नीमचमंदसौरमध्यप्रदेश
समाजसेवी अभिमान्य पत्रकार महासंघ प्रदेश स्तरीय बैठक व दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम संपन्न
नीमच

मंदसौर
समाजसेवी अभिमान्य पत्रकार महासंघ प्रदेश स्तरीय बैठक व दीपावली मिलन समारोह का कार्यक्रम खिड़की माता मंदिर परिसर पर रखा गया जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम माताजी की पूजन कर आरती के पश्चात मुख्य अतिथियों का स्वागत सम्मान पुष्प मालाओं से किया व सभी अतिथियों ने अपने-अपने विचार स्वरूप रखें एवं प्रदेश संगठन के विस्तार हेतु जिला अध्यक्ष की नियुक्ति की गई ,नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बापुलाल डांगी को मनोनीत किया कार्यक्रम के पश्चात सभी का सब भोज हुआ कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकार….

प्रदेश उपाध्यक्ष निखिल चरेड़,
संभाग अध्यक्ष नंदकिशोर सूर्यवंशी,भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रवाल, ओकर सिँह, चेतन सिँह राजपूत, पुष्कर दहिया, गुलाब गोयल, देवेंद्र शर्मा,
,संभाग उपाध्यक्ष राकेश प्रजापत जिला अध्यक्ष, बापूलाल डांगी सरपंच प्रतिनिधी, राजकुमार धनगर, बंसीदास बैरागी, शाही हटीला कुंदन सूर्यवंशी गोविंद चरेड ईश्वर सूर्यवंशी, मुकेश आर्य, राहुल पोरवाल, रियाज अहमद, तारु सिँह, किशोर मलेया, शानू भाई मंगलदेव राठौर , रवि सूर्यवंशी,मुकेश शर्मा झिरकन, मुकेश धनगर,श्याम अटेला, नरेंद्र सूर्यवंशी,बलजीत सिँह, यश बैरागी मनोज
दशलानिया,प्रकाश कुमावत, भारत चौहान, मुकेश प्रजापत, मुकेश बैरागी, मुकेश भाना, प्रकाश शर्मा, नरेंद्र भुज, भूपेंद्र कुमावत, देवेंद्र शर्मा, बाबूलाल चौधरी, मकसूदभाई प्रतापगढ़, मुकेश बड़गोत, गोलू पठान श्याम
सिंह पवार, शिवनारायण वृत्तियां, मोहन सिंह दांगी, जितेंद्र डांगी, प्रकाश वृत्तियां, श्याम सिंह,संदीप चरेड़ कमलेश पंवार, कमलेश चरेड,दिनबंधु सोलंकी,आदि वरिष्ठ पत्रकार साथी उपस्थित रहे



