
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले “हुतात्मा दिवस” के उपलक्ष में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन
ताल ब्यूरो चीफ शिवशक्ति शर्मा
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला जावरा, के ताल प्रखंड के द्वारा हुतात्मा दिवस के उपलक्ष में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन कर ब्लड डोनेट किया गया। कार्यक्रम में प्रांत, विभाग, जिला, प्रखंड और ग्राम समिति के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। रतलाम विभाग संगठन मंत्री अर्जुन जी गेहलोद द्वरा रिकॉर्ड 30 वी बार रक्त दान कर सभी कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। रक्तदान शिविर का आयोजन जावरा जिले के ताल प्रखंड, खारवा खंड में सिविल अस्पताल में किया गया। रक्तदान शिविर में मानव सेवा समिति रतलाम एवं आर्डी गार्डी सेवा समिति उज्जैन का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रांत से प्रांत को गोरक्षा प्रमुख भेरुलाल जी माली, विभाग सहसंयोजक राधेश्याम जी आंजना, जिला अध्यक्ष मधुसूदन जी पाटीदार, जिला मंत्री तूफान सिंह जी यादव, जिला संयोजक आशीष जी पोरवाल, जिला सह संयोजक संदीप जी ताल प्रखंड अध्यक्ष नारायण सिंह जी, प्रखंड उपाध्यक्ष सज्जन सिंह जी, प्रखंड मंत्री अनिल जी माली, प्रखंड सहसंयोजक किशन जी माली एवं प्रखंड खंड के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।



