मंदसौर जिलासीतामऊ
लदुना में वक्फ बोर्ड द्वारा प्रशासनिक सहयोग से वक्फ दरगाह मुसाफिर वाली भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया

लदुना में वक्फ बोर्ड द्वारा प्रशासनिक सहयोग से वक्फ दरगाह मुसाफिर वाली भूमि पर अवैध अतिक्रमण हटाया गया
लदुना। सीतामऊ सड़क मार्ग के समीप मुसाफिर वली दरगाह की वक्फ बोर्ड की भूमि पर से अवैध कब्जा हटाया गया मध्यप्रदेश जिला वक्फ बोर्ड कमेटी द्वारा सीतामऊ लदुना में वक्फ बोर्ड प्रशासनिक सहयोग से वक्फ दरगाह मुसाफिर वाली वाके लदुना की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया। उक्त भूमि सर्वे क्रमांक 823, 824, 825 और 827 वक्फ दरगाह मुसाफिर वाली के अधिपत्य की है। जानकारी के अनुसार इस भूमि पर 6 व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से मकान निर्माण कर कब्जा कर लिया गया था, जो कि वक्फ अधिनियम के तहत गैरकानूनी और विधि-विरुद्ध था। वक्फ कमेटी ने संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में कार्रवाई करते हुए उक्त भूमि को मुक्त करवाया गया और इसे पुन वक्फ दरगाह के नियंत्रण में सौंपा गया।


