
नीमच / जावद -मध्य प्रदेश युवक कांग्रेस चुनाव में नव निर्वाचित जावद विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष श्रवण सेन झांतला एव सिंगोली ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष ओमप्रकाश बलाई का सिंगोली स्थित डाक बंगले पर किसान नेता राजकुमार अहीर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया । इस अवसर पुर्व जिला महामंत्री एवं सिंगोली ब्लॉक के पूर्व अध्यक्ष बनवारी जोशी, संजय मेहता, सत्तार भाई पार्षद ,बाबूलाल धाकड़ खेड़ा मांदलचा, रमेश धाकड़ खेड़ा मांदलचा, शांतिलाल धाकड़ कछाला , अशोक कुमार धाकड़ खेड़ा मांदलचा,युवा नेता अंकित सेन, जाकिर भाई सिंगोली , धनराज बलाई,बबलू कुमार,मोहन जी कबरिया, कमल किशोर नायक आदि कांग्रेस कार्यकर्ता गण उपस्थित हुए ।



