदा, सरपंच श्री राजेश अजमेरा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन श्री आदित्य मालू ने किया। अत: में विधायक श्री दिलीप सिह परिहार ने उपस्थित जन समुदाय को एकता की शपथ एवं स्वदेशी अपनाने की सामुहिक शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम स्थल धनेरिया कला से सांसद श्री सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में विशाल यूनिटी मार्च पदयात्रा प्रारंभ हुई, जो धनेरियाकला से प्रारंभ होकर बघाना रेल्वे स्टेशन, श्री वीर सावरकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण पश्चात श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय पहुंची। इस पदयात्रा में सांसद, विधायक, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, पंचायतों के पदाधिकारी, एन.सी.सी., एन.एस.एस., स्काउट के विद्यार्थियों, जन अभियान परिषद की समिति के सदस्यगणों, स्वयं सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों, महिलाओं, अधिकारी, कर्मचारियों आदि सभी वर्गो के लोगो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। दस किलोमीटर लम्बी इस पदयात्रा के दौरान श्री सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच में मातृशक्ति सम्मेलन एवं भारत माता चौराहे नीमच पर युवा सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए। पदयात्रा के दौरान, सुन्दरम गार्डन में सामाजिक समरसता सम्मेलन एवं अम्बेडकर चौराहा नीमच पर किसान एवं व्यापारी सम्मेलन के साथ ही पद यात्रा का समापन हुआ।
===============
श्री सरदार पटेल की प्रतिमा पर सांसद, विधायक एवं कलेक्टर ने किया माल्यार्पण
नीमच 10 नवम्बर 2025, श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सी.आर.पी.गेट नीमच पर लौह पुरूष सरदार श्री वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में सांसद श्री सुधीर गुप्ता, पूर्व मंत्री एवं जावद क्षेत्र के विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, नीमच क्षेत्र के विधायक श्री दिलीप सिह परिहार एवं कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने देश की अखण्डता एवं एकता में लोह पुरूष सरदार श्री वल्लभ भाई पटेल के योगदान का स्मरण करते हुए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एसडीएम श्री संजीव साहू, जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना खण्डेलवाल, सांसद प्रतिनिधि श्री सत्यनारायण गोयल, श्री नीलेश पाटीदार, श्री संतोष चौपड़ा, पार्षदगण, जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
=============
कर्नाटक के राज्यपाल श्री गेहलोत आज हर्खियाखाल आएंगे
नीमच 10 नवम्बर 2025, कर्नाटक के महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गेहलोत, मंदसौर से सड़क मार्ग से प्रस्थान कर 11 नवम्बर को दोपहर 12.30 बजे हर्खियाखाल बालाजी मंदिर पहुंचकर, दर्शन करेंगे। आप हर्खियाखाल बालाजी मंदिर से दोपहर 1.25 बजे ग्राम हनुमंत्या व्यास पहुंचकर श्री जितेन्द्र ओमप्रकाश यादव के निवास पर भेटकर, दोपहर 2.30 बजे हनुमंत्या व्यास से होरी हनुमान मंदिर शोली प्रतापगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
===========
जनजातीय गौरव पखवाड़ा के अंतर्गत जागरूकता रथ को मंत्री सुश्री भूरिया ने दिखाई हरी झंडी
नीमच 10 नवम्बर 2025, धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के समापन वर्ष के उपलक्ष्य में भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय एवं मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार 01 नवम्बर से 15 नवम्बर 2025 तक ‘‘जनजातीय गौरव पखवाड़ा’’ के अंतर्गत जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में रविवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया ने जनजातीय गौरव पखवाड़ा के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह जागरूकता रथ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए प्रदेश की गौरवशाली जनजातीय सांस्कृतिक धरोहर एवं जनजातीय महानायकों भगवान बिरसा मुण्डा, टंट्या मामा, शंकरशाह-रघुनाथ शाह, रानी दुर्गावती, शहीद भीमा नायक, माता शबरी आदि के जीवन चरित्र से नागरिकों को अवगत कराएगा तथा समाज में जनजातीय गौरव और प्रेरणा की भावना का प्रसार करेगा।
इस दौरान कलेक्टर सुश्री नेहा मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र सिंह चौहान,कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री आरएस बघेल, अन्य जनप्रतिनिधि,अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
==========



