मंदसौरमंदसौर जिला

मदंसौर कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोर को किया गिरफ्तार कब्जे से 03 मोटर सायकल की जप्त

मदंसौर कोतवाली पुलिस ने मोटर सायकल चोर को किया गिरफ्तार कब्जे से 03 मोटर सायकल की जप्त

मदंसौर – पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री विनोद मीना द्वारा इस आशय के निर्देश इकाई के समस्त थाना प्रभारी को दिए गए है संपत्ती संबंधी व वाहन चोरी पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जावें ।इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री टीएस बघेल के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र भास्कर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली पुष्पेन्द्र सिंह राठौड की टीम द्वारा 01 वाहन चोरी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 03 चोरी के वाहन जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

फरियादी पीरुसिंह पिता कमल सिंह चन्द्रावत निवासी पिपलिया रायसिंह ने थाना कोतवाली पर रिपोर्ट दर्ज करवाई की दिनांक 08.10.2025 मेरी मां मोहन कुंवर भर्ती होने से में शासकीय अस्पताल आया था अस्पताल के गेट के पास शाम मेने मेरी हिरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल लाल रंग की जिसका रजि.क्रमांक MP14NF4408 खडी कि थी, वापस आकर देखा तो मेरी मोटर सायकल वहां पर नही थी, आसपास तलाश करने के बाद नही मिलने पर थाना कोतवाली पर घटना पर से अपराध क्र 599/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीब्द्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया ।

दिनांक 09.11.25 को मुखबीर सूचना पर से आरोपी रितेश पिता रतनलाल राजपुरोहीत उम्र 42 साल निवासी भाटपचलाना जिला उज्जैन हाल मुकाम श्रषियानन्द कुटिय 500 क्वार्टर मदंसौर को प्रतापगढ रोड गौशाला से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त मोटर सायकल जो उसके द्वारा सरकारी अस्पताल से चुराई थी चोरी करना स्वीकार्य किया, तथा एक वाहन प्लेजर स्कुटी क्रमांक MP 43 MG 9177 तथा एक स्कुटी सफेद रंग बिना नंबर की जावरा से चोरी करना बताया । जो की आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।

पुलिस टीम:– उक्त कार्यवाही में निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ थाना प्रभारी कोतवाली, उनि संदीप मोर्य, सउनि जाम सिंह तोमर, प्रआर दिनेश धाकड, आर नरेन्द्र सिंह, आर हरिश राठौर, आर भानुप्रताप सिंह, आर हरिओम, आर राहुल शुक्ला, आर राकेश मईडा, सायब सेल से प्रआर मुजफ्फरउद्दीन, थाना मल्हारगढ से आर भारत सिंह बोराना, आर शिवलाल की महत्वपुर्ण भुमिका रही ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}