पैसिफिक कॉलेज गोरखपुर में फ्रेशर पार्टी नवप्रवेशी छात्रों का हुआ शानदार स्वागत

पैसिफिक कॉलेज गोरखपुर में फ्रेशर पार्टी नवप्रवेशी छात्रों का हुआ शानदार स्वागत
गोरखपुर पैसिफिक कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड फार्मेसी, रायपुर निकट पीपीगंज में आज जीएनएम, एएनएम और फार्मेसी प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं के स्वागत में एक भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। रंग-बिरंगी सजावट, चमकदार रोशनी और उत्साहपूर्ण माहौल ने पूरे परिसर को उत्सव का रंग दे दिया।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। वरिष्ठ छात्रों ने नृत्य, संगीत, रैंप वॉक, हास्य संवाद, समूह नृत्य और लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इन प्रदर्शनों ने सीनियर्स और जूनियर्स के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल बनाया, जो कॉलेज की जीवंत संस्कृति का प्रतीक बना।मुख्य अतिथि डॉ. उमेश नारायण गुप्ता और उनकी पत्नी मिसेज गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, “नर्सिंग और फार्मेसी क्षेत्र स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। नर्स व फार्मासिस्ट डॉक्टरों के सहयोग से चिकित्सा सेवाओं को मजबूत बनाते हैं।” उन्होंने परिश्रम, समर्पण और सेवा भाव की प्रेरणा दी तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।कॉलेज प्रबंधक डॉ. सैयद हबीबुल्लाह ने स्वागत भाषण में कहा कि संस्थान गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, नैतिकता और सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। उन्होंने नए छात्रों को अनुशासन, अध्ययन पद्धति और प्रोफेशनल मूल्यों से परिचित कराया। उप निदेशक सैयद इरफान हाशमी ने स्वास्थ्य सेवा के अग्रदूत बनने का संदेश दिया, जबकि सह उप-निदेशक सैयद फरहान हाशमी ने नवीन तकनीकों और मानवीय सेवा अपनाने पर जोर दिया।कार्यक्रम में प्रधानाचार्य क्रिस्टी चिराग, डॉ. सुशील, उप प्रधानाचार्य विशाल, ओरीलाल, अशोक, प्रीति, पैट्रिक, अभिलाषा, गोल्डी, सोनिका, गुलगज, अमरेंद्र, प्रिया, अनु, श्वेता, रिंकी और अरशद सहित सभी शिक्षण व गैर-शिक्षण स्टाफ उपस्थित रहे। कॉलेज प्रबंधन ने नए छात्रों को सम्मानित किया और “मिस्टर फ्रेशर” व “मिस फ्रेशर” का चयन कर उत्साह दोगुना कर दिया।



